Prime Minister Narendra Modi addressed two massive rallies in Aligarh and Moradabad in Uttar Pradesh today.
Enlisting the key achievements of his government since 2014, PM Modi said, “Since 2014, our government made ‘Sabka Sath, Sabka Vikas’ its guiding mantra to work equally for every Indian. While we constructed millions of toilets and increased the sanitation coverage in the nation from 38% in 2014 to 98% in 2019, we also curbed high inflation and made annual income upto ₹5 lakh tax-free. While we opened bank accounts for nearly every Indian household, we also increased the MSP of farmers’ produce to one and half times their cost. So, in effect, we have devoted our five years to improve the life of every Indian without discriminating on the basis of caste, religion or economic status.”
Lashing out at the Opposition parties such as Congress, BSP and SP for their decades of neglect and apathy towards the people of Uttar Pradesh, Prime Minister Modi said, “We all remember how the leaders who based their politics on the name of Dr. Ambedkar decieved his values and allied themselves with divisive politics of caste and dynasty. The people also clearly remember the time when Western UP was burning and people were forced to flee their homes and businesses. That is why the people of Uttar Pradesh stood strongly in support of the BJP in the 2014 Lok Sabha elections and said that UP wants development and not caste politics.
The same was reiterated in 2017 when the people elected a BJP government with an overwhelming majority saying they want progress and not politics of caste and appeasement. I am certain the people will again stand with us in the ongoing Lok Sabha elections and strengthen our resolve to develop Uttar Pradesh rapidly and bring back its days of glory.”
Questioning the ‘Maha-Milawat’ leaders in Uttar Pradesh, SP, BSP and Congress about their vision for the future of India, PM Modi said, “I want to ask their leaders if they have a vision to develop India in the future. Do they plan to keep on playing their divisive politics of caste and votebank appeasement in the future too? If so, they must know that the people of Uttar Pradesh no longer trust such parties or their leaders. They want a government that works for them, that puts the ‘country-first’ instead of ‘family-first.’ That is why, the Congress and SP leaders have resorted to name-calling and call me a ‘Chowkidar of Shauchalaya’ (Keeper of toilets). But let me tell them, I am proud to have played a part in ensuring dignity and respect to millions of my sisters and daughters by building toilets for them. Such comments only show the narrow mentality of these parties and their blind hatred for Modi.
Despite being sworn enemies of each other for decades, SP-BSP have now joined hands in an opportunist alliance with the sole purpose to defeat Modi. Modi has become an existential threat to parties like SP-BSP and so they are leaving no stone unturned to defeat me. However, I have full faith in the people of my country and that they will never support such parties who have no agenda but to enrich themselves, not the people.”
आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है, तो इसका फायदा सबको हुआ है: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं, तो इसका फायदा भी सबको हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी हर परिवार को मिला है, चाहे वो किसी भी जाति का हो: PM @narendramodi
हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे।
बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है: PM @narendramodi
बाबा साहेब के साथ जो किया गया, वो हमें कभी भूलना नहीं चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
एक महान अर्थशास्त्री, एक महान नीति-निर्माता, एक महान लेखक, एक महान कानून-विद।
जिन सामाजिक परिस्थितियों में बाबा साहेब ने इतनी ऊँचाई हासिल की, वो असाधारण थी, अभूतपूर्व थी: PM @narendramodi in Aligarh, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बदलनी थी राजनीति, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार औऱ रिश्तेदार: PM @narendramodi
अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है: PM @narendramodi
कैसे बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, कैसे लोगों को अपना घर, अपना कारोबार छोड़ना पड़ा, ये देश ने देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जब पश्चिमी यूपी जल रहा था, मासूम लोग मारे जा रहे थे, तब उसके पीड़ितों की आवाज को अनसुना करने वाला कौन था: PM @narendramodi
उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं विकास चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए: PM @narendramodi
बीजेपी और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले 5 वर्ष में विकास की नई आस।
मोदी का मिशन है, आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना: PM @narendramodi
पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है: PM @narendramodi in Moradabad, Uttar Pradesh
भारत के पास दशक भर से सैटेलाइट को मारने वाली तकनीक थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस की सरकार से वैज्ञानिक इजाजत मांगते रहे, लेकिन वो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कांपती रही: PM @narendramodi
जब इस चौकीदार से वैज्ञानिकों ने पूछा तो इस चौकीदार की सरकार ने सैटेलाइट उड़ाने वाली मिसाइल के परीक्षण को तुरंत हरी झंडी दे दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
अंतरिक्ष में भारत का शानदार प्रदर्शन आज चर्चा का विषय बना हुआ है: PM @narendramodi
आप बताइए क्या देश को ताकतवर बनाने की सोच सपा-बसपा ने सामने रखी है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
क्या सपा-बसपा ने देश को दमदार बनाने का कोई फॉर्मूला सामने रखा है?
क्या कांग्रेस और उसके दूसरे महामिलावटी साथियों ने कोई सोच रखी है: PM @narendramodi
इन्होंने तो ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है, जिनको वंदे मातरम् से भी परहेज़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जो वंदे मातरम् का सम्मान नहीं कर सकता वो मां भारती का सम्मान क्या करेगा?
इनकी सोच सिर्फ एक ही है- मोदी को गाली दो, जोर-जोर से गाली दो, जितनी गालियां दे सकते हैं उतनी दो: PM @narendramodi
कांग्रेस वाले मुझे शौचालय का चौकीदार बता रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सपा के एक नेता ने कहा कि मोदी कि बात शौचालय से शुरु होती है और शौचालय पर खत्म होती है: PM @narendramodi
अरे बबुआ, शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है, ये आप नहीं समझ पाओगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आप के पास आज विदेशी टाइलों-विदेशी टोंटियों वाला टॉयलेट है।
लेकिन उन करोड़ों बहन बेटियों से पूछो जिनको आपने अंधेरे का इंतज़ार करने के लिए मजबूर कर रखा था: PM @narendramodi
ये चौकीदार करोड़ों बहनों की गरिमा का चौकीदार बन पाया, तो ये मेरे लिए सम्मान की बात है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
हां, मुझे दुःख इस बात का है जिन सफाई कर्मचारियों का समाजवादी पार्टी अपमान कर रही है, उसे लेकर बहन जी भी चुप हैं: PM @narendramodi
सपा-बसपा-कांग्रेस की महामिलावट की यही मानसिकता है कि यूपी में बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पश्चिमी यूपी में गुंडों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था।
योगी जी, की सरकार ने इस गुंडागर्दी पर प्रहार किया है: PM @narendramodi
इन लोगों की यही मानसिकता है कि हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक जैसे अत्याचार को सहने के लिए मजबूर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
मैं उन्हें फिर विश्वास दिलाता हूं कि 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार बनने के बाद तीन तलाक पर बना कठोर कानून संसद में फिर से लाया जाएगा: PM @narendramodi
कई बार लोग पूछते हैं कि मैं उनको गठबंधन के बजाय महामिलावट क्यों कहता हूं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
अब देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं।
ये किसने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे: PM @narendramodi
बबुआ ने बुआ के सम्मान में ये बातें कही थीं या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आज बूआ का विशाल हृदय देखिए, आज बबुआ का इतना सम्मान कर रही हैं: PM @narendramodi
बहन जी आज उस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने में गर्व महसूस कर रही हैं जो बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया कहता है और खुद यूनिवर्सिटी के नाम पर ज़मीन कब्ज़ाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बहन जी, उन उजड़ी दलित बस्तियों में, ज़मीन से जुड़े इन साहब के लिए किस मुंह से वोट मांगोगी: PM @narendramodi
इतना ही नहीं, ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी इनके लिए वोट मांग रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
वहीं बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं: PM @narendramodi
राजनीति क्या-क्या न कराए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है: PM @narendramodi in Moradabad, Uttar Pradesh https://t.co/WjIMYgvK45
असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
लेकिन जनता इनको माफ नहीं करेगी।
हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी औऱ एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी: PM @narendramodi
यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है।
इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है: PM
यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है।
इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है: PM