Leading the BJP charge, Prime Minister Narendra Modi addressed three mega election rallies in Maharashtra’s Akola, Jalna and Panvel today. Addressing the gathering, PM Modi accused the opposition parties of politicising the issue of Article 370 and charged them with "speaking on the same lines as that of the neighbouring country".
Hitting out at the opposition parties, Prime Minister Modi asserted, “For political gains, some are openly saying that Article 370 has nothing to do in Maharashtra Assembly Polls, that J&K has nothing to do with Maharashtra. I want to tell such people that J&K and its people are also sons of Maa Bharti only.”
“It is due to Savarkar’s values that we put nationalism as basis for nation building. These people insulted Ambedkar and blocked efforts to accord him Bharat Ratna for decades,” PM Modi said.
"At one time, there were regular incidents of terrorism and hatred in Maharashtra. The culprits got away, and settled in different countries. India wants to ask the people who were in power then, how did all of this happen? How did they escape," he said, slamming the opposition.
Hailing the CM Devendra Fadnavis, the Prime Minister said that Maharashtra has been witnessing development under his leadership. "Before Fadnavis, you have seen a government who have had only one aim - their own progress and the progress of their families. But now the state is witnessing progress,” he said.
“To make India 'Mahan', the contribution of Maharashtra has been 'maha'. You have installed Narendra in Delhi, similarly install Devendra in Maharashtra. This Narendra-Devendra formula has been super hit for the past five years,” said the PM in Panvel.
"Our endeavour is Sabka Sath, Sabka Vikas and in the past five years, we have taken great strides in this. I request you all to vote for the BJP and bring us back with an even higher majority," PM Modi urged the gathering.
Calling for high voter turn out, PM Modi said that elections are a festival of democracy and no one should be behind celebrating this festival. He urged citizens of Maharashtra to come out and vote in large numbers on October 21.
बीते पाँच वर्ष में महायुति की सरकार ने दिखा दिया है कि महाराष्ट्र को कौन सा गठबंधन ईमानदारी के साथ आगे ले जा सकता है, कौन सा दल उसे विकास की नई ऊँचाई पर पहुंचा सकता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
महाराष्ट्र में महायुति से पहले आपने ऐसे लोगों की सरकार देखी है जिनका सिर्फ एक मकसद रहा है- अपना कल्याण, अपने परिवार का कल्याण: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं कि राष्ट्रवाद को हमने राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने बाबा साहेब का कदम-कदम पर अपमान किया, उन्हें दशकों तक भारत रत्न से दूर रखा।
ये वो लोग हैं जो वीर सावरकर का अपमान करते हैं: PM @narendramodi
ये एक भारत, श्रेष्ठ भारत नहीं चाहते बल्कि इनको बंटा हुआ भारत चाहिए, बिखरा हुआ भारत चाहिए, एक दूसरे के खिलाफ लड़ता हुआ भारत चाहिए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
एक समय था जब आए दिन महराष्ट्र में बम धमाके होते थे, मुंबई दहल जाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
कभी ट्रेन में, कभी बस में, कभी अहम इमारतों पर, आए दिन बम-गोले, आए दिन हिंसा, आतंकवाद।
उस उस समय जिन लोगों पर सवाल उठे बम धमाकों के मास्टरमाइंड बचकर निकल गए... दुश्मान देशों में जाकर बसेरा बना लिया: PM
आज हिन्दुस्तान उन लोगों को पूछता है आखिर ये कैसे हुए... ये देश पूछता है इतने बड़े गुनाहगार कैसे भाग गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
पानी और बिजली किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए एक बुनियादी शर्त होती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इनके बिना ना घर चल सकता है, ना खेती चल सकती है और ना ही उद्योग चल सकते हैं: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले तक लोडशेडिंग का यहां क्या हाल था, इसको भी आपने अनुभव किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
मुझे तो बताया गया है कि 2014 से पहले तक यहां 18-18 घंटे की लोडशेडिंग होती थी।
ऐसे में किसान भी परेशान था और व्यापारी कारोबारी भी असहाय महसूस करता था: PM @narendramodi
बीते 5 वर्ष में बिजली के क्षेत्र में केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इसी का परिणाम है कि अब अकोला को, महाराष्ट्र को पर्याप्त बिजली मिल पा रही है: PM @narendramodi
केंद्र की सरकार हो या महाराष्ट्र की सरकार, किसानों के हित में लिए गए फैसलों का बहुत बड़ा लाभ अकोला को हुआ है, विदर्भ को हुआ है, महाराष्ट्र को हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
पहले सरकार जो पैसे भेजती थी वो बिचौलियों की जेब में जमा होते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
अब केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की हर मदद सीधे किसान के बैंक खाते में पहुंच रहे हैं: PM @narendramodi
अकोला सहित पूरे महाराष्ट्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर जो काम हुआ है, उसका सीधा असर यहां के औद्योगीकरण पर हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
यहां के उद्योगों को आने वाले वर्षों में और ऊर्जा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi
महाराष्ट्र को खून के रंग से रंग देने वालों के साथ, इन लोगों की रंगरेलियां चलती थीं।
— BJP (@BJP4India) October 16, 2019
इन्हें पता था कि इनकी पोल खुलने वाली है, इन्हें पता था कि इनके कारनामें सामने आएंगे। इसलिए ये डरे हुए थे: पीएम मोदी #ModifiedMaharashtra
इसलिए पिछले कुछ दिनों से इन्होंने जांच एजेंसियों को बदनाम करना, केंद्र सरकार को बदनाम करना शुरु कर दिया था।
— BJP (@BJP4India) October 16, 2019
लेकिन वक्त बदल चुका है। हर कारनामें का जवाब देश लेकर रहेगा: पीएम मोदी #ModifiedMaharashtra
ये छत्रपति वीर शिवाजी, भक्त प्रहलाद, ज्योतिबा फुले, बाबा साहेब की धरती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
महाराष्ट्र ने देश को दिशा देने वाला नेतृत्व दिया है।
और ये काम अभी से नहीं बल्कि सदियों से महाराष्ट्र निरंतर करता आ रहा है: PM @narendramodi
राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति को लेकर यहां से हर बार आवाज़ बुलंद हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि कांग्रेस और एनसीपी के नेता, महाराष्ट्र के इन्हीं संस्कारों को हर मौके, हर मंच से ठेस पहुंचाने में लगे रहते हैं: PM @narendramodi
मैने सुना और अखबार में भी पढ़ा कि कांग्रेस पार्टी में अब नई ट्रेनिंग शुरू हो रही है अब कांग्रेस के संगठन में राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
अब रोए या हंसे समझ नहीं आ रहा है: PM @narendramodi
इससे एक बात तो साफ हो गई कि आज की कांग्रेस आजादी के दिवानों वाली देशभक्तों वाली कांग्रेस नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
परिवारवाद के बोझ के नीचे कांग्रेस का राष्ट्रवाद दब चुका है और परिवार भक्ति में ही कांग्रेस को राष्ट्रभक्ति नजर आती है: PM @narendramodi
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में सिर्फ दुनियाभर के सारे करप्शन के ही संस्कार बचे हैं, राष्ट्रवाद की भावना कम होती जा रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
कांग्रेस और एनसीपी ने दिल्ली और महाराष्ट्र में लंबे समय तक एक साथ शासन किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इन दोनों दलों की नीति, निष्ठा और नीयत में हमेशा खोट रहा है: PM @narendramodi
इसका एक बहुत बड़ा नुकसान मराठवाड़ा को हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
2014 से पहले स्थिति ये थी कि, योजना मराठवाड़ा के लिए बनती थीं और विकास कुछ नेताओं का होता था, नेताओं के रिश्तेदारों का होता था: PM @narendramodi
यही कारण है कि महाराष्ट्र को 3-3 मुख्यमंत्री देने के बावजूद, मराठवाड़ा की स्थिति में खास अंतर नहीं आया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
सड़क, पानी, अस्पताल और बिजली जैसी बहुत ही बुनियादी सुविधाओं के लिए भी इस इलाके को तरसा दिया गया।
मुख्यमंत्रियों का क्षेत्र होने के बावजूद यहां से विकास गायब रहा: PM
उनके 3 मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना, भाजपा के एक मुख्यमंत्री के कार्यकाल से कीजिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
आज मराठवाड़ा में क्या हो रहा है?
आज यहां ग्रामीण सड़कों, स्टेट और नेशनल हाईवे से जुड़े ही करीब 50 हज़ार करोड़ रुपए के काम हो रहे हैं: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केंद्र ने शुरु की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इसके तहत महाराष्ट्र में माइक्रोइरिगेशन के लिए हज़ारों करोड़ रुपए दिए गए।
महाराष्ट्र की सरकार ने तेज़ी के साथ इन योजनाओं पर तो काम किया ही, साथ में जलसंवर्धन के लिए जलयुक्त शिवार जैसे अभियान भी चलाए: PM @narendramodi
मराठवाड़ा में बन रहा वॉटर ग्रिड इसी जलक्रांति का हिस्सा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
गोदावरी को फिर से जलयुक्त करने का प्रयास भी इसी जलक्रांति का हिस्सा है।
इस जलक्रांति से जालना को, पूरे मराठवाड़ा को बहुत लाभ होने वाला है: PM @narendramodi
हमने पानी के अभाव के कारण शेतकरी समाज को अपने पशुओं सहित पलायन के लिए मजबूर होते हुए देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
हम उन बहनों की पीड़ा के साक्षी रहे हैं जिनका पूरा दिन पानी के जुगाड़ में ही बीत जाता है।
यही कारण है कि भारत को सूखा मुक्त और जलयुक्त बनाने का एक सपना हमने देखा है: PM @narendramodi
भाजपा और महायुति की सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, वो सर्वव्यापी हैं, सर्वसमावेशी हैं, सबका भला करने वाली हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
गरीबों को आवास मिला, तो वो हर पंथ, हर समाज के गरीबों को मिला।
गैस कनेक्शन मिला, तो वो हर पंथ, हर मत, हर समाज की गरीब बहनों को मिला: PM @narendramodi
मुफ्त बिजली का कनेक्शन मिला, तो वो हर पंथ, हर मत, हर संप्रदाय के गरीब परिवारों को मिला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
शौचालय की सुविधा मिली, तो हर गरीब परिवार को मिली।
आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी हर गरीब को, बिना किसी भेदभाव के मिल रही है: PM @narendramodi
मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा और महायुति की ही सरकार ने पूरा किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
कांग्रेस और एनसीपी ने मुस्लिम बहनों को न्याय के इस प्रयास को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन आज एक सख्त कानून बन चुका है: PM @narendramodi
भारत के नागरिक सुरक्षित हों, सम्मान से जिएं और संपन्नता आपके चरणों में हो, यही लक्ष्य नए भारत का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इसी नए भारत के निर्माण के लिए हम सभी काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
आज जब भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य लेकर हम चले हैं तो महाराष्ट्र विकास का वो इंजन है जो इसे गति देगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
आज भारत दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्ट अप फ्रेंडली देश है तो इसमें महाराष्ट्र की भूमिका अहम है: PM @narendramodi
बीते 5 वर्षों में भारत में रिकॉर्ड FDI आया है, विदेशी निवेश आया है तो इसका बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र में आया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
बीते 5 वर्ष में भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है, तो इसमें भी महाराष्ट्र अग्रणी रहा है: PM @narendramodi
एक नरेंद्र और एक देवेंद्र, ये वो सूत्र है जो महाराष्ट्र के विकास के डबल इंजन को 11 गुना शक्ति दे रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
21 अक्टूबर को वोट देते समय आपको इसी डबल शक्ति को ध्यान में रखना है: PM @narendramodi
ब्लू इकॉनॉमी नए भारत की पहचान बनने वाली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
हमारा प्रयास है कि समंदर में जितने संसाधन हैं, उनका संवर्धन और संरक्षण भी हो और वो समुद्री तट पर बसे हमारे साथियों के काम भी आएं: PM @narendramodi
सिंगल यूज़ प्लास्टिक हमारे समुद्री जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
इसके खिलाफ देशभर में बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।
हमारे समंदर को, हमारे समुद्री तट को इससे मुक्त रखने में आपका सक्रिय सहयोग बहुत ज़रूरी है: PM @narendramodi
हमारा ये समंदर, हमारे समुद्री जीव सुरक्षित रहेंगे तो यहां का सामाजिक और आर्थिक जीवन भी समृद्ध होगा और भारत भी सशक्त होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
जब कोई क्षेत्र विकास के पथ पर बढ़ता है, शहरीकरण तेज़ होता है तो उसे अक्सर बिल्डर माफिया की बीमारी भी जकड़ लेती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
2014 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई की स्थिति यही थी: PM @narendramodi
रियल एस्टेट सेक्टर में बिल्डर माफिया और अंडरवर्ल्ड का क्या रिश्ता रहा है, कैसे-कैसे काम यहां हुए हैं, उसके दाग आज तक कांग्रेस और NCP के नेताओं पर हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
शेतकरी समाज की ज़मीन हड़पने और गरीब के घर के सपने दोनों को कुचलने वाले इस माफिया को समाप्त करने का प्रयास बीते 5 वर्षों में हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
पहले नेताओं से सांठगांठ के चलते बिल्डर माफिया की मनमर्जी चलती थी, पर अब नहीं: PM @narendramodi
RERA कानून आने के बाद कोर्ट को भी विवादों के निपटारे में आसानी हो रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 16, 2019
यही कारण है कि बीते कुछ समय में गलत तौर-तरीके से काम करने वाले बिल्डरों को अपने किए का भुगतान करना पड़ा है।
हमारी नीति में हमारा इरादा स्पष्ट है- 'माफिया को माफ़ नहीं, बल्कि साफ किया जाएगा': PM