For me Youth is not just 'New Age Voters', they are "New Age power"

Published By : Admin | April 22, 2014 | 13:59 IST

दिन-रात के कमरतोड़ प्रचार के बाद भी चेहरे पर जरा सी थकान के निशान तक नहीं। पांच चरणों के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पूरी तरह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आते हैं। भाजपा व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का दावा कर रहे मोदी को सबसे ज्यादा भरोसा देश के युवा मतदाताओं पर है। सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए वह कहते हैं कि लोगों का मिजाज बदला है और वे विकास चाहते हैं। वोटबैंक की राजनीति करने वाले दलों को सबक सिखाकर जनता ने इस दफा भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का निर्णय ले लिया है। दो जगह से चुनाव लड़ने या पूरे चुनाव अभियान पर हावी होने या फिर नकारात्मक लाइन पर चुनाव प्रचार जैसे मसलों पर उन्होंने दैनिक जागरण के सीनियर एक्जीक्यूटिव एडीटर प्रशांत मिश्र से लंबी बातचीत की।

चुनाव शुरू होने के पहले भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा कर रही थी। फिर 272 प्लस का लक्ष्य रखा गया। अब 300 सीटें जीतने की बात होने लगी है। यह आत्मविश्वास है या माहौल बनाने की रणनीति?

-यह तो वही बात हुई कि पहले मुर्गी आई या अंडा? हममें आत्मविश्वास है इसीलिए हम मेहनत कर रहे हैं। इसके कारण अपार समर्थन भी मिल रहा है और इस प्रकार माहौल तैयार हो रहा है। जैसा माहौल तैयार हुआ है, उससे हमारा आत्मविश्वास और भी बढ़ा है। 13 सितंबर को भाजपा ने मुझे पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया। उसके बाद से 380 से ज्यादा रैलियों को संबोधित कर चुका हूं। चुनाव की घोषणा के बाद से लगभग 185 रैलियों का आयोजन तय हुआ। इसके अलावा 3डी टेक्नोलॉजी के जरिये भी देश के कोने-कोने में जनता से मुखातिब होने का सिलसिला कायम है। कुल मिलाकर 1000 रैलियां 3डी द्वारा हो जाएंगी। जिस प्रकार का जनाक्रोश कांग्रेस के खिलाफ है, उसे देखते हुए दो बातें तय दिखती हैं- पहली, कांग्रेस आजाद भारत के अपने चुनावी इतिहास में सबसे निचली पायदान पर सिमट जाएगी। दूसरी यह कि राजग व भाजपा का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तय है।

आप कहीं अतिआत्मविश्वास का शिकार तो नहीं..?

-(बीच में ही) पंडित जी.इस बार अब तक के चरणों में हुए भारी मतदान से एवं खासकर युवाओं ने जो अप्रत्याशित रुचि एवं भागीदारी मतदान प्रक्रिया में दिखाई है, उससे यह बिल्कुल साफ है कि इस बार का चुनाव अभूतपूर्व है। इस बार लोग न सिर्फ मतदान करने के लिए आगे आ रहे हैं, बल्कि लाखों लोग इंडिया272प्लस डाट कॉम वेबसाइट के जरिये वालिंटियर के रूप में भाजपा के साथ जुड़े हैं। यह एक बड़ा बदलाव है। जिस प्रकार का जनसैलाब रैलियों में उमड़ रहा है, उसे देखते हुए लगता है कि शायद यह पहला चुनाव है जहां मतदान से पहले ही मानों पूरे देश के लोगों ने तय कर लिया है कि इस बार भाजपा को अवसर प्रदान करना है। पांच-छह महीने पहले भाजपा को जो व्यापक जनसमर्थन मिल रहा था, वह अब पूर्ण बहुमत से कहीं आगे तब्दील होता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है।

कहते हैं कि मोदी हर चीज पर हावी हो जाते हैं। इस बार चुनाव में जिस तरह व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला है, क्या उसका कारण भी यही है? आप इन आरोपों का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं?

-मैं यदि मिथ्या आरोपों का जवाब दूं तो फिर तू-तू, मैं-मैं की जो राजनीति है, वह और आगे चलती है। हां, यह सच है कि मेरे विरोधियों ने शालीनता की सीमा पार कर मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए, व्यर्थ प्रलाप किया है। पर मैंने ये तय कर लिया है कि मैं हर अपमान सिर्फ इसलिए सहन कर लूंगा, सारा विष सिर्फ इसलिए पी लूंगा ताकि इस देश के युवाओं, किसानों, माता-बहनों के अहम मुद्दों से कहीं बात भटक न जाए। विरोधी दलों के राजनेता क्या बात करते हैं, उस पर न तो मैं ज्यादा ध्यान देता हूं और न ही टिप्पणी करना जरूरी समझता हूं। लेकिन दस वर्ष के शासन के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार के पास उनके द्वारा किए गए काम या उनकी उपलब्धियों की चर्चा करने के लिए कुछ न हो और वे भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करें, इससे यह तो साफ है कि देश के दस बहुमूल्य साल कांग्रेस ने वाकई बर्बाद कर दिए। एक लंबे अरसे बाद राजनीति में लोगों की दिलचस्पी दिख रही है। राजनेताओं के प्रति जहां तिरस्कार और गुस्से की भावना थी, वहीं मैं पहली बार अपार समर्थन एवं स्नेह का भाव देख रहा हूं। यह जो आशा का संचार हुआ है, इस आशा को, इस विश्वास को बनाए रखने की जरूरत है।

आपने अभियान शुरू किया था तो मुद्दा था विकास। भय, भूख और भ्रष्टाचार, लेकिन आपको नहीं लगता कि पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर लड़ा जा रहा है?

-शुरुआत में हमने तय किया था कि इस पूरे चुनाव को विकास एवं सुशासन जैसे सकारात्मक मुद्दों पर लड़ा जाए। यदि अन्य दल भी ऐसा करते तो शायद हमारी चुनावी राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ जाता। अफसोस है कि विरोधी दलों ने चुनाव को उसी पुरानी जाति एवं संप्रदाय की राजनीति की तरफ धकेलने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसके बावजूद यह पहला चुनाव है जिसमें भाजपा जैसी बड़ी पार्टी विकास एवं सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। पिछले छह महीने से मेरा यह पुरजोर प्रयास रहा है कि हम नागरिकों के असली मुद्दों को उठाएं। इस बार देश का मिजाज बदला है और लोगों ने तय किया है कि वे उनके जीवन को छूने वाले असली मुद्दों की बात करने वाली भाजपा को समर्थन देंगे। उन्होंने वोटबैंक की राजनीति करने वाली पार्टियों को सबक सिखाने का निर्णय कर लिया है।

फिर ध्रुवीकरण की सियासत के लिए जिम्मेदार कौन है?

-जिस प्रकार एक हारती हुई सेना अपना अस्तित्व बचाने के लिए बंकर में घुस जाती है उसी तरह कांग्रेस भी इस बार अपने अस्तित्व को बचाने की खातिर एक बार फिर छद्म धर्मनिरपेक्षता के बंकर में छिपकर चुनाव लड़ना चाह रही है। सेक्युलरिज्म की बातें करने वाले दलों को पता नहीं कि 21वीं सदी का भारत एक नया भारत है। आज के युवाओं को जाति-संप्रदाय के आधार पर की जाने वाली राजनीति बिल्कुल नापसंद है। युवाओं को चाहिए एक ऐसी सरकार जो उनकी समस्याओं का समाधान कर सके, जो उनके सपनों को साकार कर सके, जो विकास पर ध्यान देकर उनके लिए रोजगार के अवसर दिला सके।

लेकिन. आरोप आपकी पार्टी के नेताओं पर भी लग रहा है। अमित शाह पर चुनाव आयोग ने पाबंदी भी लगाई..।

-आप मुझे मेरा एक भाषण बताएं, जहां मैंने जाति या संप्रदाय का उल्लेख किया हो। इसी तरह विपक्षी दलों के बड़े नेताओं का एक भाषण ऐसा बताएं, जहां उन्होंने जाति-संप्रदाय का उल्लेख न किया हो। कांग्रेस के कई नेताओं ने अत्यंत आपत्तिजनक बयान दिए हैं और दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अपने ऐसे नेताओं को नियंत्रित करने के बजाय उन्हें अपनी मौन स्वीकृति दी। अमित शाह ने जिस प्रकार चुनाव आयोग का आदर किया और उसके आधार पर उन पर लगी पाबंदी हटाई गई वह स्पष्ट रूप से आयोग के प्रति हमारे सम्मान एवं इस देश की कानून-व्यवस्था और संवैधानिक परंपराओं में हमारी प्रगाढ़ आस्था को परिलक्षित करता है। ध्रुवीकरण की बात करने वाले विश्लेषकों से मैं पूछना चाहूंगा कि क्या आज तक किसी पार्टी ने विकास एवं सुशासन की बात करने के लिए इतना गंभीर या सशक्त प्रयास किया है? भ्रामक प्रचार करने वालों की दाल नहीं गलने वाली। इस बार देश का मतदाता जागा है और उसने भाजपा को समर्थन करने का मन बना लिया है।

क्या भाजपा आश्वस्त करेगी कि वह ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं करेगी?

-हमारी राजनीति सबको साथ लेकर चलने की है। हमारा तो नारा ही है, सबका साथ और सबका विकास। मैं भले ही चुनाव हार जाऊं, लेकिन देश और समाज को तोड़ने वाली राजनीति नहीं करूंगा।

मोदी जी, चुनाव आयोग के आंकड़े दिखाते हैं कि इस चुनाव में 23 करोड़ से ज्यादा 'न्यू एज वोटर्स' ऐसे युवा मतदाता वोट डालेंगे, जिनमें बहुत सारे प्रथम बार मतदान करने वाले हैं। बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों के तुरंत हल ढूंढ़ने की जरूरत है, युवा केंद्रित इन मुद्दों को कैसे प्राथमिकता दी जाएगी?

-देखिये, यूथ मेरे लिए सिर्फ 'न्यू एज वोटर्स' नहीं है, बल्कि 'न्यू एज पावर' है। और इन युवाओं को 'राइट अपरचुनिटी' तथा 'राइट इनवायरर्मेट' देना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना हमारा सबसे महत्वपूर्ण कदम होगा। परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि संप्रग सरकार ने इस मुद्दे पर सिर्फ समितियां ही बनाई। वास्तव में हमें कमेटी नहीं, कमिटमेंट चाहिए। बेरोजगारी इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। पिछले एक दशक की जॉबलेस ग्रोथ ने हमें ऐसी स्थिति में ला दिया है, जहां हमारे युवा बेरोजगार बैठे हैं। जहां राजग के छह वर्ष में छह करोड़ रोजगार प्रदान किए गए, वहीं संप्रग के दस वर्ष में डेढ़ करोड़ से भी कम रोजगार सृजित किए गए। युवाओं को नौकरियां चाहिए। उन्हें स्वरोजगार के अवसर चाहिए। अपने सपनों को साकार कर सकें, ऐसी जिंदगी चाहिए। युवाओं को शिक्षा देना, स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करके उन्हें रोजगार मुहैया कराना, यह मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।

एक दौर था जब यह सवाल उठ रहे थे कि मोदी के केंद्रीय भूमिका में आने पर राजग का दायरा कम होगा। लेकिन वर्तमान में राजग के साथ 27-28 दलों का आंकड़ा है। ऐसा क्या हुआ जो एकबारगी कई दल आपके साथ जुड़ने लगे हैं?

-इस बार राजग या एनडीए का मतलब सिर्फ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस नहीं, परन्तु नेशनल डेवलपमेंट अलायंस भी बन गया है। सही मायने में यदि कोई ध्रुवीकरण हुआ है तो वह विकास के आधार पर हुआ है। एक तरफ भाजपा एवं राजग के हमारे साथी दल हैं, जो विकास एवं सुशासन की राजनीति करना चाहते हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस एवं उसके साथी दल हैं जो अभी भी धर्म एवं जाति आधारित विघटन की राजनीति करना चाहते हैं। 25 से अधिक राजनीतिक दलों ने राजनीतिक सूझबूझ का परिचय देते हुए जो देश के हित में उचित है, वैसी विकास की राजनीति को अपनाया है एवं भाजपा का साथ देने का निर्णय किया है। शायद स्वतंत्र भारत की चुनावी राजनीति में ये सबसे बड़ा प्री-पोल अलायंस है। मैं उन सभी दलों का आभारी हूं, जिन्होंने इस देश की जनता की आवाज सुनकर उनके सपनों का साकार करने के लिए भाजपा का साथ देने का फैसला किया। उन सभी दलों ने झूठ के बादल छाए होने के बावजूद सच्चाई को समझ अपनी राजनीतिक सूझबूझ का परिचय दिया है।

भाजपा नेताओं का दावा है कि देश में मोदी लहर चल रही है। क्या इस लहर का असर उन राज्यों पर भी दिखेगा, जहां अब तक पार्टी खाता नहीं खोल पाई है?

-अब ये कहना गलत होगा कि मोदी की लहर सिर्फ भाजपा नेताओं को दिख रही है। लगभग हर चुनावी समीक्षक, हर सर्वे में देश के लोगों की इच्छा साफ दिखाई पड़ रही है। मैं तो कहता हूं कि ये सिर्फ एक लहर या आंधी नहीं, सुनामी है और इस बार उत्तर हो या दक्षिण, पूरब हो या पश्चिम, पूरा भारत एक मन बना चुका है। दक्षिण भारत में भी इस बार भाजपा एवं साथी दलों को बड़ी विजय मिलती स्पष्ट दिख रही है। और तो और इस बार दक्षिण एवं पूर्व के कई राज्यों में कांग्रेस का तो खाता तक नहीं खुलेगा।

लालकृष्ण आडवाणी का कहना है कि ऐसा चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। आप क्या कहेंगे?

-जिन्होंने भी पिछले 25-30 साल से देश की राजनीति को नजदीक से देखा है, वे सभी स्वीकार कर रहे हैं कि यह चुनाव हर मायने में अभूतपूर्व है। ये शायद पहला चुनाव है जहां वर्तमान सरकार के खिलाफ गुस्सा एवं वैकल्पिक सरकार प्रदान करने वाली पार्टी के प्रति आशा, ये दोनों चीजें एक साथ देखने को मिल रही है। ये पहला चुनाव है, जहां देश की जनता ने एकमत होकर एक भ्रष्ट एवं निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला किया है। ये आक्रोश एवं गुस्सा राजनीतिक व्यवस्था के प्रति नहीं, परन्तु केवल कांग्रेस पार्टी एवं उसके साथी दलों के प्रति है। अमूमन ऐसे में राजनीतिक व्यवस्था के प्रति आक्रोश एवं तिरस्कार की भावना देखने को मिलती है।

मतलब पूरा चुनाव निगेटिव लाइन पर जा रहा है?

-नहीं..इस बार न सिर्फ मजबूत सत्ता विरोधी लहर दिख रही है, परंतु 'निगेटिव वोट' के साथ-साथ एक स्पष्ट 'पोजिटिव वोट फार चेंज' भी दिखाई पड़ता है। दूसरी बात, शायद ये पहला चुनाव है, जिसने देश भर के युवाओं को राजनीति की तरफ खींचा है एवं राजनीति में उनकी दिलचस्पी जगाई है। मानों पहली बार इस देश के युवा अपने जीवन की सफलता की कुंजी अपने हाथों में लेना चाहता है। इस कारण मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार देशभर में अप्रत्याशित मतदान होगा एवं युवा मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी उसमें रहेगी। तीसरा बिंदु जिस कारण इस चुनाव को अभूतपूर्व कहा जा सकता है, वह यह है कि इस बार का मतदाता अकल्पनीय परिपक्वता प्रदर्शित कर रहा है। जिन राज्यों में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं, वहां का मतदाता इतनी परिपक्वता से पेश आ रहा है कि उसे इस बात का अंदाज है कि लोकसभा में किसे वोट देना है एवं विधानसभा में किसे।

आपसे अगर एक लाइन में पूछा जाए कि इस बार के चुनाव का मुख्य मुद्दा क्या है तो?

-इस बार का चुनाव कोई दल या व्यक्ति नहीं लड़ रहा, बल्कि पूरा देश लड़ रहा है। यह शायद पहला चुनाव है, जहां न संप्रदाय के आधार पर वोट पड़ेंगे और न ही जाति के आधार। पहली बार 'इंडिया फ‌र्स्ट' के नारे को जमीन पर सार्थक होते हुए देखा जा सकता है। सही मायने में यह पहला चुनाव है, जो विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। जहां लोगों में सही मायने में आशा का संचार हुआ है। और लोग अपने सपनों के भारत को संजोने के लिए भाजपा को वोट दे रहे हैं।

आप दो स्थानों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर कुछ सवाल उठ रहे हैं.?

-ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि कोई व्यक्ति दो जगह से चुनाव लड़ रहा है। कानून में भी इसकी इजाजत है और ये निर्णय पार्टी ने सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर सामूहिक तौर पर किया है।

अभी हाल में संजय बारू और पीसी परख ने किताबें लिखी हैं। पीएम और कांग्रेस दोनों घेरे में हैं। लेकिन सरकार का कहना है कि बारू झूठ बोल रहे हैं। आप क्या कहेंगे?

-इन किताबों में ऐसी कोई बात नहीं लिखी गई है, जो पहले से देश के लोगों को पता नहीं थी। इसीलिए किसी का ये कहना कि बारू झूठ बोल रहे हैं, गले नहीं उतरता। संजय बारू पर आक्रमण करने वाले लोगों ने ये तो कहा कि उन्होंने विश्वासघात किया है, इस पुस्तक के रिलीज होने के समय पर भी प्रश्नचिह्न लगाए एवं करीबी सलाहकार द्वारा इसे औचित्य भंग भी करार दिया गया। परन्तु कांग्रेस या सरकार में किसी ने भी पुस्तक में लिखी बातों एवं जानकारियों की सत्यता पर सवाल नहीं उठाए हैं। जो तथ्य एंव सच्चाई सामने आई है, वह बड़ी गंभीर है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पद की गरिमा को जैसे ठेस पहुंचाई गई है। इससे कहीं न कहीं देश की साख भी कम हुई है। जो काम एक छोटे से राज्य में भी हो, उसकी निंदा की जाती है, वैसा दस साल तक प्रधानमंत्री पद के साथ कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने किया, ये दुर्भाग्यपूर्ण है। परंतु इससे कहीं ज्यादा चिंता उन बुद्धिजीवियों की चुप्पी से होती है जो अब तक इस मामले को लेकर मौन साधे हुए हैं। बारू की किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के बारे में कहना चाहूंगा कि यह एक्सीडेंट देश को बहुत महंगा पड़ा है। इस एक्सीडेंट से देश का जो नुकसान पहुंचा है, उसे रिपेयर करने में बहुत मेहनत लगेगी। वैसे तो एक्सीडेंट कहना भी गलत होगा, क्योंकि एक्सीडेंट 'हो जाते हैं.. कराए नहीं जाते..'।

गुजरात में आपका लंबा अनुभव रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की राजनीति में आपको क्या अलग दिख रहा है?

-दरअसल मोटे तौर पर हमारे देश के लोगों की समस्याएं समान हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोगों को पिछले कई सालों से जातिवाद का जहर फैलाने वाली पार्टियों का कुशासन भी झेलना पड़ा। इस चुनाव में उत्तर प्रदेश एवं बिहार की भूमिका बहुत बड़ी और अहम रहने वाली है। यह जायज भी है। क्योंकि जब तक उत्तरप्रदेश एवं बिहार विकास की दौड़ में आगे न आएं, तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों में और विशेषकर वहां के युवाओं में इस बार भाजपा को लेकर बहुत उत्साह है, बहुत आशाएं भी हैं। दरअसल अब ये स्पष्ट हो रहा है कि बिहार एवं उत्तरप्रदेश के लोग भी विकास एवं सुशासन के लिए उतने ही तत्पर हैं, जितने अन्य राज्यों के लोग। वहां के लोगों ने इस बार भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का निर्णय कर लिया है।

'पांच-छह महीने पहले भाजपा को जो व्यापक जनसमर्थन मिल रहा था वह अब पूर्ण बहुमत से कहीं आगे तब्दील होता हुआ स्पष्ट नजर आ रहा है।'

'हारती हुई सेना की तरह कांग्रेस भी इस बार अपने अस्तित्व को बचाने की खातिर एक बार फिर छद्म धर्मनिरपेक्षता के बंकर में छिपकर चुनाव लड़ना चाह रही है।'

'क्या आज तक किसी चुनाव में किसी बड़ी पार्टी ने जाति या संप्रदाय की राजनीति से ऊपर विकास एवं सुशासन की बात करने के लिए इतना गंभीर या सशक्त प्रयास किया है?'

Courtesy: Jagran

Explore More
78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ

ಜನಪ್ರಿಯ ಭಾಷಣಗಳು

78ನೇ ಸ್ವಾತಂತ್ರ್ಯ ದಿನಾಚರಣೆಯ ಸಂದರ್ಭದಲ್ಲಿ ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯಿಂದ ಪ್ರಧಾನಮಂತ್ರಿ ಶ್ರೀ ನರೇಂದ್ರ ಮೋದಿ ಅವರು ಮಾಡಿದ ಭಾಷಣದ ಕನ್ನಡ ಅನುವಾದ
India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand

Media Coverage

India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...

Indian Prime Minister Narendra Modi said on Saturday that trade and commerce have been important pillars of bilateral relationship between Kuwait and India, with two-way trade increasing.

"Trade and commerce have been important pillars of our bilateral relationship. Our bilateral trade has been on an upswing. Our energy partnership adds a unique value to our bilateral trade," the Indian prime minister said in an interview to KUNA.

The Indian prime minister arrived in Kuwait on Saturday in the first visit by an Indian prime minister to Kuwait in over four decades.

"We are happy to see 'Made in India' products, particularly in automobile, electrical and mechanical machinery, and telecom segments making new inroads in Kuwait. India today is manufacturing world-class products at the most affordable cost. Diversification to non-oil trade is key to achieving greater bilateral trade," he said.

He added there is considerable potential to expand bilateral cooperation in the pharmaceutical, health, technology, digital, innovation and textile sectors, urging business chambers, entrepreneurs and innovators must engage and interact with each other more.

On his visit to Kuwait, he said: "I am delighted to visit Kuwait. I thank His Highness the Amir of Kuwait Sheikh Meshal Al-Ahmad Al-Jaber Al-Sabah for his gracious invitation. This visit holds special significance. It marks the first visit by an Indian Prime Minister to Kuwait in over four decades." "I thank His Highness for inviting me to attend the inauguration of the Arabian Gulf Cup. This is an honor for me. I extend my best wishes for successful hosting of the Tournament," he said.

The Indian prime minister went on saying that India and Kuwait share a deep and historic bond and the relationship between both countries has always been one of warmth and friendship and that the crosscurrents of history and exchanges through ideas and commerce have brought people close and together.

"We have traded with each other since times immemorial. The discoveries in Failaka Island speak of our shared past. The Indian Rupee was a legal tender in Kuwait for over a century till 1961. This shows how closely our economies were integrated," Modi said.

He noted that India has been a natural trading partner of Kuwait and continues to be so in contemporary times and that people-to-people linkages over centuries have fostered a special bond of friendship between the two countries.

He added: "Overall, the bilateral ties are progressing well and if I could say, scaling new heights. I eagerly look forward to my talks with His Highness the Amir to elevate our ties in various areas including defense, trade, investment, and energy." "The strong roots of our historical ties must be matched by the fruits of our 21st century partnership - dynamic, robust and multifaceted. There is a lot we have achieved together, but possibilities are limitless for our partnership. I am sure this visit will give new wings to it," Modi stressed.

The Indian prime minister noted that Indians are the largest expatriate community of over a million in Kuwait and India is among the top trading partners of Kuwait and many Indian companies are executing infrastructure projects and offer services in multiple domains in Kuwait.

He said that Kuwait Investment Authority has made substantial investments in India and there is a growing interest in investing in India now, adding that bilaterally and multilaterally, there has been a good understanding of each other's interests.

Modi boasted that his country is currently amongst the fastest-growing large economies in the world, as in less than a decade it has moved from being the 11th largest to the 5th largest economy in the world, and is poised to become the 3rd largest economy soon.

He believed that this growth creates immense opportunities for investment across a variety of sectors and that the pace of infrastructure development in India is extraordinary, be it expressways, railways, airports, ports, energy grids or digital connectivity.

"Over the last decade, we have doubled our airports from 70 in 2014 to over 150 in 2024. In the next five years, 31 Indian cities will be serviced by metro transport systems. The number of education and skill development institutions has also doubled since 2014, reflecting a strong focus on human capital development. This is supported by a favorable demography and a highly skilled workforce," he said.

"Digital economy and services are raising productivity, ushering efficiency and creating new consumer demand. Almost fifty percent of all global digital payments are happening in India. Technology is changing the face of the Indian economy, from drones to green hydrogen," he added.

"Our political stability, policy predictability and reform-oriented business approach has made India a magnet for global investment, manufacturing and supply chain. The Indian growth story is attracting global manufacturers - from semiconductors, aircraft, drones to e-vehicles - to set up shop in the country." he said.

He noted that India's dynamic economic environment is also characterized by innovation and entrepreneurship, with a remarkable surge in start-ups and the manufacturing sector has seen a significant uptick, driving both domestic growth and export expansion, citing rising consumer demand, fueled by a rapidly expanding middle class, as further underscoring the vibrancy of the Indian economy.

"Across the world, if there is a country which is growing rapidly, is increasing ease of doing business, has stability and transparency for international investors, it is India," he said.

As a result, he maintained, India is one of the most attractive destinations for international investment and it is not a new market for Kuwaiti investors, adding, "There are many Kuwaiti businesses who are deeply entrenched in the Indian business ecosystem and enjoy leadership positions in their respective industries. Our investor-friendly regime and high-growth economy awaits to welcome many more." On his government's vision to transform India into a developed country by 2047, he said: "Our vision and that of 140 crore Indians, is to see India as a developed country by 2047, when we will be celebrating 100 Years of our Independence. We are striving to accelerate growth in all sectors to improve living standards of our people. We are building an India where the physical and social infrastructure is world class and all citizens have an opportunity to excel." "We are committed to leapfrog in our development cycle to uplift every Indian into a higher development trajectory. The results are there for all to see. In the last ten years, we have pulled 250 million people out of poverty. We are also ensuring that all our regulations and laws are as per global standards so that investors feel at home," he said.

Modi continued saying: "Similarly, I am told that Kuwait Vision 2035 focuses on transformation of the country by making the country an economic and connectivity hub. I also understand that a large number of infrastructure projects from airport terminal to sea-port to rail link, electricity transmission, renewable energy projects, and special economic zones are in the pipeline." However, he said there is a lot of synergy in both sides' visions which align on many fronts as the tremendous pace of economic activity in both countries open up large opportunities for the two governments and companies to cooperate and collaborate.

He pointed out that Kuwait and India have a much wider partnership in a large number of areas, apart from the traditional energy sector partnership, including education, skilling, technology, and defense cooperation.

"A number of Indian companies are already engaged in execution of infrastructure projects in various sectors in Kuwait. Similarly, we are seeing investments from Kuwaiti companies in India. It is a mutually beneficial partnership in a true sense," he said.

Responding to a question about how India's soft power can influence its global outreach, he said India's civilizational ethos and heritage form the foundation of its soft power that its soft power has grown significantly alongside its expanding global presence, particularly over the last decade.

"In Kuwait and the Gulf, Indian movies stand out as a prime example of this cultural connection. We have seen that people in Kuwait have a special liking for Indian cinema. I am told that there are three weekly shows on Kuwait Television on Indian movies and actors," he said.

"Similarly, we share several attributes in our cuisine and culinary traditions. Centuries of people-to-people contact have also resulted in linguistic similarities and shared vocabulary. India's diversity and emphasis on peace, tolerance and coexistence resonate with the values of Kuwait's multicultural society. Recently, a Kuwaiti scholar translated Ramayana and Mahabharata in Arabic," Modi stressed.

The Indian prime minister boasted that the Indian community acts as a living bridge between the two countries, fostering a deep appreciation for Indian philosophy, music and performing arts, expressing pleasure to learn that a weekly Hindi language program has been started by Kuwait national radio titled 'Namaste Kuwait' this year.

India's tourism sector offers another dimension of soft power. With 43 UNESCO World Heritage sites, coupled with ongoing efforts to enhance visitor facilities, India provides a unique blend of history, culture, and natural beauty, he noted.

For a society like Kuwait, with which India shares a rich historical connection, India's tourism opportunities are an invitation to explore and deepen the shared cultural ties, he said.

He thanked His Highness the Amir and the Government of the State of Kuwait for their patronage of the Indian community and looking after their welfare and wellbeing.

He added that Indians in Kuwait, who are the largest expatriate group, have contributed immensely to the development of Kuwait as doctors, businessmen, construction workers, engineers, nurses and other professionals.

"As we elevate the level of our relationship with Kuwait to a strategic partnership, I believe the role of the Indian community will only grow in importance. I am confident that Kuwaiti authorities recognize the immense contributions of this vibrant community and will continue to provide encouragement and support," he added.

Asked about Kuwaiti-Indian energy relations, the prime minister said energy is an important pillar of the bilateral partnership, estimating that last year, trade exchange crossed USD 10 billion, which reflects the deep trust and mutual benefit underpinning this partnership.

"Both nations have consistently ranked among the top ten trading partners in the energy sector. Indian companies actively engage in importing crude oil, LPG, and petroleum products from Kuwait while also exporting petroleum products to Kuwait. Currently, Kuwait stands as India's 6th largest crude supplier and 4th largest LPG supplier," he said.

As India emerges as the world's 3rd largest energy consumer, oil consumer, and LPG consumer, and Kuwait holds around 6.5 percent of global oil reserves, the scope for further collaboration is immense, he said, noting that both nations are poised to transform their traditional buyer-seller relationship into a strategic partnership by exploring opportunities across the entire oil and gas value chain.

In addition to conventional hydrocarbons trade, there exist a plethora of new areas for cooperation, including an entire value chain of Oil & Gas, as well as joint efforts in low-carbon solutions such as green hydrogen, biofuels, and carbon capture technologies, he added.

Modi noted that the petrochemical sector offers another promising avenue for collaboration as India's rapidly growing petrochemical industry is set to become USD 300 billion by 2025, as Kuwait's ambitious Petrochemical Vision under its Strategy 2040, can open doors to co-investment, technology exchange, and mutual growth.

He spoke highly of the energy partnership between India and Kuwait as not only being a pillar of economic relationship but also a driver for diversified and sustainable growth, setting a path toward a future of shared prosperity, energy security, and environmental stewardship.

Concerning GCC-India ties, he lauded the GCC as a collective entity has vital significance for India, saying that the relationship between India and the Gulf is rooted in historical, cultural and trade linkages and shared values and that these bonds have strengthened and evolved into a partnership across various areas.

He noted that the GCC region accounts for around one-sixth of India's total trade and hosts around one-third of the Indian diaspora, saying that around nine million Indians are residing in the Gulf region, forming a significant community in all the six GCC countries, and contributing positively to their economic growth and development.

In September this year, the first-ever India-GCC Joint Ministerial Meeting for Strategic Dialogue at the level of Foreign Ministers was held in Riyadh, he said, adding that an India-GCC Joint Action Plan was adopted at the meeting to strengthen cooperation in a variety of areas including political dialogue, security, trade and investment, energy, health, education, agriculture and food security, transportation, and culture.

Asked bout India's global role, especially as a voice of the Global South, he said: "India is privileged to speak for the global south. We share much in common with our fellow developing countries - from history to the aspirations of our people. We therefore not only understand, but feel their concerns. The ongoing conflicts and the resultant challenges of food, fuel and fertilizer have hit the global south hard. They are also disproportionately bearing the brunt of climate change.

He hailed his country as a reliable development partner for the global south, a first responder in times of crises for them and for others, a leader on climate action and a champion of inclusive growth and development.

He went on saying: "We gave voice to the concerns of developing countries when we assumed the Presidency of the G20. We hosted three Voice of the Global South Summits to amplify and act on the pressing needs of people. We were honored that the African Union became a permanent member of the G20 at the New Delhi Summit. This was a historic achievement for the Global South, and a proud moment for us." Regarding regional and global conflicts, mainly Gaza and Ukraine, Modi said that solutions cannot be found on the battlefield, emphasizing the importance of sincere and practical engagement between stakeholders for bridging differences and achieving negotiated settlements.

In this context, he voiced willingness to help support earnest efforts that could lead to the early restoration of peace, particularly in Gaza and Ukraine.

On the humanitarian side, he said his country sent 70 tons of humanitarian assistance, close to 65 tons of medicines to Gaza last month, in addition to USD 10 million over the last two years to UNRWA.

Modi reiterated India's support for a negotiated two-state solution towards the establishment of a sovereign, independent and viable state of Palestine, within secure and recognized borders.

On environmental sustainability initiatives, Modi said: "We are facing several challenges, but none more pressing than climate change. Our planet is under stress. We need urgent collective action and one that involves the entire global community. No one can do it alone. We must come together."

"India wants to lead and bring all countries together to foster pro-planet action. This is the idea behind our championing various green global initiatives," he said.

He regarded the India-led green initiatives as platforms for all nations to collectively address climate change, promote environmental sustainability, build disaster resilient infrastructure, and drive the global transition towards clean energy.

Source: KUNA