Prime Minister Narendra Modi addressed two massive rallies in Bankura and Purulia in West Bengal today where he came down hard on the state TMC government for nurturing a soft corner towards intruders from neighbouring countries while showing utter disregard for the Prime Minister of her own country.
Attacking the TMC government of CM Mamata Banerjee for neglecting development in West Bengal, PM Modi said, “TMC formed government in Bengal with tall promises of development for everyone in Gurudev’s holy land. While Gurudev Tagore envisioned a a country where all people lived without fear and their heads held high, decades of poor governance and violence by Congress, Left and then TMC governments have destroyed the Bengal of Gurudev. However, it has become clear now that the Didi’s government was formed to loot people’s hard-earned money, indulge in scams and hooliganism of all kinds and nurture support for intruders from other countries for their divisive political agendas. The anti-democratic ways of political violence and suppression by the TMC in Bengal have angered and frustrated people, which is why, support for the BJP has been growing rapidly here.”
Highlighting the BJP government’s push for infrastructure development in the country since 2014, Prime Minister Modi said, “Since 2014, we have laid special emphasis on building world-class infrastructure across the country for addressing the needs of our growing country. Numerous rail, road, water and air projects have been initiated while the impending ones are being completed to ensure easier mobility for the people. On the other hand, through our mantra of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas,’ we have made great strides in empowering the poorest communities financially and socially.”
Urging the large crowd of supporters in Bengal to not be deterred by the violence and repression of TMC goons during these elections, PM Modi said, “The overwhelming support for the BJP in Bengal shows that the people have decided to bless us wholeheartedly despite all odds against them. I urge all the eligible voters to turn out in large numbers and vote for the BJP during the ongoing elections and strengthen our resolve to revive the glory of West Bengal which has been totally damaged by years of poor governance and violence.”
ममता दीदी ने पहले बंगाल को बर्बाद किया, अपनी सत्ता के नशे में।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
अब वो बंगाल को और तबाह करने पर तुल गई हैं, अपनी सत्ता जाने के डर से।
उन्हें मां-माटी-मानुष की नहीं, सिर्फ और सिर्फ अपने हितों, अपनी कुर्सी, अपने रिश्तेदारों, अपने भतीजे, अपने टोलाबाजों की परवाह है: PM @narendramodi
दीदी कितनी परेशान है, उसका अंदाज़ा उनकी भाषा से लगाया जा सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
वो अब मेरे लिए पत्थरों की बात करती हैं, थप्पड़ों की बात करती हैं।
मुझे तो गालियों की आदत है लेकिन बौखलाहट में दीदी देश के संविधान का भी अपमान कर रही हैं: PM @narendramodi
वो देश के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन पाकिस्तान के पीएम को, पीएम मानने में उन्हें गौरव का अनुभव होता है: PM @narendramodi in Bankura, West Bengal
जब पश्चिम बंगाल में समुद्री तूफान आया, तो मैंने दीदी को दो-दो बार फोन किया, लेकिन उनका अहंकार इतना है कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बात करना उचित नहीं समझा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
यहां तक की भारत सरकार यहां के अफसरों के साथ बैठक करके राज्य की मदद करना चाहती थी लेकिन दीदी ने उस मीटिंग को भी करने से भी इनकार कर दिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
ममता दीदी, विद्वानों, विचारकों, दार्शनिकों, कलाकारों की इस माटी का रंग बदलना चाहती हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
आज स्थिति ये है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तो दीदी हैं, लेकिन दीदी पीछे रहकर कैसे-कैसों की दादागिरी और कैसे-कैसे लोगों की हुकूमत चलवा रही हैं, नाम का शासन तो TMC रखा है लेकिन कारोबार दीदी के ‘जगाई-मधाई’ चला रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
मोदी को दीदी के गुस्से की चिंता नहीं है, क्योंकि 130 करोड़ भारतवासियों का प्यार मोदी के साथ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
दीदी को तो पश्चिम बंगाल के उन करोड़ों निवासियों के गुस्से की चिंता करनी चाहिए, जिनको चिटफंड के नाम पर ठगा गया: PM @narendramodi
दीदी को उन बेटियों के गुस्से की चिंता करनी चाहिए, जिनके साथ आए दिन यहां अत्याचार होते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
दीदी को उन युवा साथियों के गुस्से की चिंता करनी चाहिए, जिनको परीक्षा पास करने के बावजूद नौकरी नहीं मिली: PM @narendramodi
दीदी के दिल में घुसपैठियों के लिए, विदेशी कलाकारों के लिए ममता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन हमारे आदिवासी युवा, हमारे सपूत जो राष्ट्र रक्षा में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए नहीं: PM @narendramodi
आपने देखा है कि जब हमारे सपूतों ने पाकिस्तान के आतंकियों को घर में घुसकर मारा, तो दीदी ने आतंकियों की लाशें दिखाने की मांग की।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जब पूरा देश सर्जिकल स्ट्राइक डे मना रहा था, तो पश्चिम बंगाल की सरकार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया: PM @narendramodi
आपके इस सेवक ने गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
आयुष्मान भारत योजना से आपका इलाज भी मुफ्त में हो सकता था, लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस पर भी रोक लगा दी।
ऐसी असंवेदनशील मानसिकता को उखाड़ फेंकना जरूरी है: PM @narendramodi
कहते हैं, पुरुलिया जो आज सोचता है, वही कल पश्चिम बंगाल की सोच बन जाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जिन्होंने पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को गुंडातंत्र में बदला है, उनके दिन अब गिनती के रह गए हैं।
पहला धक्का 23 मई को लगेगा और फिर दीदी की दमनकारी सत्ता का पतन शुरु हो जाएगा: PM @narendramodi in Purulia, WB
मैं आपको आश्वासन देने आया हूं कि जिन घुसपैठियों को दीदी ने, टीएमसी ने अपना काडर बनाया है, उनकी चुन-चुन कर पहचान होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
जो यहां हमारी बेटियों को परेशान करते हैं, हमारे सभ्य बंगाली मानुष को परेशान करते हैं, उनकी पहचान की जाएगी: PM @narendramodi
लेकिन ये भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
अगर आप उन टोलाबाज़ों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल T यानि तृणमूल टोलाबाज टैक्स का दाग आप पर ना लगता: PM @narendramodi
मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है?
मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है।
माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गई है।
और मानुष डर के साए में जीने को मजबूर है: PM @narendramodi
आज गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
मैं उन्हें नमन करता हूं, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
ये मेरा सौभाग्य रहा कि आज के ही पवित्र दिन, गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत, चार साल पहले हमने कोलकाता से ही की थी: PM @narendramodi
गुरुदेव ने कहा था ऐसा भारत देखना चाहते हैं - जहां मन भयमुक्त हो, और मस्तक सम्मान से उठा हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन पहले कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने और अब दीदी ने गुरुदेव की शिक्षा को तार-तार कर दिया: PM @narendramodi
वोट डालने तक के लिए यहां के मानुष को सोचना पड़ता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
राजनीतिक कार्यकर्ताओं की प्रचार करने पर हत्या कर दी जाती है।
जय श्रीराम और जय मां काली, जय मां दुर्गा के उद्घोष करने वालों को जेल तक भेजने का डर दिखाया जाता है: PM @narendramodi
पुरुलिया में संपदा की कमी नहीं है। आप काले सोने पर बैठे हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन अब तक जो भी सरकारें रही हैं उन्होंने यहां पर कोयला माफिया को खड़ा कर दिया है।
तृणमूल वालों ने तो माफिया को ही सरकार का हिस्सा बना लिया है: PM @narendramodi
रोड, रेल, हवाई जहाज के जरिए कनेक्टिविटी पर हमने विशेष बल दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
लेकिन ये दुर्भाग्य है कि यहां की सरकार के कुशासन के कारण केंद्र की योजनाएं उस गति से यहां नहीं लागू हो पा रही हैं, जिस गति से होनी चाहिए: PM @narendramodi in Purulia, West Bengal
मुझे बताया गया है कि यहां दीदी ने कहा है कि वो मोदी को थप्पड़ मारना चाहती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 9, 2019
ममता दीदी, मैं तो आपको दीदी कहता हूं, आपका आदर करता हूं, आपका थप्पड़ भी मेरे लिए आशीर्वाद बन जाएगा: PM @narendramodi