મુખ્યમંત્રીશ્રી નરેન્દ્રભાઇ મોદી આવતીકાલે તા.૯ ઓકટોબર-ર૦૧૦ને શનિવારે ૧૧-૦૦ કલાકે એલિસબ્રીજ ખાદીમંદિરમાંથી ખાદીવસ્ત્રોની ખરીદી કરશે.
મુખ્યમંત્રીશ્રીએ લાખો દરિદ્રનારાયણોને રોજીરોટી આપતી ખાદીની ખરીદી વિશાળ ફલક ઉપર કરવા જનતાને અપીલ કરી છે.
Login or Register to add your comment
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।