मुख्यमंत्री और स्वीडन के राजदूत की मौजूदगी में समझौता करार
स्वीडन-गुजरात के बीच पारस्परिक सम्बन्ध विकसित किए जाएंगे
स्वीडिश चेम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज.इंडेक्ष बी और आईक्रिएट की संयुक्त सहभागिता विकसित करने के करार
अहमदाबाद:बुधवार: मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आज स्विडिश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज.इंडेक्ष बी,गुजरात सरकार और आईक्रिएट (इंटरनेशनल सेंटर फॉर एंटरप्रिन्योरशिप एण्ड टेक्नॉलोजी) के बीच महत्वपूर्ण समजौता करार सम्पन्न हुए। इसमें गुजरात और स्वीडन के बीच पारस्परिक आर्थिक, वाणिज्य और मानव संसाधन विकास सहित कई क्षेत्रों में सह्योग का संकल्प जताया गया।
स्वीडन के भारत में राजदूत लार्स ऑलोफ लिंडग्रेन की अगवानी में स्वीडन का प्रतिनिधिमंडल गुजरात दौरे पर है। आज स्वीडन के एम्बेसडर और अन्य सदस्यों ने श्री मोदी से मुलाकात की थी। गुजरात के विकास विजन और प्रगतिशील नीतियों तथा नेतृत्व से प्रभावित स्विडिश प्रतिनिधिमंडल ने गुजरात में रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट,हाईटेक एग्रो बिजनेस एण्ड टेक्नॉलोजी सेक्टर में भागीदार बनने के तत्परता व्यक्त की।
21 वीं सदी में गुजरात का आधुनिक विकास इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी,बायोटेक्नॉलोजी और एंवायर्नमेन्ट टेक्नॉलोजी की तीन आधार स्तम्भ पर होना है। इसकी भूमिका देते हुए मुख्यमंत्री पर्यावरण के साथ सुसंगत वैश्विक विकास की सम्भावना पर कहा कि गुजरात सोलर एनर्जी के साथ ही माइक्रो हाइड्रो टर्बाइन की रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट टेकनॉलोजी विकसित कर नर्मदा केनाल में हाइड्रो एनर्जी विकसित करने को आतुर है।
इस मौके पर गुजरात सरकार के उद्योग अग्र सचिव एम.शाहु, मुख्यमंत्री के सचिव एके.शर्मा भी मौजूद थे।