प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहतक में 21वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर YOUTH FOR DIGITAL INDIA थीम रखने पर खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वो अपने आसपास कम से कम 10 परिवारों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करना सिखाएं। लेसकैशअर्थव्यवस्था बनाने में आप सभी युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है।
प्रधानमंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्यायका जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश में छुआछूत, भ्रष्टाचार, कालाधन, अशिक्षा औरकुपोषण को खत्म करने के लिए युवाओं का आह्वान किया था। इस बात का आगे बढ़ाते हुए मोदी ने कहा कि आज कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में सबसे ज्यादा समर्थन नौजवान दोस्तों ने दिया है। यह सबूत है कि समाज में व्याप्त बुराई को मिटाने की नौजवानों में कितनी जबरदस्त इच्छाशक्ति है।