"PM campaigns in Dhanbad"
"Policies should be such that they give jobs to the people: PM"
"Bankruptcy among opposition parties. People are not ready to forgive them: Shri Modi"
"The coming years are important for Jharkhand. It is about making Jharkhand stronger: PM"
"प्रधानमंत्री ने धनबाद में चुनाव प्रचार किया"
"नीतियां ऐसी होनी चाहिए जो लोगों को रोजगार दें: प्रधानमंत्री"
"विरोधी दलों में दिवालियापन है। देश की जनता अब भी उनको माफ करने के लिए तैयार नहीं है : प्रधानमंत्री"
"आने वाले वर्ष झारखंड के लिए महत्वपूर्ण हैं। ये वर्ष झारखंड को मजबूत बनाने के लिए हैं : प्रधानमंत्री"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 9 दिसंबर, 2014 को झारखंड में एक विशाल रैली को संबोधित किया। उन्होंने धनबाद के लोगों को झारखंड के विकास के लिए आगामी पांच वर्षों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में ये जरूरी है कि झारखंड में भाजपा की एक स्थिर और मजबूत सरकार बने तथा जो राज्य के विकास के लिए काम करे। उन्होंने कहा, "आपने देश को पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार दी है। अब आपको झारखंड में भी ऐसी ही सरकार बनानी है।"

2-684

श्री मोदी ने जन धन योजना और मेक इन इंडिया जैसी केंद्र सरकार की पहल का उल्लेख किया, जिनसे देश भर में रोजगार और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने एक बार फिर गरीब से गरीब व्यक्ति को वित्तीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

1-684-CROWD

विपक्षी दलों के वैचारिक दीवालियेपन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "खुद को जिंदा रखने के लिए वो झारखंड और जम्मू-कश्मीर जाते हैं, लेकिन उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं। लोकसभा के चुनाव में जो भाषण करते थे, वही भाषणा आजकल भी करते हैं। विपक्षी दलों का इतना दिवालियापन है। उन्होंने देश का इतना नुकसान किया है कि देश की जनता उन्हें अब भी माफ करने के लिए तैयार नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं जानता हूं कि ये सुधरने वाले नहीं हैं। 60 साल से उनकी जो आदतें लगी हैं, हम उस स्थिति को बदलना चाहते हैं।"

3-684

रैली के दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi