संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व के सम्मुख भारत के गौरवपूर्ण लोकतंत्र का सशक्त वर्णन किया। भारत को लोकतंत्र की जननी बताते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय लोकतंत्र की हज़ारों वर्ष की शक्तिशाली परम्परा का उल्लेख करते हुए भारत की विविधता को सशक्त लोकतंत्र की पहचान बताया।
भारत के लोकतंत्र की गरिमा का उदाहरण प्रधानमंत्री ने स्वयं अपने जीवन से देते हुए कहा “ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि जो बच्चा 4 साल की उम्र में एक रेलवे स्टेशन पर, टी-स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था, वो आज चौथी बार, भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है।“
साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर अपने 20 वर्ष के सरकार के प्रमुख होने के अनुभव के हवाले से प्रधानमंत्री ने ज़ोर देकर विश्व समुदाय को कहा-
“Yes, Democracy Can Deliver. Yes, Democracy Has Delivered.” लोकतंत्र कर सकता है, लोकतंत्र ने करके दिखाया है।