चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चुनावी विजय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी
चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर उनके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की चुनावी विजय पर उन्हें बधाई दी। राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत-चीन संबंधों के विकास को काफी महत्व देते हैँ और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ विकास साझेदारी को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ कार्य करने के इच्छुक हैं। राष्ट्रपति ने हाल के वर्षों में दोनों देशों के संयुक्त प्रयास से भारत-चीन संबंधों के विकास को मजबूत गति देने पर संतोष व्यक्त किया।
जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बधाई दी
जापान के प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आम चुनाव 2019 में उनकी पार्टी की जबरदस्त जीत के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्री आबे को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने पिछले पांच वर्षों के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने शांति, प्रगति और समृद्धि के साझा दृष्टिकोण को अर्जित करने के लिए भारत-जापान विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक भागीदारी को ओर अधिक मजबूत बनाने के बारे में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
दोनों प्रधानमंत्रियों ने अगले माह ओसाका में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपनी बैठक में मिलने की इच्छा व्यक्त की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस वर्ष के अंत में आयोजित होने वाले अगले भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए श्री आबे को भारत की यात्रा करने का निमंत्रण भी दिया।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमति शेख हसीना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की और आम चुनाव-2019 में मिले जनादेश के लिए बधाई दी
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमति शेख हसीना से बातचीत की।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमति शेख हसीना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार को भारत की जनता द्वारा दिये गये जनादेश के लिए बधाई दी। श्रीमति शेख हसीना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चुनाव में विजय हासिल करने पर बधाई देने वाली पहली विदेशी नेता बन गई हैं। यह भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों को दर्शाता है। यह दोनों नेताओं के बीच बेहतरीन सद्भाव को भी दर्शाता है।
दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश संबंधों को अप्रत्याशित रूप से नई ऊंचाई पर ले जाने का भी संकल्प लिया। उन्होंने सुरक्षा, व्यापार, परिवहन, ऊर्जा और जन संबंधों में भागीदारी को मजबूत बनाने के लिए चल रही योजनाओं को तेजी से पूरा करने के महत्व पर जोर दिया। ऐसा करने के लिए बंगबंधु शेख मुजिबुर्रहमान की 2020 में आयोजित होने वाली जन्मशती और 2021 में बांग्लादेश की मुक्ति की 50वीं वर्षगांठ को देखते हुए अगले तीन वर्ष बहुत महत्वपूर्ण होंगे। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने का काम शुरू करने के लिए जल्द से जल्द बैठक करने के लिए तारीख निर्धारित करने के बारे में सहमति व्यक्त की।
नेपाल के प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के पी शर्मा ओली ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फोन किया और लोकसभा चुनाव में जीत पर बधाई दी।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बधाई के लिए प्रधानमंत्री श्री ओली को धन्यवाद दिया और भारत-नेपाल मित्रता को मजबूत बनाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए दोनों देशों के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रिपूर्ण सम्बंधों को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।
I extend warmest congratulations to Prime Minister @narendramodi ji for landslide election victory in the Lok Sabha Elections 2019. I wish all success ahead. I look forward to working closely with you. #PMOIndia
— K P Sharma Oli (@kpsharmaoli) May 23, 2019
फ्रांस के राष्ट्रपति ने टेलीफोन करके प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी
फ्रांस के राष्ट्रपति श्री इमैनुअल मैक्रोन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फोन करके चुनाव में विजय पर उन्हें बधाई दी।
दोनों नेताओं ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ काम करने का संकल्प दोहराया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने महत्वपूर्ण विषयों पर भारत को समर्थन देने के लिए फ्रांस को धन्यवाद दिया।
राष्ट्रपति मैक्रोन ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को लोकतांत्रिक विश्व का एक अग्रणी नेता बताते हुए अगस्त 2019 में द्विपक्षीय बैठक और बियारिट्ज में जी-7 शिखर बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के आमंत्रण को दोहराया।
The largest democracy in the world has voted. I warmly congratulate Prime Minister @NarendraModi. I look forward to meeting him again soon and deepening our India-France strategic partnership. https://t.co/jxW5HlLgkt
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) May 23, 2019
रूस के राष्ट्रपति श्री पुतिन ने प्रधानमंत्री को फोन पर बधाई दी
रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर वी. पुतिन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर लोकसभा चुनाव में उन्हें मिली जीत पर बधाई दी। राष्ट्रपति श्री पुतिन ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी दोनों देशों की जनता के बीच बरसों पुरानी दोस्ती को और मजबूत बनाएंगे तथा दोनों देशों को जोड़ने वाली विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त सामरिक साझेदारी को और भी व्यापक बनाएंगे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शुभकामनाओं और बधाई के लिए राष्ट्रपति श्री पुतिन का आभार प्रकट किया। उन्होंने पिछले कुछ महीनों से दोनों पक्षों के बीच बढ़ते सहयोग साथ ही साथ राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपने निजी संबंधों को स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और रूस के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी और पुरानी द्विपक्षीय साझेदारी को और ज्यादा मजबूती प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति श्री पुतिन के साथ आगामी बातचीत का वे बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को फोन कर बधाई दी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री स्कॉट मॉरिसन ने 23 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन पर बधाई दी। उन्होंने 17वें लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने को भारत विशेष महत्व देता है। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया मजबूत और जीवंत लोकतंत्र हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक सरोकार, उच्चस्तरीय बातचीत और जनता के स्तर पर मजबूत भागीदारी ने संबंधों को गति दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते में पैदा हुआ यह सकारात्मक माहौल आगे भी जारी रहेगा।
पीएम मोदी ने भी नवनिर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन को प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं। ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न चुनावों में अपने लिबरल-नेशनल गठबंधन को जीत दिलाने के लिए श्री मॉरिसन को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने उन्हें एक बार फिर भारत आने का निमंत्रण दिया।
Congratulations @narendramodi on your historic re-election as Prime Minister of India. Australia and India enjoy a strong, vibrant and strategic partnership, and our India Economic Strategy will take our ties to a new level. I look forward to meeting again soon.
— Scott Morrison (@ScottMorrisonMP) May 23, 2019
भूटान के राजा ने दी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई
भूटान के राजा महामहिम जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। वांगचुक ने 23 मई को फोन कर 17वें लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।
भूटान के राजा ने श्री मोदी के नेतृत्व में भारतवासियों के विकास और समृद्धि के लिए भी शुभेच्छाएं व्यक्त कीं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शुभकामनाओं के लिए भूटान के राजा का आभार जताया। पीएम मोदी ने भारत और भूटान की प्राचीन मित्रता को सर्वोच्च महत्व देने के भारत के रुख को जाहिर किया। उन्होंने भूटान के साथ द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊंचाई देने के लिए मिलजुल कर काम करते रहने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने दी पीएम मोदी को बधाई
भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम ल्योंचेन डॉ. लोटे शेरिंग ने 23 मई को फोन कर आम चुनावों में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी।
प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व की प्रशंसा की। उन्होंने आशा जतायी कि श्री मोदी के विजन और नेतृत्व में भारत महान उपलब्धियां हासिल करेगा।
पीएम मोदी ने शुभेच्छाओं के लिए डॉ. लोटे शेरिंग को धन्यवाद दिया। उन्होंने दोनों देशों की द्विपक्षीय साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग और भूटान के रॉयल गवमेंट के साथ काम करते रहने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
I, on behalf of the people of Bhutan, offer heartiest congratulations to Prime Minister Shri Narendra Modi @PMOIndia and his team on the election victory. As we look forward to working closely in years to come, we pray India achieves greater success under your leadership.
— PM Bhutan (@PMBhutan) May 23, 2019
वैश्विक नेताओं ने शुभकामनाओं के साथ इस भाव को भी जाहिर किया कि पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत उनके नेतृत्व में देशवासियों के अटूट विश्वास को दर्शाती है।
पीएम मोदी ने शुभकामनाओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आम चुनावों ने विश्व के सबसे बड़े भारतीय लोकतंत्र की शक्ति को साकार किया है। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों और बहुपक्षीय सहभागिता में बेहतरी के लिए सहयोग हेतु अंतर्राष्ट्रीय नेताओं का आभार जताया। साथ ही, दुनिया के देशों के साथ संबंधों को और सशक्त बनाने की दिशा में काम करते रहने की इच्छा भी जतायी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन नेताओं को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने सोशल मीडिया या दूसरे माध्यमों पर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं।
अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के शुभकामना संदेशों का सिलसिला जारी
Congratulations to Prime Minister @NarendraModi and his BJP party on their BIG election victory! Great things are in store for the US-India partnership with the return of PM Modi at the helm. I look forward to continuing our important work together!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 23, 2019
#خادم_الحرمين_الشريفين و #سمو_ولي_العهد
— واس (@spagov) May 23, 2019
يهنئان رئيس وزراء جمهورية الهند بمناسبة فوز حزب الشعب الهندي بزعامته بالانتخابات العامة.#واس pic.twitter.com/RrfD3jKBMh