"Pakistan PM Nawaz Sharif wishes Narendra Modi"
"Sri Lanka President Rajapaksa greets Narendra Modi"
"Leaders from Japan, Maldives, Canada wish Narendra Modi"
"Sheikh Hasina congratulates Narendra Modi"
"Narendra Modi and Barack Obama have a telephonic conversation after NDA’s record win"

भाजपा का शानदार प्रदर्शन और राजग की जीत सुनिश्चित होने के बाद बड़ी संख्‍या में विश्‍व के नेताओं ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को फोन करके शुभकामनाएं दीं। इन नेताओं में दक्षिण एशिया, यूरोप और जापान के नेता शामिल हैं। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कई नेताओं से फोन पर बातचीत की और कई वैश्विक नेताओं को सोशल मीडिया के जरिये धन्‍यवाद दिया।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को फोन किया और उन्‍हें लोकसभा चुनाव में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने आम चुनाव की पल-पल की खबर रखी। नवाज शरीफ ने श्री मोदी को भविष्‍य में पाकिस्‍तान आने का न्‍यौता भी दिया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री शरीफ को बताया कि अपने प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्‍तान को गरीबी के खिलाफ लड़ने की जरूरत पर बल दिया। 

श्रीलंका के राष्‍ट्रपति श्री महिंदा राजपक्षे ने श्री मोदी को फोन किया और शानदार जीत के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं दीं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि भारत और श्रीलंका निकट आकर कार्य करेंगे और आगे भी अपने संबंधों को और मजबूत करेंगे।

इस्रायल के प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्‍याहु ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को फोन किया और आम चुनावों में उनकी जीत के लिए उन्‍हें बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि वह श्री मोदी के साथ कार्य करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की उम्‍मीद करते हैं।

आस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री टॉनी एबॉट ने श्री मोदी को फोन करके उन्‍हें बधाई दी। उन्‍होंने उम्‍मीद जतायी कि आस्‍ट्रेलिया और भारत साथ मिलकर कार्य करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाएंगे। उन्‍होंने कहा कि वह आस्‍ट्रेलिया में होने वाली समूह-20 की शिखरवार्ता के दौरानश्री मोदी से मिलने को उत्‍सुक हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री एबॉट को ट्विटर के माध्‍यम से धन्‍यवाद दिया और उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने श्री मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्‍होंने अगस्‍त 2014 में ब्राजील में होने वाली ब्रिक्‍स की शिखर वार्ता के लिए जाते वक्‍त श्री मोदी को ब्रिटेन आने का न्‍यौता दिया। उन्‍होंने कहा कि वह श्री मोदी से जल्‍द ही मिलने की उम्‍मीद कर रहे हैं। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों का हवाला दिया और कहा आने वाले वर्षों में ये संबंध और मजबूत होंगे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संदेश के जरिए भाजपा की जीत के लिए श्री मोदी को बधाई दी। इस संदेश को ट्विटर पर भी साझा किया गया। राष्ट्रपति पुतिन ने भारत और रूस के बीच मजबूत गठजोड़ और श्री अटल बिहारी वाजपेई के तहत एनडीए सरकार के दौरान भारत-रूस संबंधों में आ तेजी का जिक्र किया। राष्ट्रपति पुतिन ने विश्वास जताया कि दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे और आने वाले दिनों में अपने संबंधों को और भी बेहतर बनाएंगे।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति श्री बराक ओबामा ने श्री मोदी को फोन करके अपनी शुभकामनाएं दीं । अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने भी ट्विटर पर अपनी शुभकामनाएं दीं।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री श्री ली ह्सेन लूंग ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह नयी सरकार के साथ काम करने की उम्‍मीद करते हैं। श्री मोदी ने सिंगापुर को मूल्यवान मित्र करार दिया और भरोसा जताया कि भारत और सिंगापुर के बीच संबंध आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे।

मालद्वीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद नशीद ने श्री मोदी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि वह एक मजबूत दक्षिण एशिया के लिए साथ उनके साथ मिलकर काम करने की उम्‍मीद करते हैं। श्री मोदी ने भारत और मालद्वीव के संबंधों के महत्‍व को रेखांकित किया और कहा कि वह इन संबंधों को और मजबूत करेंगे।

कनाडा के प्रधानमंत्री स्‍टीफन हार्पर ने श्री मोदी को बधाई दी और उम्‍मीद जतायी कि दोनों नेता आने वाले दिनों में भारत और कनाडा के बीच मजबूत संबंधों के लिए कार्य करेंगे।

डेली स्‍टार में प्रकाशित एक रिपोर्ट (report published in Daily Star) में कहा  गया है कि बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री मिस शेख हसीना ने श्री नरेन्‍द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनका नेतृत्‍व गतिशील, ऊर्जावान, प्रेरक और दूरदर्शी है। उन्‍होंने श्री मोदी को बांग्‍लादेश आने का न्‍यौता भी दिया और कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि एक महान मित्र एक ऐसे देश का नेतृत्‍व करेगा जो बांग्‍लादेश का महान मित्र है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait

Media Coverage

When PM Modi Fulfilled A Special Request From 101-Year-Old IFS Officer’s Kin In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।