जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के जन औषधि योजना के लाभार्थी गुलाम नबी डार ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इससे उन्हें और अन्य लोगों को सस्ती कीमतों पर जेनेरिक दवाएं मिलने से काफी फायदा हुआ है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें जनऔषधि केंद्र से दवाएं खरीदने के बाद 9,000 रुपये की बचत होती है।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि जम्मू और कश्मीर के लोगों को उस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इस योजना को हर गांव तक ले जाएगी ताकि सभी नागरिकों को लाभ हो।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “धारा 370 को खत्म करने से पहले जम्मू-कश्मीर में विकास करना मुश्किल था। लेकिन अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। एम्स का निर्माण कार्य चल रहा है। हर कोई जम्मू-कश्मीर में सबका साथ-सबका विकास और सबका विकास देख सकता है। ”
लाभार्थी गुलाम नबी डार के साथ बात करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का जिक्र किया और कहा, “गुलाम नबी साहब, दिल्ली में मेरे एक दोस्त हैं जिनका नाम भी आपके नाम पर है। जब मैं गुलाम नबी जी से मिलूंगा, तो मैं उन्हें बताऊंगा कि मुझे पुलवामा में सच्चे अर्थों में एक गुलाम नबी से मिलने का मौका मिला।”