संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व समुदाय के सम्मुख भारत के विश्व परिद्र्श्य में महत्व पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने कहा “आज विश्व का हर छठा व्यक्ति भारतीय है। जब भारतीयों की प्रगति होती है तो विश्व के विकास को भी गति मिलती है।
When India grows, the world grows. When India reforms, the world transforms.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने तकनीकी समाधानों के स्केल और उनकी कम लागत के कारण भारत में हो रहे साइंस और टेक्नोलॉजी आधारित Innovations विश्व की बहुत मदद कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने भारत में हर महीने 350 करोड़ से ज्यादा यूपीआई ट्रांजेक्शन और भारत के वैक्सीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म- COWIN द्वारा एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज लगाने के लिए डिजिटल सपोर्ट के उदाहरण दिए।