प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुरातत्वशास्त्री श्री यदुवीर सिंह रावत के एक लेख का हवाला दिया है, जिसमें उन्होंने धोलावीरा पुरातात्विक स्थल के महत्व के बारे में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नजरिये की बात की है। प्रधानमंत्री ने उस समय धोलावीरा का दौरा किया था, जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। याद रहे कि धोलावीरा को अभी हाल में ही यूनेस्को का विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया हैः
“जब मुख्यमंत्री @narendramodi धोलावीरा आये.....
एक पुरातत्वशास्त्री ने उनके अनुभवों को साझा किया है और यह लिखा है कि उस समयधोलावीरा के आसपास जो बुनियादी ढांचा बनाया गया था, वह पर्यावरण के कितना अनुकूल है और पर्यटन को बढ़ावा देने वाला है।”
When CM @narendramodi came to Dholavira…
— PMO India (@PMOIndia) August 20, 2021
An archaeologist shares his experience and writes about how tourism friendly and environment friendly infrastructure was created around Dholavira. https://t.co/q5wP28piDr