श्री नरेंद्र मोदी की सतर्कता के कारण गुजरात के जामनगर जिले में 30 अगस्त 2016 को एक कार्यक्रम में पत्रकारों और कैमरापर्सन की जान बच गई।
सौनी योजना की शुरूआत के अवसर पर ये घटना हुई। सौनी योजना एक महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना है, जिससे गुजरात में पानी की कमी वाले सौराष्ट्र क्षेत्र में किसानों की पानी संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित अन्य अधिकारी परियोजना को देख रहे थे और बांध से पानी का प्रवाह शुरू करने के लिए बटन दबा रहे थे, तभी श्री मोदी ने ध्यान दिया कि कुछ लोग अभी भी बहाव के रास्ते में खड़े हैं। इस संभावित खतरे से अनजान कैमरामैन अपने काम में मगन थे। ऐसे में श्री मोदी ने अपने हाथ हिलाकर और ताली बजाकर उन्हें सावधान किया और उनसे हट जाने के लिए कहा। इस तरह सही समय पर सावधान करने के कारण बहुमूल्य जानें बच गईं।
एक कैमरामैन ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें नया जीवन दिया है।
श्री मोदी ने पहले भी कई अवसरों पर ऐसी सतर्कता दिखाई है और उसकी सभी ने प्रशंसा भी की।
प्रधानमंत्री 5 अप्रैल 2015 को विज्ञान भवन में मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायधीशों के सम्मेलन में शामिल होने आए थे। तभी एक फोटोग्राफर फिसल गए। जिस व्यक्ति ने मदद के लिए उनका हाथ थामा, वो कोई और नहीं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। ये घटना भी बहुत अधिक लोकप्रिय हुई थी।
डिस्कलेमर :
यह उन कहानियों या खबरों को इकट्ठा करने के प्रयास का हिस्सा है जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव पर उपाख्यान / राय / विश्लेषण का वर्णन करती हैं।