यह कोई रहस्य नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिन-रात काम करने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। जो लोग उन्हें जानते हैं और उनके साथ काम करते हैं, उनका कहना है कि पीएम मोदी लगातार काम करते हैं और पब्लिक ऑफिस में प्रवेश करने के बाद से उन्होंने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है।
केदार तांबे जी ने उस मोमेंट को याद किया जब वे नरेन्द्र मोदी को अपने बेटे की शादी के लिए आमंत्रित करने गए थे, तब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तांबे जी ने कहा, "मोदी जी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया। जब मैंने उनसे पूछा- आप कब ब्रेक लेंगे और कुछ समय विश्राम करेंगे? इस पर मोदी जी ने जवाब दिया- इस जन्म में नहीं, समय मिले तो अगले जन्म में हो सकता है।
केदार तांबे जी ने कहा कि मोदी जी जानते है कि उन्हें देश के लिए काफी काम करना है। उनके जवाब ने तांबे जी को नरेन्द्र मोदी की राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण का अहसास कराया।
#ModiStory
— Modi Story (@themodistory) April 9, 2022
That PM Narendra Modi is a workaholic is no secret.
Guess what Modi had to say when a friend asked,
"When do you plan on taking a break?"
Visit: https://t.co/9iulCar3rR
Follow: @themodistory pic.twitter.com/3c4E9CWdPs
डिस्कलेमर :
यह उन कहानियों को इकट्ठा करने के प्रयास का हिस्सा है जो लोगों के जीवन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और उनके प्रभाव पर उपाख्यान/ओपिनियन/एनालिसिस का वर्णन करती हैं।