सार्क नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के प्रयासों का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा, "तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं, यही हमारा मार्गदर्शक मंत्र है। हम इस चैलेंज से निपटने के लिए तैयार हैं। भारत की रणनीति है कि तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं। यही हमारी तैयारियों का मूल मंत्र है। क्रमवार तैयारियों की वजह से भारत में कोरोना वायरस की दहशत नहीं फैल पाई है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस के फैलने के मद्देनजर मध्य जनवरी से ही भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच का काम शुरू किया था और धीरे-धीरे यात्रा पाबंदी को बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक-एक करके उठाए गए हमारे कदमों से अफरा-तफरी से बचने में मदद मिली, संवेदनशील समूहों तक पहुंचने के लिए विशेष कदम उठाये हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने कमजोर समूहों तक पहुंचने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमने अपने सिस्टम से देश भर में अपने मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण देने सहित क्षमता में तेजी से वृद्धि करने का काम किया है। लोगों के संबंध बहुत प्राचीन है और हमारा समाज एक दूसरे के साथ बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है। इस वजह से हमें एक साथ तैयार होकर इससे लड़ना होगा और सफल होना होगा।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार ने महामारी से निपटने के लिए प्रत्येक चरण के लिए प्रोटोकॉल बनाये हैं। प्रवेश करने पर जांच के लिए; संदिग्ध मामलों के संपर्कों का पता लगाने के लिए; पृथक अलगाव सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए और सही होने के बाद की व्यवस्था के लिए सरकार ने प्रोटोकॉल तैयार किया है।

इसके अलावा, भारत ने विदेशों से अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने का काम किया है। भारत ने अपनी 'पड़ोसी पहले' नीति के अनुरूप विभिन्न देशों से लगभग 1400 भारतीयों और पड़ोसी देशों के कुछ नागरिकों को वापस लाने में मदद की है।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर महिला हॉकी टीम को बधाई दी
November 21, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है।

श्री मोदी ने कहा है कि उनकी जीत से उभरते एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

"एक अभूतपूर्व उपलब्धि!

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हमारी हॉकी टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी।"