सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का सपना साकार
स्टेडियमों को बहुउद्देशीय बनाने की पहलकरेगा गुजरात -मुख्यमंत्री
७५ करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का श्री मोदी ने ही किया था शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजकोट में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण करते हुए कहा कि आज के दौर में क्रिकेट सहित अन्य खेलों में छोटे शहरों के खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में आगामी दिनों में स्टेडियम बहुउद्देशीय खेलों का उत्तम माध्यम बनें इस दिशा में गुजरात पहल करेगा। उन्होंने राज्य की नई खेल नीति के प्रोत्साहक अमल की बात भी कही।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निर्मित एवं संचालित राजकोट का यह स्टेडियम ७५ करोड़ रुपये के खर्च से तैयार हुआ है, जिसका शिलान्यास भी वर्ष २००६ में श्री नरेन्द्र मोदी ने ही किया था। २८,००० दर्शक क्षमता और कई अन्य खेल सुविधा वाले इस क्रिकेट स्टेडियम को ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर साकार करने में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को मुख्यमंत्री और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मोदी की निरंतर प्रेरणा और प्रोत्साहन मिला है।
राजकोट-जामनगर रोड पर खंढेरी के निकट ३० एकड़ भूमि में आधुनिक निर्माण तकनीक से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है। समग्र स्टेडियम का निरीक्षण करने के बाद खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि शिलान्यास करने वाला ही उद्घाटन करे, लेकिन मुझे यह अवसर मिला है। श्री मोदी ने आज के खास दिन का उल्लेख करते हुए कहा कि ६ जनवरी को सर डोनाल्ड ब्रेडमैन ने सर्वाधिक ४५२ रन बनाने का विश्वरिकार्ड कायम किया था, और आज विश्वविख्यात खिलाड़ी कपिल देव का जन्म दिवस भी है।
उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र की भूमि ने क्रिकेट जगत में अपना अनोखा योगदान दिया है, जिसमें पूर्व राजघराने के परिवारों की भी अहम भूमिका रही है। श्री मोदी ने कहा कि खेलकूद को समाज का सहज स्वभाव बनाने में खेल महाकुंभ सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी में खेलभावना होनी चाहिए। खेल को किसी भी देश या शहर की साख निर्माण का माध्यम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी समग्रतया खेलकूद के सभी पहलुओं का समावेश कर संसाधन विकास के उत्तम कार्य को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रूफ-टॉप सोलर पैनल की रोशनी से जगमगाते इस स्टेडियम के साथ सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की आन-बान और शान भी बढ़ेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने इस अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने और इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निरंजन शाह को विशेष अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात ऐसा क्रिकेट प्रेमी राज्य है जहां तीन-तीन क्रिकेट एसोसिएशन सक्रिय हैं।
अपने भाषण की शुरुआत में श्रीनिवासन ने हालिया चुनाव में भारी बहुमत से विजय हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री को अभिनंदन देते हुए कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र ने देश को अनेक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की भेंट दी है। उन्होंने कहा कि प्लेयर एरिया, प्लेयर फेसेलिटी के साथ २८,००० दर्शकों को नंबर वाली सीट देने और दर्शकों को श्रेष्ठ सुविधा मुहैया कराने का सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का प्रयास प्रशंसनीय है।
स्वागत भाषण में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मानद् मंत्री निरंजन शाह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजकोट के इस स्टेडियम को सौराष्ट्र की क्रिकेटप्रेमी जनता के लिए विनम्र भेंट बताते हुए कहा कि उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए यह स्टेडियम वरदान साबित होगा।बतौर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष क्रिकेट को प्रोत्साहन देने और आज के कार्यक्रम में मौजूद रहने के लिए उन्होंने श्री मोदी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री गोविंदभाई पटेल, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अजय शिरके, महापौर, जनकभाई कोटक, विधायक भानुबेन बाबरिया, पूर्व सांसद विजयभाई रुपाणी एवं हरिभाई पटेल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन नरहरिभाई अमीन, पूर्व महापौर धनसुखभाई भंडेरी, अशोकभाई डांगर, नितिनभाई भारद्वाज, कश्यपभाई शुक्ल, डॉ.जैमीनभाई उपाध्याय, युवराज मांधातासिंह जाडेजा, भूपतभाई तलाटिया, सुरुभाई दोशी, कलक्टर डॉ. राजेन्द्रकुमार, मनपा आयुक्त अजय भादु, रेंज आईजी प्रवीण सिन्हा, अधीक्षक प्रेमवीर सिंह, एसोसिएशन के सदस्य, अधिकारी, पूर्व क्रिकेटर तथा राजकोट के खिलाड़ी, प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मधुकरभाई वोरा ने आभार व्यक्त किया।