प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014 के महत्वपूर्ण चुनाव बताया है, जो हरियाणा का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने हरियाणा की जनता से कहा कि वो पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनें। उन्होंने जगाधरी, महेंद्रगढ़, रोहतक और सोनीपत में रैलियों को सम्बोधित किया।
हरियाणा में सत्ता में रही दूसरी पार्टियों से भाजपा के चाल-चरित्र की तुलना करते हुए श्री मोदी ने कहा, "वर्षों तक हरियाणा की राजनीति पांच परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है। आपको कौन सी सरकार चाहिए, जिसके आगे आप झुकें या जो आपके दरवाजे पर पहुंचे?" हरियाणा को ऐसे वंशवाद से मुक्त करने की जरूरत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "इन परिवारों के शासन से हरियाणा को मुक्त कीजिए। जब तक ये सब चलता रहेगा, युवाओं के लिए कुछ भी अच्छा नहीं होगा।"
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा के गृह जनपद रोहतक में एक रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य में दलितों पर बढ़ते अत्याचार के लिए मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "दस साल तक यहां मुख्यमंत्री और उनके परिवार का दबदबा रहा है, लेकिन इस इलाके का हाल क्या है? कानून और व्यवस्था का नामोनिशान है क्या? यहां दलित माताओं बहनों पर अत्याचार हुए, लेकिन कोई गुनाहगार जेल गया क्या?" उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा गरीब, दलितों और हाशिये पर खड़े लोगों के अधिकारों और भलाई के लिए काम करेगी।