Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Bankura, West Bengal
4 मई की दोपहर को पश्चिम बंगाल के बांकुङा और आसनसोल में अपनी रैलियों के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विकास की कमी के प्रति गहरी चिंता, और इसे पूर्ववत करन के अपने संकल्प, जिससे राज्य समृद्धि की दिशा में काम करे, से लोगों को अवगत करा दिया। भाजपा के केंद्र सरकार में होन से राज्य सरकार में और अधिक कुशलता आने से लेकर, घोटालेबाजों से लड़ने के अपने संकल्प को दोहराते हुए श्री मोदी ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से होने वाली 'बदलाव की राजनीति’ के प्रसार को सुनिश्चित करने की अपनी अंतर्दृष्टि को साझा किया।
दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रभाव से सत्तारूढ़ राज्य सरकार कैसे राज्य में विकास लाने के लिए प्रेरित होगी इस बात पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा, आप अगर अकेले दीदी के साथ ही खड़े रहेंगें तो क्या कुछ हो पाएगा ? नहीं। दिल्ली के लिए मोदी को वोट दें और उसके बाद ही एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सकती है।“ उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि कैसे दिल्ली में भाजपा सरकार को चुनने से, जो पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करेगी, उनको 'दोहरा फायदा' हो सकता है क्योंकि दिल्ली में भाजपा सरकार तो पं. बंगाल के विकास के लिए काम करेगी ही, साथ ही यहाँ बैठी राज्य सरकार भी अपने घुटनों पर बैठकर आपके लिए तथा राज्य की प्रगति के लिए काम करेगी।
' कागजी शेर ' के रूप में टीएमसी प्रमुख की हाल ही में टिप्पणी का हवाला देते हुए जिसमें श्री मोदी का हवाला देते हुए और एक गलत ढंग से उसकी तुलना रॉयल बंगाल टाइगर के साथ करने पर, श्री मोदी ने दृढ़ता से जवाब देते हुए कहा कि अपार क्षमता के साथ लैस बंगाली युवा वास्तव में असली शेर है। ममता बनर्जी की टिप्पणी पर श्री मोदी ने 'दीदी' की की निन्दा करते हुए कहा कि क्या उनकी सरकार शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपियों को दंडित करेगी और अपने को 'असली टाइगर' के रूप में साबित करेगी।
"यहाँ किस तरह की व्यवस्था है कि चिट फंड के आरोपी नेताओं के साथ मुस्करा रहे हैं और लोगों को लूट रहे हैं। एक असली शेर घोटालेबाजों को कभी नहीं बचाएगा। मैं इन लोगों के खिलाफ लड़ रहा हूं, " श्री मोदी ने कहा।
टीएमसी नेता द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को दी जा रही प्राथमिकता और उनको दिए जा रहे समर्थन की निंदा करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे इस तरह की राजनीति ने राज्य के युवाओं से विकास के अवसरों को छीन लिया है। उन्होंने केवल वोट बैंक की राजनीति को गर्म करने के लिए आए उन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुष्टि की, लेकिन साथ ही लोगों से बांग्लादेश के कठोर रवैये के कारण देश को छोङ कर भारत में शरण लेने के लिए आए शरणार्थियों का स्वागत करने की अपील की।
"भारत माता की वे संतानें जो हमारे साथ ही दुर्गाष्टमी मनाती हैं, वे हमारे भाई-बहन है। हम भारतमाता के बच्चों की तरह उनकी देख-रेख करनी होगी, लेकिन वोट बैंक की राजनीति को गरम करने आने वाले वाले लोगों से, जो हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, हमें सख्ती से निपटना होगा, और इन लोगों को वापस जाना होगा, " श्री मोदी ने कहा।
श्री मोदी महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले सबसे ज्यादा अत्याचार वाले 3 राज्यों में एक पश्चिम बंगाल है, और ऐसी हालत दीदी के ‘असली टाइगर ' के दावों के बावजूद है।
श्री मोदी ने 'दीदी' के झूठे बयान और अपमान के बावजूद पश्चिम बंगाल की समृद्धि के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, और कहा, “हम ' बदले की भावना' से नहीं बल्कि 'बदलाव की भावना' के साथ राजनीति में आए हैं।"
आसनसोल में, श्री मोदी ने लोगों से इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले सहित विभिन्न घोटालों के लिए राज्य सरकार पर हमला किया, और साथ ही ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की गुजरात की सफलता की कहानी को भी साझा किया। तथ्यों और आंकड़ों का हवाला देते हुए श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की तुलना गुजरात में मुसलमानों की अच्छी स्थिति को सामने रखा और समाज के हर वर्ग की प्रगति सुनिश्चित करने में अक्षमता के लिए राज्य सरकार की निंदा की।
श्री मोदी ने भारतीय निर्वाचन आयोग से अपील की वो ये सुनिश्चित करे कि अगले दो चरणों में इन क्षेत्रों में होने वाले मतदान के किसी भी हेराफेरी या अन्य कुप्रभावों से मुक्त रहें। "लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं करता है। मैं जानता हूँ कि 30 मई को हुए चुनाव में कितनी हेराफेरी हुई है। हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ झूठे मामले दायर किए गए हैं। निर्वाचन आयोग का काम है लोगों की रक्षा करना। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपसे अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से पूरा करने का अनुरोध करता हूँ, " श्री मोदी ने आसनसोल में कहा।
राज्य सरकार के दिखावटीपन उजागर करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों के साथ लड़ती है, जबकि दिल्ली में तीनों अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में इस तरह की धोखा देने वाली सरकार को खत्म करना चाहिए, और इसके बजाय एक ऐसी सरकार को लाने की जरूरत है, जिसका पूरा ध्यान केवल देश के विकास पर हो। "गरीबी और शिक्षा की कमी को समाप्त करने पं. बंगाल से हटाने के लिए, तथा बंगाल के विकास और भविष्य के लिए वोट करें, " श्री मोदी ने कहा। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने और एक विकास केंद्रित सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया, जिससे बंगाल का विकास और देश की जनता का बेहतर जीवन सुनिश्चित किया जा सके।