"Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal"
"I came to Bengal a few days ago and I understood the direction of the wind. BJP is going to win here: Shri Modi in WB"
"Congress, Left and Didi have all been together. In UPA 1 & 2 all were together. Then why this drama in Bengal: Shri Modi in Bankura"
"If you stand with Didi alone then will anything happen? No. Get Modi to Delhi and then there can be a healthy competition: Shri Modi in WB"
"What kind of set up is this where people form chit funds, smile with leaders and keep looting people. I am fighting against this lot: Shri Modi in West Bengal"
"Didi may abuse me as much but I will be committed to the development of West Bengal: Shri Modi"
"Do you want Double Faida? Send all Lotuses to Delhi and make a strong Govt. We will serve you from Delhi and Didi will have to run: Shri Modi in West Bengal"
"Vote for development and vote for the future of Bengal, to end poverty and lack of education in West Bengal: Shri Modi"

Watch : Shri Narendra Modi addressing a Public Meeting in Bankura, West Bengal

4 मई की दोपहर को पश्चिम बंगाल के बांकुङा और आसनसोल में अपनी रैलियों के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में विकास की कमी के प्रति गहरी चिंता, और इसे पूर्ववत करन के अपने संकल्प, जिससे राज्य समृद्धि की दिशा में काम करे, से लोगों को अवगत करा दिया। भाजपा के केंद्र सरकार में होन से राज्य सरकार में और अधिक कुशलता आने से लेकर, घोटालेबाजों से लड़ने के अपने संकल्प को दोहराते हुए श्री मोदी ने भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार से होने वाली 'बदलाव की राजनीति’ के प्रसार को सुनिश्चित करने की अपनी अंतर्दृष्टि को साझा किया।

दिल्ली में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के प्रभाव से सत्तारूढ़ राज्य सरकार कैसे राज्य में विकास लाने के लिए प्रेरित होगी इस बात पर जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा, आप अगर अकेले दीदी के साथ ही खड़े रहेंगें तो क्या कुछ हो पाएगा ? नहीं। दिल्ली के लिए मोदी को वोट दें और उसके बाद ही एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो सकती है।“ उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि कैसे दिल्ली में भाजपा सरकार को चुनने से, जो पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करेगी, उनको 'दोहरा फायदा' हो सकता है क्योंकि दिल्ली में भाजपा सरकार तो पं. बंगाल के विकास के लिए काम करेगी ही, साथ ही यहाँ बैठी राज्य सरकार भी अपने घुटनों पर बैठकर आपके लिए तथा राज्य की प्रगति के लिए काम करेगी।

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

' कागजी शेर ' के रूप में टीएमसी प्रमुख की हाल ही में टिप्पणी का हवाला देते हुए जिसमें श्री मोदी का हवाला देते हुए और एक गलत ढंग से उसकी तुलना रॉयल बंगाल टाइगर के साथ करने पर, श्री मोदी ने दृढ़ता से जवाब देते हुए कहा कि अपार क्षमता के साथ लैस बंगाली युवा वास्तव में असली शेर है। ममता बनर्जी की टिप्पणी पर श्री मोदी ने 'दीदी' की की निन्दा करते हुए कहा कि क्या उनकी सरकार शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपियों को दंडित करेगी और अपने को 'असली टाइगर' के रूप में साबित करेगी।
"यहाँ किस तरह की व्यवस्था है कि चिट फंड के आरोपी नेताओं के साथ मुस्करा रहे हैं और लोगों को लूट रहे हैं। एक असली शेर घोटालेबाजों को कभी नहीं बचाएगा। मैं इन लोगों के खिलाफ लड़ रहा हूं, " श्री मोदी ने कहा।

टीएमसी नेता द्वारा बांग्लादेशी घुसपैठियों को दी जा रही प्राथमिकता और उनको दिए जा रहे समर्थन की निंदा करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे इस तरह की राजनीति ने राज्य के युवाओं से विकास के अवसरों को छीन लिया है। उन्होंने केवल वोट बैंक की राजनीति को गर्म करने के लिए आए उन घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पुष्टि की, लेकिन साथ ही लोगों से बांग्लादेश के कठोर रवैये के कारण देश को छोङ कर भारत में शरण लेने के लिए आए शरणार्थियों का स्वागत करने की अपील की।
"भारत माता की वे संतानें जो हमारे साथ ही दुर्गाष्टमी मनाती हैं, वे हमारे भाई-बहन है। हम भारतमाता के बच्चों की तरह उनकी देख-रेख करनी होगी, लेकिन वोट बैंक की राजनीति को गरम करने आने वाले वाले लोगों से, जो हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, हमें सख्ती से निपटना होगा, और इन लोगों को वापस जाना होगा, " श्री मोदी ने कहा।

श्री मोदी महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए श्री मोदी ने कहा कि महिलाओं पर होने वाले सबसे ज्यादा अत्याचार वाले 3 राज्यों में एक पश्चिम बंगाल है, और ऐसी हालत दीदी के ‘असली टाइगर ' के दावों के बावजूद है।

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

श्री मोदी ने 'दीदी' के झूठे बयान और अपमान के बावजूद पश्चिम बंगाल की समृद्धि के लिए काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, और कहा, “हम ' बदले की भावना' से नहीं बल्कि 'बदलाव की भावना' के साथ राजनीति में आए हैं।"

आसनसोल में, श्री मोदी ने लोगों से इस क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने राज्य में शिक्षकों की भर्ती में हुए घोटाले सहित विभिन्न घोटालों के लिए राज्य सरकार पर हमला किया, और साथ ही ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की गुजरात की सफलता की कहानी को भी साझा किया। तथ्यों और आंकड़ों का हवाला देते हुए श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की तुलना गुजरात में मुसलमानों की अच्छी स्थिति को सामने रखा और समाज के हर वर्ग की प्रगति सुनिश्चित करने में अक्षमता के लिए राज्य सरकार की निंदा की।

श्री मोदी ने भारतीय निर्वाचन आयोग से अपील की वो ये सुनिश्चित करे कि अगले दो चरणों में इन क्षेत्रों में होने वाले मतदान के किसी भी हेराफेरी या अन्य कुप्रभावों से मुक्त रहें। "लोकतंत्र इस तरह से काम नहीं करता है। मैं जानता हूँ कि 30 मई को हुए चुनाव में कितनी हेराफेरी हुई है। हमारे उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ झूठे मामले दायर किए गए हैं। निर्वाचन आयोग का काम है लोगों की रक्षा करना। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपसे अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से पूरा करने का अनुरोध करता हूँ, " श्री मोदी ने आसनसोल में कहा।

राज्य सरकार के दिखावटीपन उजागर करते हुए श्री मोदी ने कहा कि यह बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों के साथ लड़ती है, जबकि दिल्ली में तीनों अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में इस तरह की धोखा देने वाली सरकार को खत्म करना चाहिए, और इसके बजाय एक ऐसी सरकार को लाने की जरूरत है, जिसका पूरा ध्यान केवल देश के विकास पर हो। "गरीबी और शिक्षा की कमी को समाप्त करने पं. बंगाल से हटाने के लिए, तथा बंगाल के विकास और भविष्य के लिए वोट करें, " श्री मोदी ने कहा। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने और एक विकास केंद्रित सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया, जिससे बंगाल का विकास और देश की जनता का बेहतर जीवन सुनिश्चित किया जा सके।

 

Photos : Shri Modi addressing a massive rally in Asansol, West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Shri Narendra Modi addresses rallies in West Bengal

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
ऐतिहासिक जनादेश
May 22, 2014

नरेन्‍द्र मोदी ने राष्‍ट्रीय राजनीति को नया आयाम दिया है

भारत में राजनीतिक आन्‍दोलनों की उत्‍पति चार वैचारिक मार्गों से हुई है। सबसे पहला ऐतिहासिक वैचारिक मार्ग था भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस जो आज की कांग्रेस पार्टी के रूप में मौजूद है। कम्‍युनिस्‍ट आन्‍दोलन जिसकी उत्‍पत्ति तत्‍कालीन रूसी गणराज्‍य और कुछ हद तक आज के चीन से हुई, लेकिन आज यह व्‍यवहारिक रूप से भारत में अप्रसांगिक हो गया है। समाजवादी आन्‍दोलन की उत्‍पत्ति राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण से जुड़ी है लेकिन यह उत्‍तरोत्‍तर संकीर्ण क्षेत्रीय या जाति आधारित पार्टियों में बंट गया और आज राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसकी अहमियत मामूली है। क्षेत्रीय दल और हाल में बनी राजनीतिक पार्टियां भी राष्‍ट्रीय स्‍तर पर दावा पेश नहीं कर सकते। 2014 के चुनाव से पूर्व भारत में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर राजनीतिक परिदृष्‍य कुछ ऐसा था कि जिसमें कांग्रेस हावी थी और भाजपा की स्थिति एक सुपर क्षेत्रीय दल जैसी थी।

2014 के लोक सभा चुनाव के नतीजे नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा के पक्ष में रहे। किसी भी व्‍यक्ति को इन नतीजों को समझने के लिए यह मानना जरूरी है कि किस तरह भाजपा राष्‍ट्रीय परिदृष्‍य पर काबिज हुई और कैसे उसने दक्षिण में अपनी खोयी हुई जमीन फिर हासिल की और पूर्वोत्‍तर में अपनी जगह बनायी। इसके ठीक उलट कांग्रेस की तस्‍वीर बन गयी है। कांग्रेस सीटें उसके इतिहास में अब तक की न्‍यूनतम हैं और कांग्रेस अब एक सुपर क्षेत्रीय दल बनकर रह गयी है जिसकी बड़े राज्‍यों में कोई उपस्थित नहीं है।

कांग्रेस एक सुपर-क्षेत्रीय दल के रूप में सिमट गयी है, उसकी बड़े राज्‍यों में उपस्थित भी नहीं है

कांग्रेस के खात्‍मे पर विचार कीजिए-

An Epochal Mandate


  • जम्‍मू कश्‍मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और राष्‍ट्रीय राजधानी जैसे उत्‍तरी राज्‍यों में इसका एक भी लोक सभा  सदस्‍य नहीं है।

  • कांग्रेस उत्‍तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सिमटकर सिंगल डिजिट में आ गयी है।

  • पश्चिमी भारत में देखें तो राजस्‍थान, गुजरात और गोवा में इसका एक भी सदस्‍य नहीं है। जबकि कभी कांग्रेस का गढ़ रहे महाराष्‍ट्र में पार्टी सिंगल डिजिट में ही है।

  • दक्षिण में तमिलनाडु और सीमांध्रा में उसकी एक भी सीट नहीं है जबकि कर्नाटक और तेलंगाना में वह सिंगल डिजिट में सिमट गयी है।

  • पूर्व में झारखंड, नागालैंड, उड़ीसा, त्रिपुरा और सिक्‍कम में कांग्रेस की एक भी लोक सभा सीट नहीं है/ अधिकांश संघ शासित राज्‍यों ने भी कांग्रेस को पीठ दिखा दी है।

  • कांग्रेस का आज इस कदर अपयश है कि किसी भी राज्‍स में इसकी सीटें डबल डिजिट में नहीं हैं, वहीं जयललिता की अन्‍नाद्रमुक और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस लोक सभा में मुख्‍य विपक्षी पार्टी बनने के लिए इसे चुनौती दे रही हैं।

नरेन्‍द्र मोदी के प्रचार अभियान ने कांग्रेस को इस तरह तहस-नहस कर दिया है। इस तरह नरेन्‍द्र मोदी ने भाजपा के चुनावी परिदृष्‍य को पूरी तरह बदल दिया है।

नरेन्‍द्र मोदी ने एक नया सामाजिक गठबंधन बुना है

लोक सभा की 543 सीटो में से रिकार्ड 282 सीटें जीतकर नरेन्‍द्र मोदी पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं जो अपनी पार्टी को लोक सभा में सामान्‍य बहुमत दिलाने में कामयाब रहे हैं। यह ऐसी उपलब्धि है जो अब तक विशेष तौर से गांधी-नेहरु खानदान के नाम ही रही है।

अगर हवा भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रसार की कहानी बताती है तो जीत की जनसांख्यिकीय जटिलता भाजपा की राष्‍ट्रीय गहराई की असली कहानी बयां करती है।

An Epochal Mandate


  • भाजपा ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 84 सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की। इस तरह एससी सीटों में से 47 प्रतिशत पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कई सीटों पर तो दलित महिलाएं चुनकर आयीं हैं।

  • भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 47 सीटों में से 27 पर जीत दर्ज की जो कि 69 प्रतिशत हैं।

  • विभिन्‍न दलों के गठबंधन के रूप में एनडीए ने एससी के लिए आरक्षित सीटों में से 62 प्रतिशत तथा एसटी के लिए आरक्षित सीटों में से 70 प्रतिशत पर जीत दर्ज की।

  • 28 महिला सांसदों के साथ भाजपा ने एक नया बेंचमार्क सेट किया कि इसके 10 प्रतिशत सदस्‍य महिलाएं हैं।
नरेन्‍द्र मोदी ने न सिर्फ भाजपा को अकल्‍पनीय जीत दिलायी है बल्कि यह कामयाबी उन्‍होंने उममीदों की लहर पर सवार होकर हासिल की है जिसे भाजपा विगत में नहीं कर सकी। नरेन्‍द्र मोदी की भाजपा ने पूर्व की सभी राजनीतिक रुढि़यों को तोड़ दिया है जो 1980 के दशक में वाजपेयी/आडवाणी के युग और तत्‍कालीन जन संघ से जुड़ी थीं। नरेन्‍द्र मोदी ने जो सामाजिक गठजोड़ बुना है वह जनसांख्यिकीय रूप, भौगोलिक विस्‍तार, लैंगिक समता और इसके जनादेश के मामले में विशेष है।

उम्‍मीद और आकांक्षाओं के इस जनादेश से ही नरेन्‍द्र मोदी की टीम को आकार मिलना चाहिए

यह जनादेश नरेन्‍द्र मोदी के लिए विभिन्‍न जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर आबादी के बड़े भाग की नयी उम्‍मीदों को पूरा करने का है। इसने उन्‍हें भारत को एक नयी दिशा में ले जाने को सशक्‍त किया है। ऐसा करते समय उन्‍हें किसी भी प्रकार के तुच्‍छ कार्य और दवाब में नहीं आना होगा।

यह जनादेश उस व्‍यापक राजनीति आन्‍दोलन में भी बदलाव के युग की शुरुआत है जिसने 1950 के दशक में जनसंघ को जन्‍म दिया और 1980 के दशक में भाजपा को। अगर इसकी पहली पीढ़ी डा. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्‍याय थे तो दूसरी पीढ़ी अटल बिहारी वाजपेयी और एल के आडवाणी का युग थी। अब नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में तीसरी पीढ़ी का आगाज हुआ है। भारत के शासन के लिए राष्‍ट्रीय जनादेश होने के साथ ही उनके पास अब राजनीतिक जनादेश भी है जिससे वह इस आन्‍दोलन को नया रूप देकर अपने सुशासन के दर्शन को प्रदर्शित कर सकते हैं।

एक अरब सपने और उम्‍मीदें अब नरेन्‍द्र मोदी की ओर देख रहे हैं। जब वह अपनी सरकार बनायेंगे तो इन्‍हीं सपनों और उम्‍मीदों से ही उनकी टीम को आकार मिलना चाहिए न कि किसी और चीज से।