दादा वासवानी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और उन्हें विश्व के महान नेताओं में से एक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की जन धन योजना, मेक इन इंडिया और स्वच्छ भारत पहल का लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में पिछले 3 वर्षों में काफी बदलाव हुए हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजनीति नहीं बल्कि सही समय पर सही शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की कुंजी है और हम सभी को एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए जिसपर सभी भारतीयों को गर्व हो।
दादा वासवानी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और पिछले 3 वर्षों में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि श्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता हमें भारत के प्रधानमंत्री के रूप में मिले। उन्होंने कहा कि जन-धन योजना और मेक इन इंडिया जैसी पहल से लोगों के जीवन में बदलाव आया है और इससे देश का भविष्य और बेहतर हो रहा है।