भारतीय जनता पार्टी, सिटीजन फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंश (सीएजी) के साथ मिलकर 20 अप्रैल की शाम 7 बजे 3डी ‘भारत विजय रैलियों’ के चौथे दौर का आयोजन करेगी।
यह पहल श्री मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान के तहत देशभर में लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए की है जिसके तहत वह एक साथ सैकड़ों स्थाशनों पर संपर्क साध सकते हैं। लोग उन्हेंे आयोजन स्थहल तथा वेबसाइट पर लाइव देख सकेंगे।
नरेन्द्र मोदी 3डी रैलियों के तीन दौर में 200 शहरों के लोगों को संबोधित कर चुके हैं।
कृपया 3डी रैली के आयोजन स्थोल जानने के लिए यहां क्लिक करें: https://indiancag.org/namo-campaign-trail/3D/?lang=English