20 मार्च 2014 को, श्री नरेन्द्र मोदी 3 बजे, महाराष्ट्र में वर्धा में ' जन चेतना रैली ' को संबोधित करेंगे। रैली में श्री मोदी समर्थकों और कार्यकर्ताओं सहित एक विशाल जनसमूह को संबोधित करेंगे।
उसी दिन श्री मोदी शाम 6 बजे महाराष्ट्र में यवतमाल जिले के दभाडी गांव में आयोजित होने वाली 'चाय पे चर्चा ' में ग्रामीणों के साथ शामिल होंगे। तीसरे दौर की चर्चा का विषय ' किसान और कृषि संकट ' है और यह सत्र प्रमुखतया ग्रामीण इलाकों में आयोजित किया जाएगा।
आप यहाँ श्री मोदी के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनसे चर्चा से संबंधित एक सवाल पूछ सकते हैं। CAG के बारे में अधिक जानिए।