दाहोद जिले में विवेकानंद युवा विकास यात्रा
श्री मोदी ने दाहोद जिले के लिमड़ी तथा सुखसर में जनसभा को संबोधित किया
आदिवासी समुदाय के लिए सरकार की विकास पहलों के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री
कांग्रेस गुजरात की जनता के साथ छल कर रही है और उन्हें माफ नहीं किया जाएगा : श्री मोदी
इससे पहले श्रीमती सोनिया गांधी छोटा उदयपुर की यात्रा की थी, तो कांग्रेस वहां हार गई और अब कल उन्होंने राजकोट का दौरा किया है, वहां सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी : श्री मोदी
श्रीमती गांधी के भाषण में कुछ भी नहीं था इसलिए समाचार पत्रों में भी सिर्फ उनके फोटो ही दिए गए : श्री मोदी
इस यात्रा और श्री मोदी के लिए रिकार्ड जन समर्थन देखा गया
4 अक्टूबर, 2012 की सुबह श्री नरेन्द्र मोदी ने दाहोद जिले के कुछ हिस्सों में विवेकानंद युवा विकास यात्रा को संबोधित किया। उन्होंने लीमड़ी तथा सुखसर में सभाओं को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस गुजरात के लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रही है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं कर सकती जो उन्हें धोखा देते हैं।
श्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को भावभीनी श्रद्घाजंलि दी और कहा कि स्वामी जी ने दरिद्र नारायण की सेवा के लिए आह्वान किया था तथा इस पिछले दशक में गुजरात सरकार ने यही किया है। उन्होंने गुजरात के आदिवासी समुदाय, विशेष कर कृषि तथा पशुपालन में आए क्रांतिकारी परिवर्तन के बारे में विस्तार से बात की। श्री मोदी ने याद दिलाया कि पहले यहां केवल मक्का उगाया जाता था, जबकि अब आदिवासी किसान यहां फूलों की खेती के साथ साथ और भी बहुत कुछ उगा रहे हैं..!
मुख्यमंत्री ने विशिष्ट रूप से दर्शाया कि कैसे वनबंधु कल्याण योजना के जरिए आदिवासी समुदाय को 40,000 करोड़ रूपये का लाभ पहुंचाया गया है।
उन्होंने उमरगाम से अंबाजी तक फैले आदिवासी इलाकों में पिछले एक दशक में आए बदलाव पर बात की, विशेष तौर पर आदिवासी समुदाय को उपलब्ध करवाए गए शिक्षा के अधिक अवसरों की।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि कैसे कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद 100 दिन में महंगाई को कम करने का वादा किया था, पर ऐसा कुछ हुआ नहीं है। साथ ही, कांग्रेस ने 2009 में एक करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने का वादा किया था, लेकिन वह भी नहीं हुआ है। दूसरी ओर, गुजरात सरकार युवाओं के गांरटर के रूप में खड़ी है, यदि वे कुछ नया करना चाहते हैं, उन्होंने कहा।
यू.पी.ए. अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के पिछली दोपहर को हुए राजकोट दौरे पर श्री मोदी ने विश्वास से कहा कि पिछली बार उन्होंने छोटा उदयपुर का दौरा किया था तथा लाखों रुपये उनकी रैली पर खर्च किये गए थे, लेकिन वहां कांग्रेस की हार हुई। इसी प्रकार से, श्रीमती गांधी ने राजकोट का दौरा किया है तथा भाजपा वहां सभी सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी के भाषण में कुछ तथ्य नहीं था इसलिए भाषण की तस्वीरें ही समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को डर था कि यदि वे गुजरात में कुछ भी अनुचित बोलेंगे तो यहां के लोग उनको उचित जवाब दे देंगे..!
श्री मोदी ने यू.पी.ए. सरकार के कार्यकाल में बढ़े हुए दामों पर श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा कुछ भी कह पाने की अक्षमता पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कोयला घोटाले में किये गए रिकार्ड भ्रष्टाचार के लिए यू.पी.ए. सरकार पर भारी आक्रोश जताया।
उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई तथा बहनें कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे तथा विश्वास जताया कि भाजपा को गुजरात के लोगों की सेवा करने का फिर से मौका मिलेगा।
विवेकानंद युवा विकास यात्रा को यहां अद्भुत प्रतिसाद मिला, सभी समुदाय तथा आयु वर्ग के लोग इस यात्रा तथा श्री मोदी को अपना समर्थन देने के लिए शामिल हुए थे। कैबिनेट मंत्री श्री फकीरभाई वाघेला तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस यात्रा के दौरान श्री मोदी के साथ जुड़े।
हमारा उद्देश्य है विकास, विकास और केवल विकास..!
श्री मोदी ने एक अंग्रेजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा
विवेकानंद विकास यात्रा के अपने सफ़र के दौरान एकअंग्रेजी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में श्री मोदी ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य विकास रहा है।उन्होंने कहा कि 7 लाख परिवारों को गैस पाइपलाइन सुविधा से लाभ पहुंचा है। श्री मोदी ने कहा कि वे ‘मेक ऑर ब्रेक’, बनाओ या बिगाड़ो के सिद्धांत में विश्वास नहीं करते और फिर आगे कहा कि वह भारत माता के लिए काम करते हैं तथा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन पर 6 करोड़ गुजरातियों के आशीर्वाद हैं।
श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के मुद्दे पर श्री मोदी ने कहा कि मुद्दा उनके स्वास्थ्य का नहीं है बल्कि पिछले तीन सालों की उनकी यात्राओं का है और इस मुद्दे को भारत भर के सभी प्रमुख समाचार एजेंसियों द्वारा व्यापक रूप से कवर किया गया है।
क्या गुजरात के चुनाव एक प्रकार से सेमीफाइनल है? इस सवाल के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि मीडिया तथा राजनीतिक पंडित सभी चीजों को सेमीफाइनल के रूप में देखते हैं, उन्होंने फरवरी 2012 के चुनावों में भी ऐसा ही किया था और यही और 2013 में चुनाव के लिए जाने वाले राज्यों में भी ऐसा ही करेंगे।