मुंबई के विकसित भारत एंबेसडर्स ने साउथ मुंबई के लोढ़ा वर्ल्ड वन में 'विकसित भारत-विकसित मुंबई' मीटअप का आयोजन किया, जिसमें 200 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों, डॉक्टरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और पेशेवरों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रेलवे, कम्युनिकेशन और आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई, जिन्होंने रेलवे और टेलीकम्युनिकेशन के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला।
Over 200 eminent industrialists, doctors, CAs and professionals of South Mumbai gathered at the Viksit Bharat, Viksit Mumbai meetup in Mumbai's Lower Parel. Union Minister @AshwiniVaishnaw highlighted India's railway revolution under PM @narendramodi's leadership over the past… pic.twitter.com/EaovHZsYlI
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 17, 2024
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश में रेलवे नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है। पिछले वित्तीय वर्ष में भारत ने अपने रेलवे नेटवर्क में 5,300 किलोमीटर का इजाफा किया, जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेलवे नेटवर्क के बराबर है। पिछले दशक में, भारत ने 31,000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक जोड़ा है, जो जर्मनी के कुल रेलवे नेटवर्क की लंबाई के बराबर है।
विद्युतीकरण और आधुनिकीकरण के प्रयासों के बारे में, वैष्णव ने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार में पिछले दशक में 44,000 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क का विद्युतीकरण किया गया है, जबकि कांग्रेस शासन के पिछले 60 वर्षों में केवल 20,000 किलोमीटर का विद्युतीकरण हुआ था। उन्होंने भारतीय रेलवे के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को प्राप्त करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
वैष्णव ने बताया कि पिछली सरकारों की उपेक्षा और अनदेखी के कारण रेलवे निराशाजनक स्थिति में थी। उन्होंने कहा कि मीटर गेज से ब्रॉड गेज नेटवर्क में परिवर्तन जैसी पहल, जो 1950 और 1960 के दशकों में की जानी चाहिए थी, उन्हें एनडीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरा किया गया।
Over 200 eminent industrialists, doctors, CAs and professionals of South Mumbai gathered at the Viksit Bharat, Viksit Mumbai meetup in Mumbai's Lower Parel. Union Minister @AshwiniVaishnaw highlighted India's railway revolution under PM @narendramodi's leadership over the past… pic.twitter.com/aa9G9ceTeZ
— NarendraModi App (@NamoApp) May 17, 2024
मंत्री ने भारत में रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण और आधुनिक ट्रेनों के निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देशभर में 300 से अधिक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के प्रयास जारी हैं, जिनमें सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। वैष्णव ने महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक मॉडल के प्रमुख उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया।
इसके अलावा, उन्होंने भारत के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने में वंदे भारत और बुलेट ट्रेन जैसी परियोजनाओं के महत्व पर जोर दिया।
वैष्णव ने विकसित अर्थव्यवस्थाओं से आयात पर निर्भर रहने के बजाय वंदे भारत ट्रेनों जैसे स्वदेशी समाधान विकसित करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
उन्होंने यात्रा को सुखद और आसान बनाने के लिए वंदे मेट्रो, वंदे चेयर कार और वंदे स्लीपर ट्रेनों को लाने की योजना बताई। साथ ही, उन्होंने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग और टेलीकम्युनिकेशन सर्विस में ग्लोबल हब बनाने के सरकार के लक्ष्य का भी जिक्र किया।
Maharashtra: "The metro version of Vande Bharat is all set to run in the next term of PM Modi," says Union Minister Ashwini Vaishnaw at Viksit Bharat - Viksit Mumbai pic.twitter.com/rpfXG768u4
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
"Under PM Modi's leadership, in just one year, we were able to add as many rail lines as Switzerland has in total," says Union Minister Ashwini Vaishnaw at Viksit Bharat - Viksit Mumbai pic.twitter.com/QJHicP4hFr
— IANS (@ians_india) May 16, 2024
विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य
विकसित भारत एंबेसडर अभियान का लक्ष्य नागरिकों को भारत के विकास में योगदान करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के विभिन्न भागों में VBA मीटिंग्स और इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं। ये आयोजन प्रतिभागियों को सकारात्मक चर्चाओं में शामिल होने, विचारों का आदान-प्रदान करने और अभियान में योगदान के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करते हैं।
NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें:
https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador
दूरियों को मिटाता NaMo App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:
उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को प्रेरित करें
डेवलपमेंट स्टोरीज का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल इवेंट्स, मीटिंग्स और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज का पता लगाएं और उनमें भाग लें।
कनेक्ट/नेटवर्क: विकसित भारत के लक्ष्य के लिए समर्पित लोगों को ढूंढें और उनके साथ मिलकर काम करें।