31 मार्च 2024 को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स तथा सीए, मेडिकल और लीगल सेक्टर के प्रोफेशनल्स शामिल थे। आयोजन के दौरान, सम्मानित मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बदलावकारी यात्रा पर प्रकाश डाला।
The Viksit Bharat Ambassadors are ready for the event full of joy and informative discussions at the VBA meet-up in Jaipur #VBA2024 #ViksitBharatAmbassador pic.twitter.com/HdDPqnuzk6
— Viksit Bharat Ambassador (@VBA2024) March 31, 2024
Watch: Jaipur gears up for the Viksit Bharat Ambassadors meetup. pic.twitter.com/abIqNoGARO
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने देश की इकोनॉमिक ग्रोथ की सराहना करते हुए कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जो देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे सरकार के कार्यक्रमों ने विकसित भारत-2047 मिशन के तीन जरूरी कंपोनेंट्स – आंत्रप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और इकोनॉमिक इंक्लूजिविटी को बढ़ावा दिया।
It fills me with pride to move around the country, interact with people through the #ViksitBharat Ambassador meet-up event, and speak about the giant strides that we've taken towards making a developed nation under the leadership of Hon'ble PM Shri @narendramodi ji.
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 31, 2024
Today, I was… pic.twitter.com/tBdtXED933
Watch: Union Minister Anurag Thakur talks about economic reforms introduced by PM Modi's Govt at the Viksit Bharat Ambassador Program in Jaipur. pic.twitter.com/PrLbsMkJxS
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रगति और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में विकसित भारत अभियान के महत्व पर जोर दिया और ग्लोबल पावरहाउस के रूप में भारत की क्षमता को साकार करने में नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
I am a #Viksit Bharat Ambassador !
— Col Rajyavardhan Rathore (Modi Ka Parivar) (@Ra_THORe) March 31, 2024
Under the visionary leadership of Honourable Prime Minister Shri @narendramodi ji, our Nation is embarking on a historic journey towards Viksit Bharat .
📍 The Viksit Bharat Ambassador- Jaipur Meet Up. @ianuragthakur @VBA2024… pic.twitter.com/0OxMqj092Q
जयपुर में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम में भाजपा नेता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, ''पीएम मोदी तय समय सीमा के साथ काम करते हैं. 2029 तक हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे." pic.twitter.com/A778jG5kzp
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 31, 2024
Watch: ''PM Modi works with set deadlines; we will be the third biggest economy in the world by 2029," says BJP Leader Col Rajyavardhan Rathore at the Viksit Bharat Ambassador Program in Jaipur. pic.twitter.com/vKzjawhHyh
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर के संबोधन का एक अहम बिंदु भारत का उभरता हुआ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम था, जो अनुकूल नीतियों से फला-फूला है और देश की 'युवा शक्ति' को बढ़ावा दे रहा है। मंत्री ने यूनिकॉर्न के उदय और लाखों रोजगार के अवसरों के सृजन की भी सराहना की एवं इन उपलब्धियों का श्रेय इनोवेशन और ग्रोथ के लिए अनुकूल इकोसिस्टम को दिया।
जयपुर में आयोजित विकसित भारत एंबेसडर प्रोग्राम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,कहा “भारत पिछले 10 वर्ष में बहुत बदल गया है” pic.twitter.com/RNLYYMEAYM
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 31, 2024
Reform, Perform, Transform pic.twitter.com/uOByPuZezx
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 31, 2024
चर्चा में इनफॉर्मल इकोनॉमी को फॉर्मल इकोनॉमी में बदलने के लिए सरकार के सक्रिय उपायों पर भी चर्चा हुई। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), ई-श्रम कार्ड, पीएम-स्वनिधि योजना और पीएम-विश्वकर्मा योजना जैसी पहलों को समावेशी विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में उजागर किया गया, जिससे लाभार्थियों तक वेलफेयर फंड की सटीक पहुंच और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
10 वर्षों में घोटालों की बजाय अब भारत की उपलब्धियाँ हेडलाइन बनती हैं।
— Anurag Thakur (मोदी का परिवार) (@ianuragthakur) March 31, 2024
ये है नया भारत 🇮🇳 pic.twitter.com/nAfxWB9VXN
श्री अनुराग ठाकुर ने भारत की तकनीकी प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कृषि क्षेत्र में क्रांति की उत्प्रेरक बनने जा रहीं 'ड्रोन दीदी' के अभिनव और सफल प्रयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये इनोवेशन सभी क्षेत्रों में सस्टेनेबल ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के भारत के विजन के अनुरूप हैं।
Union Minister Anurag Thakur talks about the 4R strategy for banking reforms at the Viksit Bharat Ambassador program in Jaipur. pic.twitter.com/aWH8qzTh69
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
जयपुर इवेंट के दौरान, उपस्थित लोगों ने भारत की समग्र प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रयासों और नागरिक भागीदारी के बीच सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए, विकसित भारत एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
जयपुर में विकसित भारत एंबेसडर बैठक के बाद, मंत्री श्री ठाकुर ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों और उद्यमियों की एक सभा को भी संबोधित किया।
Following the Viksit Bharat Ambassador meetup in Jaipur, Minister @ianuragthakur speaks to a gathering of dignitaries, industrialists, entrepreneurs of the city #ViksitBharatAmbassador #VBA2024 pic.twitter.com/njUDczR6Mm
— Viksit Bharat Ambassador (@VBA2024) March 31, 2024
विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य
विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। विकसित भारत एंबेसडर मीटिंग्स और इवेंट्स के माध्यम से नागरिक, रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।.
NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें:
https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador
दूरियों को मिटाता NaMo App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:
• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।
NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।
एक प्रतिभागी ने इंडस्ट्री के साथ बातचीत को सक्षम बनाने और सरकारी नीतियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम की सराहना की।
Watch: "Industry interaction and awareness about govt policies are now possible through the Viksit Bharat Ambassador program," says an attendee. pic.twitter.com/XwnFlCybxe
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
एक अन्य प्रतिभागी ने सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास पहलों पर विश्वास व्यक्त किया।
Watch: ''PM Modi has undertaken development works in all sectors; he will become Prime Minister again," says an attendee at the Viksit Bharat Ambassador Jaipur meetup. pic.twitter.com/mAiq2nsdaZ
— IANS (@ians_india) March 31, 2024
The pink city is ready and all excited for the Viksit Bharat Ambassador meet-up in Jaipur,
— Viksit Bharat Ambassador (@VBA2024) March 31, 2024
stay tuned.....#VBA2024 #ViksitBharatAmbassador pic.twitter.com/Q0xXT0MTQf