31 मार्च 2024 को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के 800 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के स्टूडेंट्स तथा सीए, मेडिकल और लीगल सेक्टर के प्रोफेशनल्स शामिल थे। आयोजन के दौरान, सम्मानित मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दशक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बदलावकारी यात्रा पर प्रकाश डाला।

मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने देश की इकोनॉमिक ग्रोथ की सराहना करते हुए कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं, जो देश के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाता है। उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि कैसे सरकार के कार्यक्रमों ने विकसित भारत-2047 मिशन के तीन जरूरी कंपोनेंट्स – आंत्रप्रेन्योरशिप, इनोवेशन और इकोनॉमिक इंक्लूजिविटी को बढ़ावा दिया।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रगति और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में विकसित भारत अभियान के महत्व पर जोर दिया और ग्लोबल पावरहाउस के रूप में भारत की क्षमता को साकार करने में नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेने की आवश्यकता को रेखांकित किया।

केंद्रीय मंत्री श्री ठाकुर के संबोधन का एक अहम बिंदु भारत का उभरता हुआ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम था, जो अनुकूल नीतियों से फला-फूला है और देश की 'युवा शक्ति' को बढ़ावा दे रहा है। मंत्री ने यूनिकॉर्न के उदय और लाखों रोजगार के अवसरों के सृजन की भी सराहना की एवं इन उपलब्धियों का श्रेय इनोवेशन और ग्रोथ के लिए अनुकूल इकोसिस्टम को दिया।

चर्चा में इनफॉर्मल इकोनॉमी को फॉर्मल इकोनॉमी में बदलने के लिए सरकार के सक्रिय उपायों पर भी चर्चा हुई। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT), ई-श्रम कार्ड, पीएम-स्वनिधि योजना और पीएम-विश्वकर्मा योजना जैसी पहलों को समावेशी विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में उजागर किया गया, जिससे लाभार्थियों तक वेलफेयर फंड की सटीक पहुंच और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों का सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।

श्री अनुराग ठाकुर ने भारत की तकनीकी प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कृषि क्षेत्र में क्रांति की उत्प्रेरक बनने जा रहीं 'ड्रोन दीदी' के अभिनव और सफल प्रयोग पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि ये इनोवेशन सभी क्षेत्रों में सस्टेनेबल ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के भारत के विजन के अनुरूप हैं।

जयपुर इवेंट के दौरान, उपस्थित लोगों ने भारत की समग्र प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सरकारी प्रयासों और नागरिक भागीदारी के बीच सहयोग के महत्व पर जोर देते हुए, विकसित भारत एंबेसडर के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

जयपुर में विकसित भारत एंबेसडर बैठक के बाद, मंत्री श्री ठाकुर ने शहर के गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों और उद्यमियों की एक सभा को भी संबोधित किया।

विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य

विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। विकसित भारत एंबेसडर मीटिंग्स और इवेंट्स के माध्यम से नागरिक, रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।.

NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें:

https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador

दूरियों को मिटाता NaMo App

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:

उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।

NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।
एक प्रतिभागी ने इंडस्ट्री के साथ बातचीत को सक्षम बनाने और सरकारी नीतियों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम की सराहना की।

एक अन्य प्रतिभागी ने सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकास पहलों पर विश्वास व्यक्त किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi