9 मार्च, 2024 को, पुणे के प्रतिष्ठित भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट में विकसित भारत एंबेसडर विकसित पुणे कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 1,000 से अधिक गणमान्य लोगों ने उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज की, जिनमें स्टूडेंट्स, लीडिंग प्रोफेशनल्स और पुणे के कारोबारी जगत के प्रभावशाली लोग शामिल थे।
There was a lot of excitement at the #ViksitBharatAmbassador event in Pune!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 9, 2024
Deputy Chief Minister @Dev_Fadnavis shared his vision of making Maharashtra the gateway to PM @narendramodi's Viksit Bharat movement. More than 1,000 attendees at @VBA2024 pledged to help spread the… pic.twitter.com/OX7ZA7vIIQ
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में उन्होंने 2047 तक विकसित भारत की दिशा में भारत के रोडमैप पर अपने अमूल्य विचार साझा किए। श्री फडणवीस ने इस परिवर्तनकारी यात्रा में महाराष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया तथा प्रोग्रेस और इनोवेशन को गति देने में राज्य की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.18751400_1710083013_17.png)
🔸विकसित भारत एम्बेसडर , विकसित पुणे कॉन्क्लेव्ह@narendramodi @VBAswithNAMO @HiteshJ1973 @PMOIndia #Maharashtra #Pune #ViksitBharat #ViksitPune pic.twitter.com/vnlp77dkfS
— Devendra Fadnavis (Modi Ka Parivar) (@Dev_Fadnavis) March 9, 2024
स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, उद्यमियों तथा डॉ. अभय फिरोदिया, कुमार गेरा, श्री राजेंद्र बाथिया, प्रशांत सुतार, एस.के. जैन, प्रदीप भार्गव और दीना होल्कर जैसी उल्लेखनीय हस्तियों सहित 1,000 से अधिक लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और 'विकसित भारत' के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.57334700_1710083036_18.png)
Watch: A full house of people at Viksit Bharat, Viksit Pune Conclave pic.twitter.com/9GYl6mcGUL
— IANS (@ians_india) March 9, 2024
'विकसित भारत, विकसित महाराष्ट्र' के सफर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने लोगों को संबोधित किया। पुणे कॉन्क्लेव में; विकास, सेवा, सुशासन और गरीब-कल्याण के लिए समर्पित पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों, योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.29001200_1710083057_19.png)
Pune: "Dr. APJ Abdul Kalam had envisioned the dream of a Viksit Bharat, and PM Modi is fullfilling the dream since 2014" says Deputy CM Devendra Fadnavis at Viksit Bharat Ambassadors' programme. pic.twitter.com/WGdKaQNyyn
— IANS (@ians_india) March 9, 2024
श्री फडणवीस ने जोर देकर कहा कि भारत ने पिछले दस वर्षों में ‘नाजुक 5’ से विश्व की शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचने की महान उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करने के भारत के लक्ष्य को अमृत काल के दौरान मिशन, विजन और दृढ़ संकल्प के समन्यव के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
![](https://cdn.narendramodi.in/cmsuploads/0.52384200_1710083074_20.png)
Pune | While addressing the Viksit Bharat Ambassadors meet, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "In the last ten years, we got center stage in all sectors...In 2013 Indian economy was fragile 5 and the IMF said this economy would crash. But in 2022 everyone says that… pic.twitter.com/ltWGbhXv1r
— ANI (@ANI) March 9, 2024
NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें: https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador
दूरियों को मिटाता NaMo App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:
• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।
NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।
सीनियर एडवोकेट एस. के. जैन ने भारत को अभूतपूर्व ऊंचाई दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों के लोगों के बीच लगातार प्रसार पर जोर दिया। एडवोकेट जैन ने विकसित भारत के एंबेसडर्स को शुभकामनाएं दीं।
#WATCH | Pune: Senior Advocate S K Jain says, "PM Modi has taken India to a status which was not there for a long time...Even though people know it, but to make them aware time & again it was a need of hour. I give my best wishes to the Ambassadors of Viksit Bharat..." pic.twitter.com/SEM5sHcWTg
— ANI (@ANI) March 9, 2024
इंडिया मिलेट ग्रुप और टेरासिन फूड क्रॉप की ओनर सोनम कापसे ने देश में इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट की तेज गति पर अपने विचार व्यक्त किए। उनका मानना है कि भारत उन नए अवसरों को अपनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है जो हाल के दशकों में नहीं देखे गए हैं।
#WATCH | Pune: Owner of India millet group & Terrasinne Food Crop, Sonam Kapse says, "I think the country is moving at a very fast pace when it comes to innovation, research, development. There will be a lot of avenues which will be something that we have not seen in the past few… pic.twitter.com/vJY8egYCRQ
— ANI (@ANI) March 9, 2024
पुणे के COEP कॉलेज के विकसित भारत एंबेसडर आयुष अंबोरकर ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे डेवलपमेंट पर अपना नजरिया प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर, फाइनेंस और एजुकेशन जैसे सेक्टर में लगातार प्रगति देखी जा रही है।
#WATCH | Pune: Viksit Bharat Ambassador, a student of COEP college, Ayush Amborkar says, "The development in all the sectors of our nation- healthcare, finance & education has been happening..." pic.twitter.com/dZ5i4OV3Yb
— ANI (@ANI) March 9, 2024