10 मार्च, 2024 को, दिल्ली का ऐतिहासिक पुराना किला, 'विकसित भारत एंबेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप' की मेजबानी के दौरान कलात्मक ऊर्जा से भर गया। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने ललित कला अकादमी और संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से इस वर्कशॉप का आयोजन किया। दिनभर चले इस आयोजन का विषय '2047 तक विकसित भारत' था। वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ। प्रत्येक कलाकार स्केचिंग से लेकर ऐक्रेलिक पेंटिंग, फोटोग्राफी और अन्य आर्ट फॉर्म तक अपनी अभियक्ति को प्रकट करने के लिए स्वतंत्र था।

'विकसित भारत एंबेसेडर आर्टिस्ट वर्कशॉप' में 15,000 से अधिक कलाकारों का व्यक्तिगत रूप से और देश भर से 50,000 से अधिक कलाकारों का वर्चुअल माध्यम से भाग लेना, इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता रही। यह कार्यक्रम दिल्ली के पुराना किला में बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर उम्र के रचनात्मक कौशल को एक साथ लाया, जहां उन्होंने जीवंत चित्रों के माध्यम से विकसित भारत के लिए अपने विजन को साझा किया। कलाकारों ने ‘विकसित भारत’ की अपनी रचनात्मक कल्पना का प्रदर्शन किया, जिसमें प्रदूषण मुक्त वातावरण, विश्व स्तर पर अग्रणी भारत, डिजिटल रूप से जुड़ा भारत और ऐसे अनेक पहलुओं को दर्शाया गया।

इस कार्यक्रम में भारत सरकार के सम्मानित केंद्रीय मंत्रियों श्री पीयूष गोयल और डॉ. एस. जयशंकर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिभागियों के साथ व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, कलाकारों की प्रशंसा की और प्रेरक शब्दों से प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया।

'विकसित भारत एंबेसेडर आर्टिस्ट वर्कशॉप' में उपस्थित लोगों ने बड़ी संख्या में NaMo App डाउनलोड कर भागीदारी के लिए पंजीकरण कराया। प्रतिभागियों ने गर्व के साथ 'I am a Viksit Bharat Ambassador' कैप्स पहनी थीं। कलाकारों को अपने कैनवास पर 'विकसित भारत' की कल्पना करने का काम सौंपा गया था और उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को सुविधाजनक बनाने के लिए उन्हें आर्ट किट और उनके लिए खानपान का प्रबंध किया गया था। इस कार्यक्रम में NaMo App के वॉलंटियर्स की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिन्होंने संकल्प पत्र के लिए इनपुट कलेक्ट करने हेतु ऐप का उपयोग किया।

कलाकारों ने अपने प्रदर्शन के माध्यम से विकसित भारत की तस्वीर पेश की। देश के विभिन्न भागों के नृत्य और नाटक इस कार्यक्रम में आयोजित किए गए।

विशेष रूप से, कई कलाकारों ने अपनी प्रशंसा और सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुंदर चित्रों को उकेरा।

मुख्य अतिथि श्री पीयूष गोयल ने उत्कृष्ट कलाकारों को उनके योगदान के लिए 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' और 'इग्नाइटिंग कलेक्टिव गुडनेस: मन की बात@100' किताबों की साइन की हुई प्रतियां वितरित कीं। इसके बाद एक प्रभावशाली भाषण में उन्होंने हजारों कलाकारों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को इसके पूरी तरह साकार होने तक, आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि कलाकार 'विकसित भारत के एंबेसडर’ के रूप में काम करते हुए, भारत की विकास यात्रा को उसके 140 करोड़ नागरिकों तक पहुंचा रहे हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि 'विकसित भारत' की अवधारणा भारत के वैश्विक प्रभाव और पहुंच को बढ़ाने पर जोर देती है।

विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य

विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। विकसित भारत एंबेसडर बैठकों और इवेंट्स के माध्यम से, नागरिक रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।

NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें:https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador

 

दूरियों को मिटाता NaMo App

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:

• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।

NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।

प्रतिभागी श्वेता लूथरा ने भारत की आर्थिक उन्नति के लिए विकसित भारत के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और आर्ट को बढ़ावा देने में पीएम मोदी के प्रयासों की सराहना की, जिसका लक्ष्य 5-10 वर्षों के भीतर भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था के शीर्ष पर पहुंचाना है।

आज की ‘विकसित भारत एम्बेसडर आर्टिस्ट वर्कशॉप’ में कॉसमॉस पब्लिक स्कूल की प्रतिभागी हर्षिता गोयल ने गर्व से खुद को 'मोदी परिवार' का हिस्सा बताया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December

Media Coverage

Indian economy ends 2024 with strong growth as PMI hits 60.7 in December
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 17 दिसंबर 2024
December 17, 2024

Unstoppable Progress: India Continues to Grow Across Diverse Sectors with the Modi Government