गुजरात में आर्थिक-औद्योगिक भागीदारी के नये क्षेत्र विकसित करने को अमेरिकी कंपनियां तत्पर
मुख्यमंत्री के साथ पौन घंटे तक चली वन-टू-वन बैठक में ब्लेकविल ने विविध राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मामलों पर किया फलदायी परामर्श
गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ आज अमेरिका के भारत स्थित पूर्व राजदूत श्री रॉबर्ट ब्लेकविल के नेतृत्व में गुजरात दौरे पर आए यूएस ट्रेड मिशन ने औपचारिक मुलाकात की और गुजरात में अमेरिकी कंपनियों की आर्थिक-औद्योगिक भागीदारी तथा निवेश के क्षेत्रों का फलक विस्तृत करने को लेकर फलदायी परामर्श किया।
भारत में वर्ष २००१ से २००३ के दौरान अमेरिका के राजदूत रहे रॉबर्ट ब्लेकविल भारत-अमेरिका संबंधों को ज्यादा सुदृढ़ बनाने के प्रखर हिमायती रहे थे। अमेरिकी की आर्थिक और विदेश नीति के विशेषज्ञ के तौर पर उन्होंने काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशन्स-यूएसए के सीनियर फेलो के रूप में अपना प्रभाव खड़ा किया है। अमेरिकी व्यापार शिष्टमंडल की मुलाकात से पहले उन्होंने श्री नरेन्द्र मोदी के साथ ४५ मिनट तक वन-टू-वन बैठक कर विविध विषयों एवं वर्तमान राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मामलों पर फलदायी परामर्श भी किया।
ब्लेकविल के साथ अमेरिका की कंपनी के इंटरनेशनल डेवलपमेंट एंड गवर्नमेंट अफेयर्स के सीनियर डायरेक्टर डेरिल बाउकेम्प और इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टैंट राजेन्द्र सिन्हा सहित शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों ने भी बैठक में भाग लिया। गुजरात और अमेरिका के बीच परस्पर सहभागिता के क्षेत्र विकसित करने की संभावना के साथ राज्य सरकार के वरिष्ठ सचिवों के साथ ट्रेड मिशन के सदस्यों ने एक प्रेजेन्टेशन भी निहारा।
भूकम्प की तबाही के बाद गुजरात में जिस तरह से आर्थिक प्रगति की निरंतर तेज गति और सफलता रही है, उससे प्रभावित अमेरिकी कंपनियां और ट्रेड-बिजनेस के कॉर्पोरेशन गुजरात में मैन्युफेक्चरिंग, सोलर एवं रिन्यूएबल एनर्जी, कोस्टल डेवलपमेंट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, एग्रो प्रोसेसिंग एंड डेयरी इंडस्ट्रीज तथा एन्वायर्नमेंट टेक्नोलॉजी जैसे नये ऊभर रहे क्षेत्रों में गुजरात की क्षमता और संभावना को देखते हुए सहभागी बनने को तत्पर हैं। आगामी ९-१० सितंबर को आयोजित होने वाली वाइब्रेंट गुजरात एग्रो हाईटेक ग्लोबल समिट में शिरकत करने के लिए मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-२०१५ में बतौर शिष्टमंडल भाग लेने की तत्परता जतायी।
श्री ब्लेकविल की अगुवाई में आए इस अमेरिकी ट्रेड मिशन की मुलाकात बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, अतिरिक्त मुख्य सचिव एम. शाहु, प्रधान सचिव जे. पांडियन और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव ए.के. शर्मा ने भाग लिया।