सीनेट में बहुमत के नेता चार्ल्स शूमर के नेतृत्व में नौ सीनेटरों के एक अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सीनेटर रॉन विडेन, सीनेटर जैक रीड, सीनेटर मारिया कैंटवेल, सीनेटर एमी क्लोबुचर, सीनेटर मार्क वार्नर, सीनेटर गैरी पीटर्स, सीनेटर कैथरीन कॉर्टेज़ मस्तो और सीनेटर पीटर वेल्च शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने भारत में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के निरंतर और द्विदलीय समर्थन की सराहना की। प्रधानमंत्री ने समकालीन वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन के साथ अपनी हाल ही में हुई दूरभाष वार्ता और दोनों नेताओं के साझा दृष्टिकोण का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, मजबूत द्विपक्षीय सहयोग, लोगों से लोगों के बीच दृढ़ संबंधों और अमेरिका में उत्साही भारतीय समुदाय को द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के मजबूत स्तंभों के रूप में मान्यता दी।
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, स्वच्छ ऊर्जा पारेषण, संयुक्त विकास और उत्पादन एवं विश्वसनीय और उदारपूर्ण आपूर्ति श्रृंखलाओं में भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने के नए अवसरों पर चर्चा की।