कांग्रेस ने सत्ता में आने पर १०० दिन में महंगाई घटाने का वादा किया था लेकिन आज भी सामान्य लोग महंगाई में पिस रहे हैं

आम आदमी को विकास कार्यों का केन्द्र बिन्दु बनाकर गुजरात एक मॉडल स्टेट के रूप में उभरा है

गुजरात के विभिन्न कार्यक्रमों की देश-विदेश में सराहना की जा रही है

  


अंतर बिल्कुल स्पष्ट है- एक ओर केन्द्र सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और देश के प्राकृतिक संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है, जबकि दूसरी ओर गुजरात विकास के ज्वलंत उदाहरण के तौर पर उभरा है।

 

देखिए, कांग्रेस केआदर्शकुशासन के दौरान हुए कुछ घोटालेः

कॉमनवेल्थ गेम्सघोटाला– ७०,००० करोड़

कोयला घोटाला – १,८६,००० करोड़

२जी घोटाला – १,७६,००० करोड़

बासीअनाजघोटाला – ५८,००० करोड़

गोवा में गैरकानूनीमाइनिंग घोटाला – १०,००० करोड़

इसकेसाथही महाराष्ट्र में कांग्रेससरकारनेआदर्शसोसायटीघोटालाभी किया है, जिसमें मंत्रियों और अधिकारियों ने कारगिरलयुद्धके जवानों की विधवाओं के लिए बनेमकानअपनेनामकरलेने केआरोपहैं।

इस तरह कांग्रेस सरकार आम आदमी की नहीं बल्कि घोटालेबाजों की सरकार है।

कांग्रेससरकारवर्ष२००९ से जोविज्ञापनचला रही है वहहास्यास्पदलगेगा।

इसविज्ञापनमें कांग्रेस बड़े दावेकररही है लेकिनहकीकतयह है कि कांग्रेस केशासनमेंभावबड़े पैमाने पर बढ़ने लगे हैं।

पेट्रोल केभावमेंबढ़ोतरी३३ से बढ़कर ७२ रुपये

डीजलके भाव में बढ़ोतरी २२ से बढ़कर ५२ रुपये

एलपीजी सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी २४० से बढ़कर ४१४ रुपये

पेट्रोल,डीजलआदिकेभावमेंबढ़ोतरीहोने कीवजहसेपरिवहनका खर्चा बढ़ता है,जिससेजीवनकीआवश्यकवस्तुओं के भाव भी बढ़ जाते हैं।

अगर कांग्रेस का विज्ञापन आज फिर से बनाया जाए तो खुर्शीद, वाड्रा, कलमाडी और राजा जैसे लोग ऐश करते हुए दिखाई देंगे। जबकि दूसरी ओर आम आदमी को पसीने की कमाई महंगाई में लुटानी पड़ती है।

जबकि गुजरात मेंआमआदमीराज्यसरकारकी तमाम योजनाओं काकेन्द्रबिन्दु बना है।

मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी में गुजरातसरकारनेगरीबकल्याणमेलों कीशुरूआतकी है।इसमें१२,५००करोड़ रुपये जितनीभारीरकम८५,००,००० गरीब लाभार्थियों को १ हजार जितने गरीब कल्याण मेलेआयोजितकरप्रदानकी गई थी।कृषिमहोत्सव, गरीब कल्याण मेले, वनबंधुविकासयोजना, सागरखेड़ू विकास योजनाआदिकेसकारात्मकपरिणामदेखने को मिले हैं।

कांग्रेस के कुशासन काशिकारसिर्फआमआदमी हीनहींहुआ बल्कि भारत कीछविभी धुमिल हुई है। महात्मा गांधी,सरदारपटेल औरस्वामीविवेकानंद जैसी महान हस्तियों केकारणपहचानी जाने वाली भारत कीभूमिअब कलमाडी, राजा, वाड्रा औरसदैवमौनरहने वाले प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के कारणबदनामहुई है।

श्री मोदीठीकही कहते हैं कि पिछले आठवर्षसे दिल्ली से जो खबरें आती हैं वह सिर्फकेन्द्रसरकारके घोटालों की ही होती है, जिनकेकारणविश्व में भारत कीछविखराब हुई है।

टाइम मैगजीन की सत्ता का दुरुपयोगसंबंधीसूची में भारत के २जी घोटाले को टॉप टेन में रखा गया है।

भारत और उसके राजनेताओं संबंधी कुछ खबरें-

भारत के कॉमनवेल्थप्रमुखगिरफ्तार – बीबीसी

भारत के प्रधानमंत्री एक संतापित व्यक्ति, देशभ्रष्टाचारकेकीचड़में सना – वाशिंगटन पोस्ट

भारत मेंरिश्वतसंबंधीआरोपों की वॉलमार्टद्वाराजांच – टाइम्स ऑफ इंडिया

भ्रष्टाचार के मामले में भारत विश्व में ९५वेंनंबरपर – इंडियन एक्सप्रेस

कोयलाघोटाले में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कीछविधुमिल – मोरक्को वर्ल्ड न्यूज

दूसरी ओर गुजरात देश के लिए आशा की किरण बन रहा है। वर्ल्ड बैंक, विश्वस्वास्थ्यसंस्थाऔर यूनेस्को ने गुजरात के कार्यक्रमों को सराहा है। टाइम मैगजीन, फाइनेंशियल टाइम्स केसाथही ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूट, केटो इंस्टीट्यूट, केपीएमजी, लेगाटम इंस्टीट्यूट और सीएलएसएआदिने भी गुजरात केविकासकार्यों को सराहा है।

ऐसोचेम के मुताबिक गुजरात देश औरविदेशकेनिजीक्षेत्रों में से सबसेज्यादापूंजीनिवेश को आकर्षित करता है। इंडिया टूडे के स्टेट ऑफ द स्टेट अवार्ड-२०१२ के तहत गुजरात कोनिरंतरदूसरी बार बेस्ट बिग स्टेट (ओवर ऑल) घोषित किया गया है। श्री मोदी निरंतरश्रेष्ठमुख्यमंत्रियों कीसूचीमेंउच्चस्थानहासिल कर रहे हैं।

श्री नरेन्द्र मोदी केनेतृत्वमें गुजरात की विश्वभर मेंप्रशंसाहो रही है।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report

Media Coverage

Bad loans decline: Banks’ gross NPA ratio declines to 13-year low of 2.5% at September end, says RBI report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
December 27, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, "भारत, देश के प्रति उनके योगदान का हमेशा स्मरण रखेगा।"

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

"डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत, देश के प्रति उनके योगदान का सदैव स्मरण रखेगा।"