केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने, खासकर युवाओं के बीच बेरोजगारी की बढ़ती दर के लिए विपक्ष शासित राज्यों की कड़ी आलोचना की है कि वे इस मुद्दे को संबोधित करने में असफल रहे हैं। जुलाई 2023 से जून 2024 तक के हालिया आंकड़ों का हवाला देते हुए, प्रधान ने विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में जॉब क्रिएशन में स्पष्ट असमानताओं पर प्रकाश डाला।

सर्वे के अनुसार, विपक्ष शासित केरल में युवा बेरोज़गारी दर देश में सबसे अधिक है, जहाँ 15-29 आयु वर्ग में कुल बेरोज़गारी दर 29.9% है। लैंगिक असमानता विशेष रूप से चिंताजनक है, राज्य में 47.1% महिलाएँ और 17.8% पुरुष बिना नौकरी के हैं।

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "युवाओं, विशेषकर युवतियों से उनका भविष्य छीना जा रहा है, उन्हें उनकी अपनी सरकारों ने ही त्याग दिया है। ये राज्य अपने ही कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के बोझ तले दब रहे हैं।"

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष शासित राज्यों में शासन की गंभीर विफलताओं को दर्शाने वाली कई रिपोर्टों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, जिसके कारण रोजगार संकट और वित्तीय कुप्रबंधन की स्थिति पैदा हुई। उन्होंने कर्ज की लत और लोकलुभावन वादों तथा मुफ्त सुविधाओं पर बेतहाशा खर्च की आलोचना की, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि ये राज्य अर्थव्यवस्थाओं को “कमजोर” कर रहे हैं, जिससे वे वित्तीय रूप से बर्बाद हो रहे हैं। प्रधान ने कहा, "जबकि विपक्ष खोखले वादों से वोट खरीदने और अपने राज्यों को अथाह कर्ज में धकेलने में व्यस्त है, उनके युवा इसकी कीमत चुका रहे हैं – जो बेरोजगार, निराश और पीछे छूट गए हैं। यह एक अक्षम्य विश्वासघात है। ये सरकारें न केवल अक्षम हैं, बल्कि ख़तरनाक भी हैं।”

मंत्री प्रधान ने इसकी तुलना भाजपा शासित राज्यों के प्रदर्शन से की, जहाँ शासन और आर्थिक प्रबंधन स्थिर रहा है। मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्यों ने सफलतापूर्वक युवा बेरोज़गारी को नियंत्रण में रखा है। मध्य प्रदेश में यह दर सिर्फ़ 2.6% और गुजरात में 3.3% है। प्रधान ने ज़ोर देकर कहा कि ये राज्य दीर्घकालिक रोज़गार सृजन और सुदृढ़ राजकोषीय नीतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

प्रधान ने कहा, "जबकि भाजपा लगातार युवाओं को सशक्त बनाने और रोजगार सृजन की दिशा में काम कर रही है, विपक्ष कुप्रबंधन और अधूरे वादों में फंसा हुआ है। अब समय आ गया है कि इन राज्यों के लोग जवाबदेही की मांग करें और ऐसे विकल्प की ओर देखें जो नतीजे दे सके।"

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
‘Make in India’ is working, says DP World Chairman

Media Coverage

‘Make in India’ is working, says DP World Chairman
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”