उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पुस्तक ‘मेरी काशी’ का विमोचन किया। पुस्तक में पिछले 4 वर्षों में वाराणसी में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री के रूप में भारत की सेवा कर रहे हैं लेकिन वाराणसी के लोगों के साथ उनका काफी विशेष संबंध हैं। वाराणसी के लोगों के लिए मोदी जी न केवल उनके प्रधानमंत्री हैं बल्कि उनके सांसद भी है जिन्होंने इस प्राचीन शहर के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में परिवर्तन अविश्वसनीय है। उन्होंने कहा, “हमारे लिए काशी आध्यात्मिकता की भूमि है लेकिन शहर का बुनियादी ढांचा उसके अनुरूप नहीं था। पीएम मोदी ने शहर के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का काम किया है जिससे इस शहर का परिदृश्य बदल गया है।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “स्थानीय सांसद के रूप में प्रधानमंत्री जी लगातार काशी में चल रहे विकास कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। वे बराबर पूरे किए गए विकास कार्यों का विवरण भी मांग रहे हैं और काशी को बदलने के लिए और काशी के विकास के लिए कौन सी अन्य परियोजनाएं शुरू की जा सकती हैं उस पर भी चर्चा करते हैं।”
वाराणसी के प्रबुद्धजन और बुद्धिजीवी उस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
The book 'Meri Kashi' will be released by the CM of Uttar Pradesh, Shri @myogiadityanath. It contains information about the development work done in Varanasi in the last four years.
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018
Eminent citizens and leading intellectuals based in Varanasi are present at the programme. pic.twitter.com/pWsOahNPSB
Shri Narendra Modi is diligently serving India as the PM but the people of Varanasi have a very special relation with him. For the people of Varanasi, Modi Ji is not only their PM but also their MP who has worked extensively for this ancient city: CM @myogiadityanath
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018
The transformation in Kashi is unbelievable.
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018
We considered Kashi a land of spirituality but the city's infrastructure was inadequate. This changed under Shri Narendra Modi as he has transformed the urban landscape of this city: CM @myogiadityanath
As the local MP, Shri @narendramodi is constantly monitoring the work going on in Kashi. He is always seeking details about the works completed and what other projects can be done to transform Kashi: CM @myogiadityanath
— PMO India (@PMOIndia) July 14, 2018