प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे छात्रों से बातचीत की। छात्रों ने पीएम के साथ इवैक्यूएशन के अपने अनुभव साझा किए।
बातचीत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हुई। छात्रों ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चल रहे ऑपरेशन गंगा के लिए भारत सरकार, भारतीय दूतावासों और पीएम मोदी की सराहना की। छात्रों ने भारत के तिरंगे की ताकत पर भी खुशी जाहिर की।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार, फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है और साथ ही उन्होंने बाकी छात्रों को वहां से जल्द से जल्द इवैक्यूएशन के लिए भारत सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।