मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आधिकारिक पोर्टल https://www.narendramodi.in को ‘मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ सोशल मीडिया’ श्रेणी के लिए ईजीओवी मैगजीन का प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त हुआ है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए 400 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी। इस श्रेणी के लिए अन्य दो अवार्ड विदेश मंत्रालय के पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन तथा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को प्रदान किये गए। गुरुवार, 28 अक्टूबर की शाम नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार दिए गए।
गुजरात के लिए यह गर्व की बात है कि राज्य के आधिकारिक पोर्टल https://www.gujaratindia.com ने भी ‘मोस्ट यूजर फ्रेंडली पोर्टल’ की श्रेणी में अवार्ड जीता। नागरिक सेवाओं की उपलब्धि के लिए सोशल मीडिया के नवीनतम उपयोग को प्रोत्साहित करने तथा स्वीकृति प्रदान करने के उद्देश्य से यह अवार्ड प्रदान किया जाता है। https://www.narendramodi.in को सोशल मीडिया के नवीनतम उपयोग एवं वेब 2.0 टेक्नोलॉजी के लिए प्रमाणित किया गया है। इस अवसर पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि, “इस अवार्ड को लेकर मैं अत्यधिक प्रसन्न हूं।
इस अवार्ड ने मेरे इस विश्वास को बल दिया है कि, सोशल नेटवर्किग प्लेटफर्म का सही उपयोग कर नागरिक सेवाओं को असरदार तरीके से लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके जरिए जनता के साथ संपर्क बनाए रख कर प्रशासन में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।” https://www.narendramodi.in पोर्टल पर लोग अपनी बातें, विचार तथा प्रतिभाव रख सकते हैं। वहीं, श्री मोदी से संबंधित 200 आडियो, 255 से भी ज्यादा वीडियो, 1000 तस्वीर तथा 21 ई-बुक्स भी यहां उपलब्ध है। पोर्टल में तोषाखाना नाम का भी एक विभाग है, जहां ऑनलाइन नीलामी के जरिए कन्या शिक्षा जैसे उम्दा मूल्यों को प्रोत्साहित किया जाता है। पोर्टल अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, मराठी तथा संस्कृत सहित पांच भाषा में उपलब्ध है।
राज्य सरकार को पोर्टल https://www.gujaratindia.com गुजरात सरकार की सभी वेबसाइटों को एक संयुक्त इन्टरफेस प्रदान करता है। इस पोर्टल को इस तरह से बनाया गया है कि राज्य सरकार की ओर से प्रायोजित विविध प्रवृत्तियों में राज्य के लोग अपना योगदान दर्ज करा सकें।