29 मार्च को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन में स्टूडेंट्स, इंडस्ट्री लीडर्स, CII, FICCI, LMA, IIA जैसे संगठनों के प्रोफेशनल्स, वकीलों और शहर के उद्यमियों सहित 1,500 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह आयोजन बेहद सफल रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साह दिखाया और भारत की प्रगति में योगदान देने एवं उसे बढ़ाने के लिए साझा प्रतिबद्धता व्यक्त की।
Innovative ideas and visionary discussions took centre stage at the @VBA2024 meet-up, with Min. @ianuragthakur taking the lead along with Uttar Pradesh's Dy. CM @brajeshpathakup
— narendramodi_in (@narendramodi_in) March 29, 2024
1500+ attendees, including students and industry stalwarts from CII, FICCI, LMA, and IIA, joined… pic.twitter.com/eVMYZTfhYg
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत किया और सामाजिक-आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने वाली पहलों के लिए सरकार के समर्थन पर प्रकाश डाला।
आज लखनऊ में आयोजित "VIKSIT BHARAT AMBASSADOR LUCKNOW MEET UP" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। इस अवसर पर मा० केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी, मा० परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह जी, महानगर अध्यक्ष, भाजपा लखनऊ श्री आनंद द्विवेदी जी, मा० विधायक श्री नीरज बोरा… pic.twitter.com/WVMuempnAI
— Brajesh Pathak (मोदी का परिवार) (@brajeshpathakup) March 29, 2024
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लखनऊ में विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन को संबोधित किया और मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत द्वारा की गई बदलावकारी यात्रा पर जोर दिया। उन्होंने सरकार के तीन प्रमुख मंत्रों - 'Reform, Perform, & Transform' पर प्रकाश डाला, जिन्होंने प्रत्येक नागरिक को लाभ पहुंचाने पर फोकस करते हुए इस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
The digital India dream of PM Modi is now reality: Union Minister Anurag Thakur at Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/P77opqxrux
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ में आयोजित 'विकसित भारत एंबेसडर' कार्यक्रम में शामिल हुए. pic.twitter.com/FuGyeK89vS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) March 29, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पिछले दशक में हुए महत्वपूर्ण बदलावों के लिए मोदी सरकार के निर्णायक नेतृत्व को श्रेय दिया। उन्होंने ‘कमजोर पांच' अर्थव्यवस्थाओं में संघर्षरत भारत के एक संपन्न अर्थव्यवस्था में बदलने और 25 करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर आने को उल्लेखनीय उपलब्धियों के तौर पर रेखांकित किया।
'India now has the world's third-largest startup ecosystem under PM Modi's leadership', says Union Minister Anurag Thakur at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/DuKm2E7PNu
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
श्री ठाकुर ने अतीत पर रोशनी डालते हुए यूपीए शासनकाल की तुलना मौजूदा सरकार के कार्यकाल से की। जहां यूपीए दौर भ्रष्टाचार, घोटालों और रिमोट कंट्रोल शासन में लिप्त था, वहीं मौजूदा सरकार का फोकस पारदर्शी और प्रो-एक्टिव अप्रोच के साथ जन-केंद्रित गवर्नेंस पर है। उन्होंने भारत की तेज ग्रोथ की राह और आने वाले वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी के रूप में इसकी क्षमता जैसे अहम इकोनॉमिक इंडीकेटर्स की ओर इशारा किया। मंत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, स्वच्छता सुविधाएं, मातृत्व लाभ और स्किल ट्रेनिंग पहल जैसी विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करके महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार के समर्पण पर भी बल दिया।
Watch: Union Minister Anurag Thakur indirectly attacks Congress at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/4qe5cvM1EP
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
''The Pradhan Mantri Vishwakarma Scheme is enabling people to do self-employment," says Union Minister Anurag Thakur at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/MLXF5hXte0
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
श्री अनुराग ठाकुर ने भारत के विकास में योगदान के लिए उत्तर प्रदेश की सराहना की और भारत के विकसित राष्ट्र के विजन को प्राप्त करने में राज्य की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने राज्य में बोइंग और एयरबस जैसे प्रमुख एयरक्राफ्ट मेकर्स द्वारा बेस स्थापित करने सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसकी प्रगति पर प्रकाश डाला, जहां उत्तर प्रदेश डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर में अग्रणी बना हुआ है। उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट डेवलपमेंट की योजनाओं के साथ राज्य के बढ़ते एविएशन सेक्टर का भी उल्लेख किया।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने श्रीरामलला के मंदिर को 500 साल पुराने सपने का साकार रूप बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, कई नए क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था को गति देने और धार्मिक स्थलों के पुनरुत्थान करने के लिए लगातार और निरंतर प्रयास किए हैं।
Innovative ideas and visionary discussions took centre stage at the @VBA2024 meet-up, with Min. @ianuragthakur taking the lead along with Uttar Pradesh's Dy. CM @brajeshpathakup
— NarendraModi App (@NamoApp) March 29, 2024
1500+ attendees, including students and industry stalwarts from CII, FICCI, LMA, and IIA, joined… pic.twitter.com/Js1mpIs3Hx
During the event, he encouraged the attendees to become Viksit Bharat Ambassadors and help achieve the Viksit Bharat 2047 objective. He asked them to spread the word about the various 'growth markers' and encourage their fellow citizens to join India's journey towards becoming a developed nation.
The Viksit Bharat Ambassador Lucknow meet-up served as a platform to celebrate India's achievements, discuss ongoing initiatives, and rally support for the nation's continued progress towards a developed and empowered India by 2047.
कार्यक्रम के दौरान, उन्होंने उपस्थित लोगों को विकसित भारत के एंबेसडर बनने और विकसित भारत-2047 लक्ष्य को प्राप्त करने में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उनसे सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में प्रचार करने और अपने साथी नागरिकों को एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
लखनऊ के विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन ने, भारत की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने, जारी पहलों पर चर्चा करने और 2047 तक एक विकसित और सशक्त भारत की दिशा में, देश की निरंतर प्रगति के लिए समर्थन जुटाने हेतु एक मंच के रूप में कार्य किया।
विकसित भारत का विजन: 140 करोड़ सपने, एक उद्देश्य
विकसित भारत एंबेसडर अभियान, नागरिकों को भारत के विकास में योगदान देने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करता है। विकसित भारत एंबेसडर मीटिंग्स और इवेंट्स के माध्यम से नागरिक, रचनात्मक चर्चाओं में संलग्न हो सकते हैं, विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और इस नेक काम में योगदान करने में मदद करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियों का पता लगा सकते हैं।
NaMo App के माध्यम से विकसित भारत एंबेसडर अभियान का हिस्सा बनें:
https://www.narendramodi.in/ViksitBharatAmbassador
दूरियों को मिटाता NaMo App
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐप, NaMo App एक डिजिटल ब्रिज है जो नागरिकों को विकसित भारत एंबेसडर अभियान में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है। NaMo App नागरिकों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करता है:
• उद्देश्य में भागीदार बनें: साइन अप करें और एक विकसित भारत एंबेसडर बनें तथा 10 अन्य लोगों को बनाएं।
• विकास की कहानियों का प्रसार: अभियान से संबंधित अपडेट, न्यूज और रिसोर्सेज तक पहुंच।
• इवेंट बनाएं/शामिल हों: लोकल कार्यक्रम, मीटअप और वॉलंटियर्स ऑपर्च्यूनिटीज बनाएं और खोजें।
• कनेक्ट/नेटवर्क: समान विचारधारा वाले व्यक्तियों को खोजें और उनके साथ बातचीत करें, जो एक विकसित भारत के विजन को शेयर करते हैं।
NaMo ऐप के ‘वॉलंटियर मॉड्यूल' के 'ऑनग्राउंड टास्क' टैब में 'VBA इवेंट' सेक्शन, यूजर्स को तमाम विकसित भारत एंबेसडर इवेंट के साथ अपडेट रहने में सक्षम बनाता है।
कार्यक्रम के दौरान, ब्लूक्राफ्ट डिजिटल फाउंडेशन के CEO श्री अखिलेश मिश्रा ने नमो ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जनता के लिए उपलब्ध डायरेक्ट कम्युनिकेशन चैनल पर प्रकाश डाला।
Watch: "One can directly get in touch with Prime Minister Narendra Modi via the NaMo App," says Akhilesh Mishra, CEO of BlueKraft Digital Foundation. pic.twitter.com/lD7iupJ43m
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हितेश जैन ने राष्ट्रीय विकास में सक्रिय भागीदारी के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए लोगों को विकसित भारत एंबेसडर के रूप में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया।
'You can also become a Viksit Bharat Ambassador, says Hitesh Jain, Vice President of BJP Mumbai Pradesh. pic.twitter.com/6Y3x7B8mvg
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
लखनऊ में विकसित भारत एंबेसडर सम्मेलन में एक प्रतिभागी ने कहा कि सरकार की पहल लोगों तक पहुंचने में वास्तविक प्रगति कर रही है, जिससे भारत अपने 2047 के लक्ष्यों के करीब पहुंच रहा है।
Watch: ''Govt initiatives are reaching the people, and we are close to achieving our goals for 2047," says a participant at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow pic.twitter.com/OpJuHOOSyR
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
एक अन्य प्रतिभागी ने आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की वर्तमान गति भारत को 2047 की अपनी आकांक्षाओं की ओर तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
Watch: 'The current pace of development is moving positively towards the goal of 2047,' says a participant at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/x9iMFcch0D
— IANS (@ians_india) March 29, 2024
एक अन्य प्रतिभागी ने आशावाद व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की वर्तमान गति भारत को 2047 की अपनी आकांक्षाओं की ओर तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
Watch: "The skill development program is a great initiative by the current govt," says a participant at the Viksit Bharat Ambassadors' meetup in Lucknow. pic.twitter.com/XtVviOQo4O
— IANS (@ians_india) March 29, 2024