मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने असहयोग आंदोलन, ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की। प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि कैसे हमारे त्योहार सिर्फ हर्ष और उल्लास का माध्यम भर नहीं हैं बल्कि ये लोगों, और खासकर गरीबों के आर्थिक जीवन से जुड़े हुए हैं और उनके लिए आर्थिक समृद्धि के स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में राष्ट्र को गौरवान्वित किया है। आइए, देखें ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य कोट्स: