Quote"Terming the SP as Samajvirodhi Party and not Samajwadi Party, Shri Modi assures of action under the BJP rule"
Quote"Shri Modi urges the Opposition to compete with him and the BJP on the aspect of development, rather than competing on the basis of the number of rallies held"
Quote"We have to make UP riot free. We have to free this state from violence, killings: Shri Narendra Modi"
Quote"Congress is a divisive party. They believe in divide and rule, they believe in votebank politics, of making communities fight: Shri Modi"

 

मेरठ में आयोजित विजय शंखनाद रैली में श्री नरेन्द्र मोदी ने सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को समाजवादी विरोधी पार्टी करार दिया, और भरोसा दिलाया कि भाजपा शासन में कार्यवाही का आश्वाशन दिलाया.

श्री मोदी ने विपक्ष से विकास के मामले में उनसे प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया न कि रैलियों की संख्या के आधार पर.

श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाना है. हर प्रकार की हिंसा और हत्याओं से इस राज्य को मुक्त करना है.

कांग्रेस एक विभाजनकारी पार्टी है. वह बांटो और राज करने में, वोट बैंक की राजनीती और समाज के वर्गों को आपस में लड़ाने की नीति में विश्वास करती है.

2 फरवरी 2014 को श्री नरेन्द्र मोदी ने मेरठ में ऐतिहासिक विजय शंखनाद रैली को संबोधित किया.

श्री मोदी ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए जिसमें लाखों की संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता भी शामिल थे, स्वामी दयानंद सरस्वती के लिए गहरा सम्मान प्रकट किया, जिन्होंने मेरठ को अपनी कर्मभूमि बनाया था. उन्होंने कहा कि मेरठ एक बढ़ता हुआ शहर है जहाँ सुनियोजित विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं.

श्री मोदी ने राज्य में ध्वस्त बिजली व्यवस्था, रोजगार की चिंताजनक स्थिति, महिलाओं की सुरक्षा, आधारभूत ढांचे के अभाव पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह सब प्रदेश में काबिज समाजवादी पार्टी के लचर शासन का परिणाम है. समाजवादी पार्टी को समाजविरोधी पार्टी करार देते हुए श्री मोदी ने आश्वासन किया कि कि भाजपा शासन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हालात बदले जा सकते हैं, विकास हो सकता है, युवाओं को रोजगार दिया जा सकता है, लेकिन यह सब कोरे वादों से संभव नहीं है.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

श्री मोदी ने समजवादी पार्टी के मुखिया श्री मुलायम सिंह यादव के उस बयान का भी करारा जवाब दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण का बजट गुजरात के कुल बजट से भी ज्यादा है. श्री मोदी ने कहा कि बावजूद इसके भी गुजरात की जनता खुश है, समृद्ध है लेकिन उत्तर प्रदेश में जनता न केवल नाखुश है, बल्कि हताश और निराश भी है. उन्होंने सपा सरकार से पूछा कि जिस पैसे से लोगों के जीवन में खुशहाली आना चाहिए थी, आखिर वह पैसा कहाँ गया ? उन्होंने सपा सरकार की निंदा करते हुए कहा कि ये सरकार विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाय अपने जेबों के वजन बढ़ाने में लगी हुई है. श्री मोदी ने सरकारी नौकरी पाने के लिए सिफारिश प्रवृति को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गुजरात में उन्होंने इस प्रवृति को उम्मीदवारों के मेरिट के आधार पर कंप्यूटरीकृत चयन के माध्यम से समाप्त किया है.

श्री मोदी ने विपक्ष से विकास के मामले में उनसे प्रतिस्पर्धा करने का आग्रह किया न कि रैलियों की संख्या के आधार पर. उन्होंने राज्य में गन्ना किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये के प्रति चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि जो पार्टी राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर चलने की बात करती है, वह राज्य के किसानों के हितों को लेकर लापरवाही बरत रही है, जिस राज्य ने चौधरी चरण सिंह और महेंद्र सिंह टिकैत जैसे किसान नेता दिए, वहां किसानों के साथ सरकार का ऐसा बर्ताव निराशाजनक है. श्री मोदी ने गुजरात में सहकारिता की महत्ता एवं इसके साथ टिशू कल्चर, जेनेटिक इंजीनियरिंग और ड्रिप सिंचाई के माध्यम से चीनी उद्योग और इससे जुड़े किसानों के सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

श्री मोदी ने पूर्वोत्तर भारत के लोगों के साथ हो रहे भेदभाव और उपेक्षा के विषय पर भी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अरुणाचल के लोग चीन से लड़ रहे हैं, और चीन के हर षड्यन्त्र को विफल करते हुए भारत के संविधान और क़ानून में अपनी पूर्ण आस्था बनाये हुए हैं, अरुणाचल में आज भी लोग एक दुसरे का अभिवादन जय-हिन्द बोल कर करते हैं. लेकिन पूर्वोत्तर से बाहर इन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हमें चाहिए कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से पढाई अथवा रोजगार के लिए आने वाले लोगों के लिए हम हॉस्टल बनायें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े. पूर्वोत्तर से आने वाले बच्चों के साथ हमें सम्मानजनक व्यवहार करना चाहिए.

श्री मोदी ने कहा कि देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कुछ ऐसी घटनाएँ घटी हैं, जिससे हमारे देश की छवि खराब हुई है. कुछ दिन पूर्व अफ्रीका मूल की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई और अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के युवक की हत्या से हमारे सिर शर्म से झुक गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली को एक वैश्विक सिटी के तौर पर उभारने की जरूरत है. श्री मोदी ने पूर्वोत्तर के छात्रों को शिक्षित एवं संस्कारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सरस्वती मंदिर संस्थान की सराहना की.

मेरठ में 1857 में प्रथम स्वाधीनता संग्राम को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जिस प्रकार से उस समय ‘कमल’ और ‘रोटी” का सम्बन्ध स्थापित हो गया था. उसी प्रकार आज 2014 ‘कमल’ की जरूरत है ताकि प्रत्येक गरीब को ‘रोटी’ सुनिश्चित की जा सके.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

शांति, एकता, भाईचारे और सद्भावना सुनिश्चित करने पर भाजपा का फोकस बरकरार रखते हुए श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को भाजपा सरकार में दंगा मुक्त शासन देने का वादा किया. श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाना है. हर प्रकार की हिंसा और हत्याओं से इस राज्य को मुक्त करना है.

श्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के उस बयान पर करार हमला किया जिसमें उन्होंने भाजपा पर जहर की खेती करने के आरोप गढ़े थे. श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस देश में सबसे ज्यादा शासन किया है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी सत्ता को जहर मानती है उस हिसाब से कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा ज़हर का सेवन किया है.

श्री मोदी ने कांग्रेस की वोट बैंक राजनीती पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश को कांग्रेस पार्टी को समझने की जरूरत है. कांग्रेस पार्टी से जनता पूछती कुछ और है और ये जवाब कुछ और ही देते हैं. कांग्रेस एक विभाजनकारी पार्टी है. वह बांटो और राज करने में, वोट बैंक की राजनीती और समाज के वर्गों को आपस में लड़ाने की नीति में विश्वास करती है. लेकिन अब वोट बैंक की राजनीती के खात्मे का समय आ गया है साथ ही सत्ता के माध्यम से जहर फ़ैलाने का भी. आज समय की मांग है कि हम विकास के लिए राजनीति करें, विकास के मुद्दों पर राजनीती करें.

श्री मोदी ने भाजपा की समावेशी और विकास की राजनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब वाजपेयी जी के शासन काल में उत्तराखंड, झारखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्य बनाये गए तब किसी भी प्रकार का तनाव और हिंसा का माहौल नहीं था. तेलंगाना के विभाजन ने एक राज्य के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. जब सन 2000 में तीन राज्यों का निर्माण हुआ था, तब न केवल नए निर्मित राज्यों में हर्ष का माहौल था बल्कि जिन मूल राज्यों से अलग होकर नए राज्य बने थे वहां भी सदभाव का वातावरण था. श्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर आज सारा देश यह जान गया है कि कांग्रेस ही वह पार्टी है जो देश में जहर फैलाने का काम करती है. श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश की जनता से 2014 में वोट फॉर इंडिया का आह्वान किया. श्री मोदी ने लोगों से भारत के बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर काम करने का आग्रह किया.

श्री राजनाथ सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए गुजरात में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय की तरक्की और समृधि को रेखांकित किया और कहा कि भाजपा सभी वर्गों और समुदायों को साथ में लेकर चलने में विश्वास करती है. श्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस के शासन काल में हुए असंख्य दंगों और गिरती अर्थव्यवस्था के विषय में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी माँगना चाहिए. श्री सिंह ने लचर कानून - व्यवस्था और किसानों की दयनीय हालत के मुद्दों बार बोलते हुए समाजवादी पार्टी की निंदा की और कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो किसानों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठायेगी. रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का देश का प्रधानमंत्री बनना देश को ऐतिहासक बदलाव की और ले जाएगा. श्री कल्याण सिंह ने एक स्थिर, मजबूत, भ्रष्टाचार मुक्त, विकासपरक सरकार की जरूरत पर बल दिया और उपस्थित जन समुदाय को भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार न केवल कीमतों को कम करेगी बल्कि देश की क़ानून व्यवस्था को भी बेहतर बनायेगी.

पूर्व मंत्री श्री सतपाल मलिक ने मंच से बोलते हुए कहा कि श्री मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर किसान और व्यापारी वर्ग समृद्ध होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. कैप्टेन अभिमन्यु ने कहा कि देश नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व की राह देख रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाण एक दुसरे के साथ एक मजबूत रिश्ते के साथ जुड़े हुए हैं, यमुना इन दोनों क्षेत्रों को अलग करने का नहीं बल्कि जोड़ने का कार्य करती है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर श्री सत्यपाल सिंह भी उपस्थित थे.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Shri Narendra Modi addressed the historic Vijay Shankhnad rally in Meerut, Uttar Pradesh.

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
DRDO, Navy conduct successful trial of Multi-Influence Ground Mine

Media Coverage

DRDO, Navy conduct successful trial of Multi-Influence Ground Mine
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi congratulates Prime Minister Anthony Albanese of Australia on his historic second term
May 06, 2025
QuoteThe leaders reaffirmed their commitment to strengthen the India-Australia Comprehensive Strategic Partnership (CSP)
QuoteThey agreed to remain in touch and looked forward to their next meeting

Prime Minister Shri Narendra Modi held a telephone conversation with The Hon Anthony Albanese today and congratulated him on his historic re-election as the 32nd Prime Minister of Australia.

The Prime Ministers reaffirmed their commitment to strengthen the Comprehensive Strategic Partnership (CSP) between the two countries. They noted that in its five years, the CSP has seen robust cooperation developing across a diverse range of sectors. They stressed on the role played by the vibrant Indian origin diaspora in cementing bilateral ties.

The two leaders also exchanged views on regional and global matters of mutual interest and reiterated their commitment to working together in promoting a free, open, stable, rules-based and prosperous Indo-Pacific.

Prime Minister invited PM Albanese to visit India including for the Annual Summit and the QUAD Summit to be hosted in India later in the year. The leaders agreed to remain in touch.