"PM campaigns in Jharkhand"
"PM addresses rallies in Jamshedpur and Ranchi"
"This is an election on which Jharkhand’s future depends: PM"
"Elect a BJP government with a full majority and Jharkhand will be talked about all over India: PM"
"India is tired of dynasty politics. But they are not ready to learn. They keep saying the same things they said in Lok Sabha polls: PM"
"प्रधानमंत्री ने झारखंड में चुनाव प्रचार किया"
"प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर और रांची में रैलियों को संबोधित किया"
"इन चुनावों पर ही झारखंड का भविष्य निर्भर करेगा : प्रधानमंत्री"
"पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिए और पूरे भारत में झारखंड की चर्चा होगी : प्रधानमंत्री"
"भारत वंशवाद की राजनीति से थक चुका है। लेकिन वो सीखने को तैयार नहीं हैं। वो वही बातें कर रहे हैं, जो लोकसभा चुनाव में कहते थे : प्रधानमंत्री"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 29 नवंबर, 2014 को झारखंड के जमशेदपुर और रांची में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों से कहा कि वो झारखंड के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनें। उन्होंने कहा, "पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार चुनिए और पूरे भारत में झारखंड की ही चर्चा होगी।"
झारखंड विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "ये चुनाव झारखंड के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस चुनाव को उस तरह न देखिए, जैसे पहले देखा करते थे। इन चुनावों पर झारखंड का भविष्य निर्भर है।" उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि ये चुनाव उस समय हो रहे हैं जब झारखंड के गठन को 13 साल हो गए हैं और किसी भी व्यक्ति के लिए 13 से लेकर 18 साल तक की उम्र बेहद महत्वपूर्ण होती है।

jamshedpur inner

श्री मोदी ने कहा कि वो झारखंड के लोगों की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए झारखंड को एक ऐसी सरकार चाहिए जो दिल्ली से आने वाली मदद का सही इस्तेमाल करे, न कि मौजूदा सरकार की तरह।
प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने कोयला क्षेत्र में सुधारों की शुरुआत की है, जो ये तय करेगी कि कोयले की कोई लूट न होने पाए। साथ ही उन्होंने जोड़ा कि कोयला और लौह अयस्क उपलब्ध कराने के लिए नीतियां बनाई जाएंगी। उन्होंने जमशेदपुर को "मिनी-इंडिया" बताया और कहा कि जमशेदपुर और झारखंड में बहुत अधिक शक्ति है।

ranchi 684

प्रधानमंत्री ने रांची रैली के दौरान अस्थिर सरकार के खतरों के बारे में सचेत किया और बताया कि इसका नीतिगत मसलों पर कैसा असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह ही यहां भी एक मजबूत और स्थिर सरकार जरूरी है। उन्होंने एक ऐसा झारखंड बनाने की बात की जो गरीबी से मुक्त हो और जहां युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर हों।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world

Media Coverage

PM Modi hails diaspora in Kuwait, says India has potential to become skill capital of world
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 21 दिसंबर 2024
December 21, 2024

Inclusive Progress: Bridging Development, Infrastructure, and Opportunity under the leadership of PM Modi