द वर्ल्ड दिस वीक ऑन इंडिया

Published By : Admin | February 18, 2025 | 16:28 IST

इस सप्ताह भारत ने विश्व मंच पर अपनी स्थिति को मजबूत किया है, आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस, एनर्जी सिक्योरिटी, स्पेस एक्सप्लोरेशन और डिफेंस के क्षेत्र में प्रगति की है। ग्लोबल एआई एथिक्स को आकार देने से लेकर रणनीतिक साझेदारी को सुरक्षित करने तक, हर कदम वैश्विक मामलों में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।

और जब कूटनीति तथा वार्ता की बात आती है, तो विश्व के नेता भी भारत की ताकत को स्वीकार करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो अपनी सख्त बातचीत शैली के लिए जाने जाते हैं, ने इसे सरल शब्दों में कहा:

"[नरेन्द्र मोदी] मुझसे कहीं ज़्यादा मज़बूत वार्ताकार हैं, और वे मुझसे कहीं बेहतर वार्ताकार भी हैं। यहाँ तक कि कोई मुक़ाबला भी नहीं है।"

भारत सक्रिय रूप से वैश्विक बातचीत को आकार दे रहा है, आइए इस सप्ताह के कुछ सबसे बड़े डेवलपमेंट्स पर नजर डालें।

|

एआई फॉर ऑल: एक ग्लोबल मूवमेंट को लीड कर रहे भारत और फ्रांस

एआई का फ्यूचर केवल टेक्नोलॉजी के बारे में नहीं है - यह एथिक्स और इंक्लूजिविटी के बारे में है। भारत और फ्रांस ने पेरिस में ‘समिट फॉर एक्शन ऑन एआई’ की सह-मेजबानी की, जहाँ 60 देशों ने एआई को "ओपन", "इंक्लूजिव" और "एथिकल" बनाने के लिए एक घोषणा का समर्थन किया।जैसे आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस भू-राजनीतिक युद्ध का मैदान बनती जा रही है, भारत एक संतुलित दृष्टिकोण का समर्थन कर रहा है - जो मानवीय मूल्यों से समझौता किए बिना तकनीकी प्रगति सुनिश्चित करता है।

न्यूक्लियर फ्यूचर: एनर्जी सिक्योरिटी को मजबूत करेंगे भारत और फ्रांस

क्लीन एनर्जी पर तेजी से केंद्रित हो रही दुनिया में, भारत अपने न्यूक्लियर पावर पहल को आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्मॉल मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर (SMRs) विकसित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की, जो लो-कार्बन अर्थव्यवस्था में बदलाव की दिशा में एक पैराडाइम शिफ्ट है। भारत की रणनीति के केंद्र में ऊर्जा सुरक्षा के साथ, यह सहयोग दीर्घकालिक स्थिरता की दिशा में एक कदम है।

गगनयान: भारत का स्पेस ड्रीम अब और करीब

अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को एक बड़ी छलांग मिली है क्योंकि गगनयान मिशन के लिए बजट को बढ़ाकर 2.32 बिलियन डॉलर कर दिया गया है। यह सिर्फ़ एक साइंटिफिक माइलस्टोन नहीं है - यह साबित करने के बारे में है कि भारत दुनिया की अग्रणी अंतरिक्ष शक्तियों के साथ खड़ा होने के लिए तैयार है। एक सफल मानव अंतरिक्ष उड़ान भविष्य के अंतरग्रहीय मिशनों के लिए मंच तैयार करेगी, जिससे भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम नई सीमाओं पर पहुंचेगा।

भारत का सेमीकंडक्टर क्षेत्र में कदम: लैम रिसर्च का बड़ा दांव

सेमीकंडक्टर उद्योग आधुनिक तकनीक की रीढ़ है और भारत इसमें बड़ी हिस्सेदारी चाहता है। अमेरिकी चिप टूलमेकर लैम रिसर्च ने भारत में 1 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है, जो ग्लोबल चिप मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की देश की क्षमता में विश्वास का संकेत है। जैसे-जैसे प्रमुख कंपनियां ताइवान जैसे पारंपरिक सेमीकंडक्टर स्ट्रॉन्गहोल्ड्स के विकल्प तलाश रही हैं,भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में खुद को एक गंभीर दावेदार के रूप में स्थापित कर रहा है।

रक्षा साझेदारी: अमेरिका-भारत सैन्य संबंधों में एक नया युग

अमेरिका और भारत अपने रक्षा सहयोग का विस्तार कर रहे हैं, भविष्य में F-35 लड़ाकू विमान सौदे पर चर्चा हो सकती है। नवीनतम समझौतों में भारत को अमेरिकी सैन्य बिक्री में वृद्धि भी शामिल है, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करती है। इस बीच, भारत अमेरिका के साथ अपने ऊर्जा सहयोग को भी गहरा कर रहा है, नए तेल और गैस आयात समझौते हासिल कर रहा है जो आर्थिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करते हैं।

एनर्जी सिक्योरिटी: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात से LNG सप्लाई सुनिश्चित की

ग्लोबल एनर्जी मार्केट्स में अस्थिरता के कारण भारत दीर्घकालिक एनर्जी स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है। ADNOC के साथ नए मल्टी-बिलियन डॉलर के LNG समझौते भारत को प्राकृतिक गैस की स्थिर और विश्वसनीय आपूर्ति प्रदान करेंगे, जिससे कीमतों में उतार-चढ़ाव का जोखिम कम होगा। जैसे-जैसे भारत क्लीन एनर्जी फ्यूचर की ओर बढ़ रहा है, लागत को नियंत्रित रखते हुए एनर्जी सिक्योरिटी बनाए रखने के लिए ऐसी साझेदारियाँ महत्वपूर्ण हैं।

यूएई वीजा छूट: भारतीय यात्रियों के लिए वरदान

सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए यूएई की यात्रा करना अब बहुत आसान हो गया है। 13 फरवरी से लागू होने वाली नई वीजा छूट से प्रति व्यक्ति 750 दिरहम की बचत होगी और लंबी स्वीकृति प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इस कदम से यूएई की यात्रा अधिक सुलभ हो गई है और दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत हुए हैं।

दोस्ती का उपहार: मोदी के लिए ट्रंप की सद्भावना

अमेरिका की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी को डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी दीर्घकालिक मित्रता का विवरण देने वाली एक व्यक्तिगत पुस्तक भेंट की। सामान्य कूटनीतिक औपचारिकताओं से परे, यह आदान-प्रदान व्यक्तिगत संबंधों को दर्शाता है जो कभी-कभी नीतियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय संबंधों को भी आकार देते हैं।

मेमोरी लीग चैंपियन: मेंटल स्पीड का भारत का नया स्टार

भारत भी अप्रत्याशित तरीकों से अपनी पहचान बना रहा है। 20 वर्षीय भारतीय कॉलेज स्टूडेंट विश्वा राजकुमार ने मात्र 13.5 सेकंड में 80 रैंडम नंबर्स को याद करके दुनिया को चौंका दिया, और मेमोरी लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली। उनकी अविश्वसनीय उपलब्धि वैश्विक मंच पर मानसिक चपलता और संज्ञानात्मक उत्कृष्टता के लिए भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करती है।

भारत सिर्फ वैश्विक मामलों में भाग नहीं ले रहा है - बल्कि उन्हें आकार भी दे रहा है। चाहे वह एथिकल एआई स्टैंडर्ड्स स्थापित करना हो, ऊर्जा स्वतंत्रता हासिल करना हो, स्पेस एक्सप्लोरेशन में अग्रणी होना हो या रक्षा साझेदारी का विस्तार करना हो, देश साहसिक, रणनीतिक कदम उठा रहा है जो ग्लोबल लीडर के रूप में उसकी भूमिका को मजबूत करता है।

जबकि दुनिया भारत के उत्थान पर ध्यान दे रही है, एक बात स्पष्ट है: यह यात्रा अभी शुरू ही हुई है।

  • Jitendra Kumar March 20, 2025

    🙏🇮🇳
  • Prasanth reddi March 17, 2025

    జై బీజేపీ 🪷🪷🤝
  • Vivek Kumar Gupta March 06, 2025

    नमो ..🙏🙏🙏🙏🙏
  • கார்த்திக் March 03, 2025

    Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🚩Jai Shree Ram🙏🏻
  • Dinesh sahu March 03, 2025

    पहली अंजली - बेरोजगार मुक्त भारत। दूसरी अंजली - कर्ज मुक्त भारत। तीसरी अंजली - अव्यवस्था मुक्त भारत। चौथी अंजली - झुग्गी झोपड़ी व भिखारी मुक्त भारत। पांचवी अंजली - जीरो खर्च पर प्रत्याशी का चुनाव हो और भ्रष्टाचार से मुक्त भारत। छठवीं अंजली - हर तरह की धोखाधड़ी से मुक्त हो भारत। सातवीं अंजली - मेरे भारत का हर नागरिक समृद्ध हो। आठवीं अंजली - जात पात को भूलकर भारत का हर नागरिक एक दूसरे का सुख दुःख का साथी बने, हमारे देश का लोकतंत्र मानवता को पूजने वाला हो। नवमीं अंजली - मेरे भारत की जन समस्या निराकण विश्व कि सबसे तेज हो। दसमी अंजली सौ फ़ीसदी साक्षरता नदी व धरती को कचड़ा मुक्त करने में हो। इनको रचने के लिये उचित विधि है, सही विधान है और उचित ज्ञान भी है। जय हिंद।
  • अमित प्रेमजी | Amit Premji March 03, 2025

    nice👍
  • Gurivireddy Gowkanapalli March 03, 2025

    jaisriram
  • khaniya lal sharma March 02, 2025

    🇮🇳🚩🇮🇳🚩🇮🇳🚩🇮🇳🚩🇮🇳🚩🇮🇳
  • SUNIL CHAUDHARY KHOKHAR BJP March 01, 2025

    01/03/2025
  • SUNIL CHAUDHARY KHOKHAR BJP March 01, 2025

    01/03/2025
Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Insurance sector sees record deals worth over Rs 38,000 crore in two weeks

Media Coverage

Insurance sector sees record deals worth over Rs 38,000 crore in two weeks
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM speaks with HM King Philippe of Belgium
March 27, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi spoke with HM King Philippe of Belgium today. Shri Modi appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. Both leaders discussed deepening the strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

In a post on X, he said:

“It was a pleasure to speak with HM King Philippe of Belgium. Appreciated the recent Belgian Economic Mission to India led by HRH Princess Astrid. We discussed deepening our strong bilateral ties, boosting trade & investment, and advancing collaboration in innovation & sustainability.

@MonarchieBe”