प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक के बाद एक ट्वीट संदेशों में यह घोषणा की कि 'मन की बात' के अगले कार्यक्रम में वह किसानों को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 22 मार्च, 2015 को प्रसारित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया-
'22 मार्च को मैं अपने किसान भाइयों और बहनों के साथ मन की बात करूंगा। मैं किसान मित्रों की बातें जानना चाहता हूं, और चाहता हूं कि वे मुझे पत्र लिखें।
पता है – ए.आई.आर., आकाशवाणी भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली - 110001
आप अपने सुझाव मुझे https://www.mygov.in पर भी भेज सकते हैं: https://mygov.in/group-issue/pm %E2%80%99s-mann-ki-baat-farmers-22nd-march-2015,”
22 मार्च को मैं अपने किसान भाईयों और बहनों के साथ मन की बात करूँगा ।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
मैं किसान मित्रों की बातें जानना चाहता हूँ और चाहता हूँ कि वे मुझे पत्र लिखें। पता है- ए.आई.आर, आकाशवाणी भवन, संसद मार्ग, नई दिल्ली- ११० ००१
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015
आप अपने सुझाव मुझे https://t.co/0BtKc3K7yS पर भी भेज सकते हैं। https://t.co/s2X7UKMpG9
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2015