प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज समावेशी विकास प्राप्त करने और वैश्विक स्तर पर जीवन में बदलाव लाने हेतु शासन के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआई और डेटा को प्राथमिकता देने की बात कही।
विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक डॉ. नगोजी ओकोन्जो-इवेला के एक पोस्ट के जवाब में श्री मोदी ने कहा:
"आपके समर्थन और बहुमूल्य अंतर्दृष्टि के लिए धन्यवाद। समावेशी विकास प्राप्त करने और वैश्विक स्तर पर जीवन में बदलाव लाने हेतु शासन के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, एआई और डेटा को प्राथमिकता देना जरूरी है।@NOIweala"
Thank you for your support and valuable insights. The emphasis on Digital Public Infrastructure, AI and data for governance is key to achieving inclusive growth and transforming lives globally. @NOIweala https://t.co/gdfID6oZza
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024