"Shri Narendra Modi addresses a massive rally in Chennai, Tamil Nadu"
"This is an election of hope and people are confident that good days are ahead: Shri Modi"
"DMK and AIADMK...when they are in power they spent most of their energy in destroying each other, not devoted to people: Shri Modi"
"For the first time a 3rd Strength has emerged that will change the face of Tamil Nadu: Shri Modi in Chennai"
"BJP is fighting the elections with 24 parties. Never has such a big alliance come together before an Election: Shri Modi in Chennai"
"We have written about idea of Team India where PM & every CMs work as a Team India for development of India: Shri Modi"
"We need to strengthen India's Federal Structure. Each state has different issues & priorities and one solution won't work for all: Shri Modi"
"Atal ji was in government for 6 years but gave jobs to far more number of people than 10 years of UPA: Shri Modi"
"Even if they left years ago we have to care about those who left us be it Tamils in Malaysia or SL: Shri Modi in Chennai"
"In social media its going on that PM was almost ready to give up Siachen. Don’t know if it’s true or not but PM must clarify about this: Shri Modi"

13 अप्रैल की शाम को चेन्नई, तमिलनाडु में भारत विजय रैली में अपने संबोधन के दौरान श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के लोगों से राजग- भाजपा और उसके सहयोगी दलों का मजबूत रूप से समर्थन करने का आग्रह किया और कहा कि यही गठबंधन उन लोगों के लिए आशा की एक किरण है जो अबतक द्रमुक और अन्नाद्रमुक से परे कोई नया विकल्प नहीं पा पाए हैं।

द्रमुक और अन्नाद्रमुक की विनाशकारी राजनीति की आलोचना करते हुए श्री मोदी ने बताया कि तमिलनाडु में शासन की अदला-बदली होती है और द्रमुक और अन्नाद्रमुक एक दूसरे को नीचा दिखाने में ही समय निकाल देते हैं, तमिलनाडु के लोगों के विकास की तरफ तो उनका ध्यान जाता ही नहीं है और लोगों से तमिलनाडु की बेहतरी के लिए इन दोनों के शासन को उखाङ फेंकने का आग्रह किया। "दोनों ही पार्टियाँ यहाँ के लोगों को कोई प्राथमिकता नहीं देते हैं और उनकी राजनीति वोटों के कुछ प्रतिशत के इधर-उधर होने पर ही निर्भर रहती है," श्री मोदी ने कहा।

श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा का उद्भव यहाँ के लोगों के लिए आशा की एक किरण की तरहा है और यह तीसरी शक्ति राज्य के लोगों के सर्वाधिक हित के लिए काम करेगी। "पहली बार एक तीसरी शक्ति उभरी है जो तमिलनाडु का चेहरा बदल देगी। भाजपा पूरे भारत में 24 दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ रही है। चुनाव से पहले इतना बड़ा गठबंधन कभी एक साथ नहीं बना है। अभी उभरी ये तीसरी ताकत यहां की दो मुख्य पार्टियों और अधिक सक्रिय कर देगी। इस नई शक्ति का उभार तमिलनाडु के लोगों सर्वाधिक हित में हुआ है," श्री मोदी ने आश्वासन दिया। सुशासन और विकास पर भाजपा के मुख्य रूप से ध्यान होने पर जोर देते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे भाजपा पूरी शक्ति से एक ' टीम इंडिया ' के विचार की वकालत करती है जहाँ प्रधानमंत्री और हर प्रदेश का मुख्यमंत्री भारत के विकास के लिए एक साथ काम करें।

संघीय ढांचे के महत्व पर आगे जोर देते हुए श्री मोदी ने कहा कि सभी राज्यों के लिए एक मानक समाधान काम नहीं करेगा क्योंकि प्रत्येक राज्य में मुद्दों और प्राथमिकताओं का अपना अलग सेट है, जिनका समाधान अलग-अलग ही होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में प्रत्येक राज्य के लिए उनकी आवश्यकताओं के आधार पर, विभिन्न विकास मॉडल विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया। श्री मोदी ने आश्वासन दिया कि भाजपा के अंतर्गत हिमालय पर्वत श्रृंखला , तटीय राज्यों, पूर्वी क्षेत्र के राज्यों या रेगिस्तान क्षेत्रों के राज्यों के लिए अलग-अलग विकास नीतियों को तैयार किया जाएगा।

तटीय विकास के मुद्दे को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने बताया कि कैसे श्रीलंका, पाकिस्तान और इटली जैसे देशों से खतरों का सामना कर रहे मछुआरा समुदाय को केंद्र सरकार द्वारा एक सिरे से नजरअंदाज कर दिया गया है। "यूपीए सरकार मछुआरों और मछली पकड़ने के बारे में चिंतित नहीं है। एक बड़ा बाजार हमारे मछली उत्पादों का इंतजार कर रहा है लेकिन उसके लिए हमें अपना पूरा ध्यान इस ओर देने की जरूरत है। तमिलनाडु के मछुआरे श्रीलंका से, गुजराती मछुआरे पाकिस्तान से परेशान है और केरल के मछुआरे इटली से परेशान हैं। हमें अपने मछुआरों को बचाने की जरूरत है," श्री मोदी ने कहा। उन्होंने मलेशिया और श्रीलंका में रह रहे तमिलों की समस्याओं को भी दोहराया, और उनकी चिंताओं को दूर करने और उन्हें समर्थन करने के लिए जरूरत पर बल दिया।

श्री मोदी केवल चुनाव के दौरान गरीबों को याद करने की कांग्रेस की रणनीति की आलोचना की, जिन्हें बाद में पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीबों के घरों पर जाकर और उनके साथ फोटो खिंचाकर अपना प्रचार करके गरीबी और गरीब को एक मजाक बना दिया है। श्री मोदी ने कहा कि बचपन में एक चाय विक्रेता के रूप में काम करके और उस दौरान हुए उनके अपमान ने उन्हें गरीबी को समझने का अवसर दिया है और इसने उन्हें गरीबों की सेवा के लिए अधिक से अधिक प्रबलित किया है जबकि पूरे ऐश्वर्य से भरे हुए घरों में पैदा हुई कांग्रेस की पीढ़ियों को गरीब केवल उनके पर्यटकीय शौक को पूरा करने का माध्यम हो सकते हैं, गरीबों की चिंता कांग्रेसियों को नहीं है।

सोशल मीडिया चल रही हाल की रिपोर्ट के आधार पर श्री मोदी ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि क्या सियाचिन को पूरी तरह से छोङ दिए जाने वाले किसी भी सौदे को अंतिम रूप दिया गया है जिसके बारे में देश को बिल्कुल अंधेरे में रखा गया है।

अतीत में कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए अधूरे वायदों, जिनको कभी पूरा नहीं किया गया और वर्तमान घोषणा पत्र में उनकी ज़बरदस्त ढंग से पुनरावृत्ति करके राष्ट्र को बेवकूफ बनाने की कांग्रेस के धोखेबाज तरीकों में एक को एक तरीके को श्री मोदी ने उजागर किया। श्री मोदी ने कहा कि जब भाजपा सत्ता में आएगी, तब युवाओं को रोजगार सुनिश्चित कराना के भाजपा के लिए एक प्राथमिक चिंता का विषय होगा और इसे सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के कदम उठाए जाएंगें।

श्री मोदी ने देश भर में हो रहे भाजपा के सक्रिय समर्थन की सराहना की, और कहा कि 2014 का चुनाव उन लोगों के लिए आशा की एक किरण है जो बेसब्री से सरकार में परिवर्तन होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा को वोट देने और इसे दिल्ली में एक मजबूत और स्थिर सरकार के गठन के लिए सक्षम करने की अपील की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report

Media Coverage

India’s Biz Activity Surges To 3-month High In Nov: Report
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री 24 नवंबर को 'ओडिशा पर्व 2024' में हिस्सा लेंगे
November 24, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24 नवंबर को शाम करीब 5:30 बजे नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'ओडिशा पर्व 2024' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर वह उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे।

ओडिशा पर्व नई दिल्ली में ओडिया समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके माध्यम से, वह ओडिया विरासत के संरक्षण और प्रचार की दिशा में बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने में लगे हुए हैं। परंपरा को जारी रखते हुए इस वर्ष ओडिशा पर्व का आयोजन 22 से 24 नवंबर तक किया जा रहा है। यह ओडिशा की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए रंग-बिरंगे सांस्कृतिक रूपों को प्रदर्शित करेगा और राज्य के जीवंत सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक लोकाचार को प्रदर्शित करेगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों एवं जाने-माने विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक राष्ट्रीय सेमिनार या सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।