Excellency Chancellor Scholz,

Vice Chancellor Dr. Robert Habeck,

Ministers of the Indian Government,

Excellency चांसलर शोल्ज़,
वाइस चांसलर डॉक्टर रॉबर्ट हाबेक,
भारत सरकार के मंत्रीगण,
एशिया पैसिफ़िक कमिटी ऑफ़ जर्मन बिज़नेस के चेयरमैन डॉक्टर बुश,
भारत, जर्मनी और इंडो-पसिफ़िक देशों के industry leaders,

देवियों और सज्जनों !

नमस्कार।

गुटन टाग !

साथियों,

आज का दिन बहुत विशेष है। मेरे मित्र चांसलर शोल्ज़, चौथी बार भारत आए हैं। पहले मेयर के रूप में और तीन बार चांसलर बनने के बाद उनका यहां आना, भारत-जर्मनी संबंधों पर उनके फोकस को दिखाता है। 12 साल के बाद भारत में एशिया-पैसिफ़िक कांफ्रेंस ऑफ़ जर्मन बिज़नेस का आयोजन हो रहा है।

एक तरफ यहां सीईओ फोरम की बैठक हो रही है, दूसरी तरफ, हमारी नौसेना साथ में अभ्यास कर रही हैं। गोवा में जर्मन नेवल शिप्स, पोर्ट कॉल पर हैं। और अबसे थोड़ी ही देर में भारत और जर्मनी के बीच सातवें इंटर-गवर्नमेण्टल कंसल्टेशंस का भी आयोजन होना है।

यानि हर कदम, हर मोर्चे पर भारत और जर्मनी की दोस्ती गहरी हो रही है।

साथियों,

ये साल, भारत-जर्मनी स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप का 25वाँ वर्ष है। अब आने वाले 25 वर्ष, इस पार्टनरशिप को नई बुलंदी देने वाले हैं। हमने आने वाले 25 वर्षों में विकसित भारत का एक रोडमैप बनाया है।

मुझे खुशी है कि ऐसे महत्वपूर्ण समय में जर्मन कैबिनेट ने फोकस ऑन इंडिया डॉक्यूमेंट रिलीज़ किया है। विश्व की दो सशक्त डेमोक्रेसीज, विश्व की दो लीडिंग इकॉनॉमीज़, साथ मिलकर कैसे फ़ोर्स फॉर ग्लोबल गुड बन सकती हैं, फोकस ऑन इंडिया डॉक्यूमेंट में उसका ब्लू प्रिंट है। इसमें स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को होलिस्टिक तरीक़े से आगे बढ़ाने की अप्रोच और कमिटमेंट साफ़ दिखता है। खासतौर पर भारत की स्किल्ड मैनपावर पर जर्मनी ने जो भरोसा जताया है, वो अद्भुत है।

जर्मनी ने स्किल्ड भारतीयों के लिए हर वर्ष मिलने वाले वीज़ा की संख्या, 20 हज़ार से बढ़ाकर 90 हज़ार करने का फैसला किया है। मुझे विश्वास है कि इससे जर्मनी की ग्रोथ को नई गति मिलेगी।

साथियों,

हमारा आपसी व्यापार 30 बिलियन डॉलर से अधिक के स्तर पर पहुँच चुका है। आज एक तरफ सैकड़ों जर्मन कम्पनियां भारत में हैं, तो वहीं भारतीय कंपनियां भी तेजी से जर्मनी में अपनी presence बढ़ा रही हैं। आज भारत diversification और de-risking का सबसे बड़ा केंद्र बनता जा रहा है। भारत ग्लोबल ट्रेड और मैन्युफैक्चरिंग का भी हब बन रहा है।ऐसे में आपके लिए मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड का, ये सबसे उपयुक्त समय है।

साथियों,

EU और Asia-Pacific क्षेत्र के बीच संबंध मजबूत करने में Asia Pacific Conference का महत्वपूर्ण रोल रहा है। लेकिन मैं इस मंच को सिर्फ trade और Investment के सीमित दायरे में ही नहीं देखता हूं।

मैं इसे इंडो-पेसिफिक क्षेत्र और विश्व के बेहतर भविष्य की साझेदारी के रूप में देखता हूं। दुनिया को stability और sustainability की ज़रूरत है, trust और transparency की ज़रूरत है। चाहे society हो या फिर supply chain, हर मोर्चे पर इन वैल्यूज़ को बल देने की ज़रूरत है। इनके बिना कोई भी देश, कोई भी रीजन, अपने बेहतर फ्यूचर की कल्पना नहीं कर सकता। इंडो-पैसफिक रीजन तो दुनिया के फ्यूचर के लिए बहुत ज़रूरी है।

ग्लोबल ग्रोथ हो, पॉपुलेशन हो, स्किल्स हों, इस रीजन का कंट्रीब्यूशन और पोटेंशियल, दोनों बहुत व्यापक है। इसीलिए इस कॉन्फ्रेंस का महत्व और भी बढ़ जाता है।

Friends,

भारत की जनता, एक stable polity और predictable policy इकोसिस्टम को बहुत महत्व देती है। यही वजह है कि 60 साल बाद एक सरकार को लगातार थर्ड टर्म मिला है।

भारत की जनता का ये trust, बीते एक दशक में reform, perform और transform वाली गवर्नेंस के कारण मज़बूत हुआ है। जब देश का सामान्य नागरिक ये सोच रहा है, तब आप जैसे बिजनेस के लिए, आप जैसे investors के लिए भारत से बेहतर स्थान क्या हो सकता है?

साथियों,

आज भारत, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिमांड और डेटा iske 4 मज़बूत पिलर्स पर खड़ा है। Talent, technology, innovation और infrastructure, भारत की ग्रोथ के tools हैं। इन सभी को ड्राइव करने वाली एक और बड़ी ताकत आज भारत में है। ये ताकत है- Aspirational India की।

यानि AI Artificial intelligence और AI Aspirational India की डबल ताकत भारत के पास है। और Aspirational India को हमारा यूथ ड्राइव कर रहा है।

बीती सदी में डवलपमेंट को मुख्यत: natural resources ने गति दी थी। 21st सेंचुरी को human resource और human innovations,गति देने वाले हैं। इसलिए भारत अपने यूथ की स्किल्स और टेक्नॉलॉजी के डेमोक्रेटाइज़ेशन पर बहुत फोकस कर रहा है।

साथियों,

भारत, भविष्य की दुनिया की ज़रूरतों के लिए आज काम कर रहा है। हमारा मिशन मिशन AI हो, हमारा सेमीकंडक्टर मिशन हो, मिशन क्वांटम हो, मिशन ग्रीन हाइड्रोजन हो, स्पेस टेक्नॉलॉजी से जुड़े मिशन हों, डिजिटल इंडिया का मिशन हो, इन सभी का लक्ष्य दुनिया के लिए बेहतरीन और विश्वसनीय समाधान देना है। आप सभी साथियों के लिए इन क्षेत्रों में investments और collaborations की अनेक संभावनाएं हैं।

साथियों,

भारत हर इनोवेशन को, एक शानदार प्लेटफॉर्म और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कमिटेड है। हमारा डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, नए स्टार्टअप्स और इंडस्ट्री 4.0 के लिए अनंत संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। आज भारत अपने फिज़िकल इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म करने में जुटा है। रेल, रोड, एयरपोर्ट और पोर्ट में रिकॉर्ड इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है।

इसमें जर्मन और इंडो-पैसफिक रीजन की कंपनियों के लिए अनेक संभावनाएं हैं। मुझे खुशी है कि रीन्युएबल एनर्जी को लेकर भारत और जर्मनी मिलकर काम कर रहे हैं। पिछले महीने ही गुजरात में जर्मनी के साथ मिलकर, चौथा Global Renewable Energy Investors Meet आयोजित किया गया है।

ग्लोबल लेवल पर रिन्यूएबल एनर्जी में निवेश के लिए भारत-जर्मनी प्लेटफार्म भी लॉन्च किया गया है। मुझे उम्मीद है कि ग्रीन हाइड्रोजन इकोसिस्टम की जो संभावनाएं भारत ने बनाई हैं, उसका फायदा भी आप ज़रूर उठाएंगे।

साथियों,

भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का यही समय है, सही समय है। जब भारत का डायनमिज्म और जर्मनी का प्रिसिशन मिलता है, जब जर्मनी की इंजीनियरिंग और भारत का इनोवेशन मिलता है, जब जर्मनी की टेक्नॉलॉजी और भारत का टैलेंट मिलता है, तब Indo-Pacific के साथ-साथ पूरी दुनिया का बेहतर भविष्य तय होता है।

साथियों,

आप बिजनेस वर्ल्ड से जुड़े हैं। आपका तो मंत्र होता है- "When we meet, we mean business” लेकिन भारत आना सिर्फ बिजनेस ही नहीं होता, भारत के कल्चर, कुज़ीन और शॉपिंग को आपने समय नहीं दिया, तो आप बहुत कुछ मिस करेंगे।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूं :

You will be happy,

and back home your family will be happier.

ये कॉन्फ्रेंस और भारत में आपका स्टे, दोनों मंगल हो, इसी कामना के साथ आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Thank you.

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद करने के लिए अब्दुल्ला अल-बरून और अब्दुल लतीफ अल-नसेफ की प्रशंसा की
December 21, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में अनुवाद और प्रकाशन करने के लिए अब्दुल्ला अल-बरून और अब्दुल लतीफ अल-नसेफ की प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री ने इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा:

"मुझे रामायण और महाभारत के अरबी अनुवाद देखकर बहुत खुशी हुई। मैं अब्दुल्ला अल-बरून और अब्दुल लतीफ अल-नसेफ की उनके अनुवाद और प्रकाशन के प्रयासों की सराहना करता हूँ। उनके प्रयास वैश्विक स्तर पर भारतीय संस्कृति की उत्कृष्टता को उजागर करते हैं।"

"يسعدني أن أرى ترجمات عربية ل"رامايان" و"ماهابهارات". وأشيد بجهود عبد الله البارون وعبد اللطيف النصف في ترجمات ونشرها. وتسلط مبادرتهما الضوء على شعبية الثقافة الهندية على مستوى العالم."