सर्व महामहि‍म,

बिजनेस काउंसिल के विशिष्‍ट सदस्‍यो,

सज्‍जनों और देवियों,

मेरा यह मानना है कि वैश्विक संबंधों में आर्थिक ताकतें दिन-ब-दिन महत्‍वपूर्ण होती जा रही हैं।

व्‍यापार, प्रौद्योगिकी, पर्यटन, प्रतिभा और परम्‍परा जैसे क्षेत्रों में वह क्षमता है जो मौजूदा परिप्रेक्ष्‍यों को पुन:परिभाषित कर सकती है।

मुझे यह अच्‍छा लगा कि पिछले वर्ष डरबन में ब्रिक्‍स की बिजनेस काउंसिल की स्‍थापना की गई।

यह महत्‍वपूर्ण है कि हमारे व्‍यापार प्रतिनिधि सदस्‍य देशों के बीच व्‍यापार, निवेश और विनिर्माण संबंधों को बढ़ावा देने के प्रयासों में अगुवाई करते हैं।

मैं परिषद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करता हूं।

ब्रिक्‍स देशों (ब्राजील, भारत, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के भीतर व्‍यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ब्रिक्‍स विकास बैंकों के बीच सशक्‍त समझौतों और समझौता-ज्ञापनों पर पहले ही हस्‍ताक्षर हो चुके हैं।

बिजनेस काउंसिल से मैं यह कहना चाहता हूं कि वह विकास बैंकों और व्‍यापार एवं निवेश के मुद्दों से संबंधित सम्‍पर्क समूह के साथ घनिष्‍ठ सहयोग करे।

वार्षिक रिपोर्ट में प्रस्‍तुत किए गए सुझाव अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण हैं। काउंसिल को ब्रिक्‍स के शेरपाओं के साथ मिल कर काम करना चाहिए ताकि यह देखा जा सके कि इन सुझावों पर अमल की दिशा में क्‍या किया जा सकता है।

मुझे यह जानकर प्रसन्‍नता हुई है कि काउंसिल ने ब्रिक्‍स से परे जाकर बृहत् अफ्रीकी क्षेत्र की वृद्धि एवं विकास में योगदान के लिए ठोस प्रस्‍ताव किए हैं।

भारत अफ्रीकी देशों के विकासात्‍मक प्रयासों में भागीदारी के प्रति वचनबद्ध है।

मैं एक बार फिर काउंसिल के अच्‍छे कार्यों के लिए उसकी सराहना करता हूं।

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
30% surge in footfalls, 40% repeat fans, why India's concert economy is exploding

Media Coverage

30% surge in footfalls, 40% repeat fans, why India's concert economy is exploding
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
मैं 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं: पीएम मोदी
July 03, 2025

राष्ट्रपति जी द्वारा घाना के राष्ट्रीय अवार्ड द ऑफिसर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार ऑफ़ घाना से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है। 

|

मैं राष्ट्रपति महामा जी, घाना सरकार और घाना के लोगों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूँ।

यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को, उनके उज्ज्वल भविष्य को, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को और भारत-घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूँ।  

|