Your Excellencies,

राष्ट्रपति बायडन,
प्रधानमंत्री किशिदा,
और प्रधानमंत्री एल्बनीज़।

मेरे तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में ही आज QUAD समिट में मित्रों के साथ भाग लेते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। QUAD की बीसवीं वर्षगांठ को मनाने के लिए राष्ट्रपति बायडन के अपने शहर "विलमिंगटन” से बेहतर जगह नहीं हो सकती। Amtrak Joe (ऐम-ट्रेक जो) के रूप में आप जिस प्रकार से इस शहर और "डेलावेयर” से जुड़े रहे हैं, कुछ वैसा ही रिश्ता आपका QUAD से भी रहा है।

आपके नेतृत्व में 2021 में पहली समिट का आयोजन किया गया, और इतने कम समय में हमने अपने सहयोग को हर दिशा में अभूतपूर्व तरीके से बढ़ाया है। इसमें व्यक्तिगत रूप से आपकी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मैं QUAD के लिए आपकी दृढ़ प्रतिबद्धता, आपके नेतृत्व और आपके योगदान के लिए आपको हृदय से धन्यवाद देता हूँ।

Friends,

हमारी बैठक ऐसे समय हो रही है जब विश्व तनावों और संघर्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में साझा democratic values के आधार पर, QUAD का मिलकर साथ चलना, पूरी मानवता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सभी एक rules based international order, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान, और सभी मसलों के शांतिपूर्ण ढंग से हल निकालने का समर्थन करते हैं।

Free, open, inclusive और prosperous इंडो-पेसिफिक हमारी साझा प्राथमिकता और साझा प्रतिबद्धता है। हमने मिलकर Health Security, Critical and Emerging Technologies, Climate Change, Capacity Building जैसे क्षेत्रों में कई सकारात्मक और समावेशी initiatives लिए हैं। हमारा message साफ हैः- QUAD is here to stay, to assist, to partner and to complement.

मैं एक बार फिर राष्ट्रपति बायडन और सभी साथियों का अभिवादन करता हूँ। 2025 में, QUAD लीडर्स समिट का आयोजन भारत में करने में हमें ख़ुशी होगी।

बहुत बहुत धन्यवाद।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर महिला हॉकी टीम को बधाई दी
November 21, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को बधाई दी है।

श्री मोदी ने कहा है कि उनकी जीत से उभरते एथलीटों को प्रेरणा मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया:

"एक अभूतपूर्व उपलब्धि!

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हमारी हॉकी टीम को बधाई। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनकी सफलता कई उभरते एथलीटों को प्रेरित करेगी।"