"ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज़ ऑफ लिविंग की तरह देश की इस अमृत यात्रा में ईज़ ऑफ जस्टिस भी उतना ही महत्वपूर्ण है"
"बीते आठ वर्षों में देश के न्यायिक ढांचे को मजबूत करने के लिए तेज रफ्तार से काम किया गया है"
"हमारी न्यायिक प्रणाली न्याय के प्राचीन भारतीय मूल्यों को लेकर प्रतिबद्ध है और वो 21वीं सदी की हकीकतों से मेल खाने को भी तैयार है"

कार्यक्रम में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्‍यायमूर्ति श्री N.V रमन्ना जी, जस्टिस श्री U.U ललित जी, जस्टिस श्री D.Y चंद्रचूड़ जी, केंद्र सरकार में मेरे सहयोगी और देश के कानून मंत्री श्री किरन जी, सुप्रीम कोर्ट के Hon’ble Judges, हमारे सा‍थी राज्यमंत्री श्रीमान S.P बघेल जी, हाई कोर्ट के Hon'ble Judges, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेस अथॉरिटीज़ के चेयरमैन और सेक्रेटरीज़, सभी सम्मानीय अतिथिगण, देवियों और सज्जनों!

भारत की न्याय व्यवस्था का नेतृत्व कर रहे आप सभी के बीच आना हमेशा एक सुखद अनुभव होता है, लेकिन बोलना जरा कठिन होता है। District Legal Services Authorities के चेयरमैन और सेक्रेटरीज़ की ये इस तरह की पहली नेशनल मीटिंग है और मैं मानता हूं कि एक अच्‍छी शुभ शुरूआत है, मतलब ये आगे भी चलेगा। आपने इस तरह के आयोजन के लिए जो समय चुना है, ये समय भी सटीक भी है और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्‍वपूर्ण भी है।

आज से कुछ ही दिन बाद देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है। ये समय हमारी आजादी के अमृतकाल का समय है। ये समय उन संकल्पों का है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। देश की इस अमृतयात्रा में Ease of Doing Business और Ease of Living की तरह ही Ease of Justice भी उतना ही जरूरी है। National Legal Services Authority और सभी District Legal Services Authorities इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। मैं इस आयोजन के लिए विशेष करके ललित जी को और आप सबको बहुत-बहुत बधाई भी देता हूं, बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ।

साथियों,

हमारे यहाँ न्याय की संकल्पना में कहा गया है-

अंगेन गात्रं नयनेन वक्त्रं, न्यायेन राज्यं लवणेन भोज्यम्॥

अर्थात्, जैसे विभिन्न अंगों से शरीर की, आँखों से चेहरे की और नमक से खाने की सार्थकता पूरी होती है, वैसे ही देश के लिए न्याय भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आप सब यहाँ संविधान के experts और जानकार हैं। हमारे संविधान का article 39A, जोकि Directive Principles of State Policy के अंतर्गत आता है, उसने Legal Aid को बहुत प्राथमिकता दी है। इसका महत्व हम देश में लोगों के भरोसे से देख सकते हैं।

हमारे यहाँ सामान्य से सामान्य मानवी को ये विश्वास होता है कि अगर कोई नहीं सुनेगा, तो अदालत के दरवाजे खुले हैं। न्याय का ये भरोसा हर देशवासी को ये एहसास दिलाता है कि देश की व्यवस्थाएं उसके अधिकारों की रक्षा कर रही हैं। इसी सोच के साथ देश ने National Legal Services Authority, इसकी स्थापना भी की थी ताकि कमजोर से कमजोर व्यक्ति को भी न्याय का अधिकार मिल सके। विशेष रूप से, हमारी District Legal Services Authorities, हमारे Legal Aid सिस्टम के Building Blocks की तरह हैं।

साथियों,

आप सभी जानते हैं कि किसी भी समाज के लिए Judicial system का access जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी justice delivery भी है। इसमें एक अहम योगदान judicial infrastructure का भी होता है। पिछले आठ वर्षों में देश के judicial infrastructure को मजबूत करने के लिए तेज गति से काम हुआ है। Judicial infrastructure को आधुनिक बनाने के लिए 9 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। देश में court halls की संख्या भी बढ़ी है। Judicial infrastructure के निर्माण में ये तेजी justice delivery को भी speed-up करेगी।

साथियों,

आज दुनिया एक अभूतपूर्व डिजिटल revolution की साक्षी बन रही है। और, भारत इस revolution का प्रमुख केंद्र बनकर उभरा है। कुछ साल पहले देश जब BHIM-UPI और डिजिटल पेमेंट्स की शुरुआत कर रहा था, तो कुछ लोगों को लगता था कि ये छोटे से क्षेत्र तक सीमित रहेगा। लेकिन आज हम गांव-गांव में डिटिजल पेमेंट होते देख रहे हैं। आज पूरी दुनिया में जितने रियल टाइम डिजिटल पेमेंट्स हो रहे हैं, उसमें दुनिया में उसमें 40 परसेंट अकेले भारत में हो रहे हैं। रेहड़ी-पटरी और ठेले वाले लोगों से लेकर, गाँव-गरीब तक, डिजिटल पेमेंट अब हर व्यक्ति के लिए सहज दिनचर्या का हिस्सा बन रहा है। जब देश में innovation और adaptation की इतनी स्वाभाविक क्षमता हो, तो justice delivery में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।

मुझे खुशी है कि, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में देश की न्याय व्यवस्था इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। e-Courts Mission के तहत देश में virtual courts शुरू की जा रही हैं। Traffic violation जैसे अपराधों के लिए चौबीसों घंटे चलने वाली courts ने काम करना शुरू कर दिया है। लोगों की सुविधा के लिए courts में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इनफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार भी किया जा रहा है।

मुझे बताया गया है कि, देश में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट्स में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा केसेस की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो चुकी है। करीब-करीब 60 लाख केस हाईकोर्ट्स और सुप्रीम कोर्ट में भी सुने गए हैं। कोरोना के समय हमने जिसे विकल्प के तौर पर adopt किया, वो अब व्यवस्था का हिस्सा बन रहा है।

ये इस बात का प्रमाण है कि हमारी न्याय व्यवस्था, न्याय के प्राचीन भारतीय मूल्यों के लिए भी प्रतिबद्ध है और 21वीं सदी की realities के साथ match करने के लिए भी तैयार है। इसका श्रेय आप सभी महानुभावों को जाता है। मैं आप सभी के इस प्रयासों की सराहना करता हूँ।

साथियों,

सामान्य मानवी तक जस्टिस डिलीवरी के लिए National Legal Services Authority और सभी District Legal Services Authorities को भी टेक्नोलॉजी की इस ताकत का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना होगा। एक आम नागरिक संविधान में अपने अधिकारों से परिचित हो, अपने कर्तव्यों से परिचित हो, उसे अपने संविधान, और संवैधानिक संरचनाओं की जानकारी हो, rules और remedies, इसकी जानकारी हो, इसमें भी टेक्नोलॉजी एक बड़ी भूमिका निभा सकती है।

पिछले साल आदरणीय राष्ट्रपति जी ने legal literacy और awareness के लिए Pan India Outreach Campaign launch किया था। इसमें District Legal Services Authorities ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके पहले 2017 में Pro Bono Legal Services Programme भी launch किया गया था। इसमें mobile और web apps के जरिए legal सर्विसेस को आम लोगों के लिए expand किया गया था। इस तरह के प्रयासो में अब ये Authorities एक कदम और आगे बढ़कर, next gen technologies का इस्तेमाल करेंगीं तो जनता का और हित होगा।

साथियों,

आजादी के 75 साल का ये समय हमारे लिए कर्तव्य काल का समय है। हमें ऐसे सभी क्षेत्रों पर काम करना होगा जो अभी तक उपेक्षित रहे हैं। देश में under-trial कैदियों से जुड़े मानवीय विषय पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले भी कई बार संवेदनशीलता दिखाई गई है। ऐसे कितने ही कैदी हैं, जो कानूनी सहायता के इंतजार में वर्षों से जेलों में बंद हैं। हमारी District Legal Services Authorities इन कैदियों को कानूनी सहायता देने का जिम्मा उठा सकती हैं। आज यहां देशभर से district judges आए हैं। मेरा उनसे आग्रह है कि district level under-trial review committee के चैयरमैन होने के नाते under-trial कैदियों की रिहाई में तेजी लाएं।

वैसे मुझे बताया गया है कि NALSA ने इस दिशा में कैम्पेन भी शुरू कर दिया है। मैं इसके लिए आपको बधाई देता हूँ, आप सबको बधाई देता हूं और अपेक्षा करता हूँ कि आप legal aid के जरिए इस अभियान को सफल बनाएँगे। मैं बार काउंसिल से भी आग्रह करूंगा कि इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा lawyers को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।

साथिय़ों,

मुझे आशा है, हम सभी के प्रयास इस अमृतकाल में देश के संकल्पों को नई दिशा देंगे। इसी विश्वास के साथ मुझे आपके बीच आने का अवसर मिला इसके लिए भी मैं आप सबका धन्‍यवाद करता हूं। और मुझे विश्‍वास है कि दो दिन का ये आपका मंथन जिन अपेक्षाओं और आशाओं के साथ इतना बड़ा समारोह हो रहा है, उतने ही बड़े परिणाम लाएगा।

इसी अपेक्षा के साथ बहुत-बहुत धन्‍यवाद!

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024

Media Coverage

Mutual fund industry on a high, asset surges Rs 17 trillion in 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 25 दिसंबर 2024
December 25, 2024

PM Modi’s Governance Reimagined Towards Viksit Bharat: From Digital to Healthcare