सिंधिया स्कूल में बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखी
सिंधिया स्कूल की 125वीं वर्षगांठ के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया
विशिष्ट पूर्व विद्यार्थि‍यों और शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को स्कूल के वार्षिक पुरस्कार प्रदान किए
‘महाराजा माधो राव सिंधिया-प्रथम जी एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, आने वाली पीढ़ियों का उज्ज्वल भविष्य बनाना उनका सपना था’
‘पिछले दशक में राष्ट्र की अभूतपूर्व दीर्घकालिक योजना के परिणामस्वरूप अभिनव निर्णय लिए गए हैं’
‘हमारा प्रयास आज के युवाओं की निरंतर प्रगति के लिए देश में सकारात्मक माहौल बनाना है’
‘सिंधिया स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी को भारत को विकसित भारत बनाने के लिए अथक प्रयास करना चाहिए, चाहे वह प्रोफेशनल दुनिया हो या कोई अन्य जगह’
‘आज भारत जो कुछ भी कर रहा है, वह बड़े पैमाने पर कर रहा है’
‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’

मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्रीमान मंगू भाई पटेल, यहां के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया स्कूल के निदेशक मंडल के अध्यक्ष और कैबिनेट में मेरे सहयोगी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, श्री नरेंद्र सिंह तोमर, डॉ जितेंद्र सिंह, स्कूल मैनेजमेंट के साथी और सभी कर्मचारी, अध्यापक और अभिभावक गण और मेरे प्यारे युवा साथियों !

सिंधिया स्कूल के 125 वर्ष होने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। आज आजाद हिंद सरकार का स्थापना दिवस भी है। मैं सभी देशवासियों को इसकी भी बधाई देता हूं। मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि आपने मुझे यहां इस गौरवमयी इतिहास से जुड़ने का अवसर दिया। ये इतिहास सिंधिया स्कूल का भी है और इस ऐतिहासिक ग्वालियर शहर का भी है। ऋषि ग्वालिपा, संगीत सम्राट तानसेन, श्रीमंत महादजी सिंधिया जी, राजमाता विजयाराजे जी, अटल बिहारी वाजपेयी जी और उस्ताद अमजद अली खां तक, ग्वालियर की ये धरती, पीढ़ियों को प्रेरित करने वालों का निर्माण करती रही है।

ये धरती नारी शक्ति और वीरांगनाओं की तपोभूमि है। महारानी गंगाबाई ने इसी धरा पर अपने गहने बेचकर स्वराज युद्ध की सेना तैयार कराई। इसलिए ग्वालियर आना अपने आप में बहुत सुखद होता है। और दो वजहों से ग्वालियर से मेरा विशेष नाता भी है। एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी की सेवा करने में, हमारी संस्कृति के संरक्षण में, सिंधिया परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। सिंधिया परिवार ने गंगा किनारे कितने ही घाट बनवाए हैं, BHU की स्थापना के लिए आर्थिक मदद की है। आज जिस प्रकार काशी का विकास हो रहा है, उसको देखकर महारानी बैजाबाई और महाराज माधव राव जी को उनकी आत्मा जहां भी होगी, कितनी प्रसन्नता होती होगी, इसकी हम कल्पना कर सकते हैं।

और जैसे मैंने कहा दो वजह हैं, दूसरी वजह भी बता देता हूं। ग्वालियर के साथ मेरा एक दूसरा कनेक्ट भी है। हमारे ज्योतिरादित्य जी गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है। और एक और भी नाता है, मेरा गांव गायकवाड़ स्‍टेट का गांव था। और मेरे गावं में जो सबसे पहला प्राथमिक स्‍कूल बना वो गायकवाड़ परिवार ने बनाया था। और मेरा सद्भाग्‍य है कि मैं मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा लेता था वहां पर जो स्‍कूल गायकवाड़ जी ने बनाया था।

साथियों,

हमारे यहां कहा गया है- मनस्येकं वचस्येकं कर्मण्येकं महात्मानाम्।

अर्थात, सज्जन व्यक्ति जैसा मन में सोचते हैं वैसा ही कहते भी हैं और करते भी हैं। यही एक कर्तव्य परायण व्यक्तित्व की पहचान होती है। कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति तात्कालिक लाभ के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए काम करता है। एक पुरानी कहावत भी है। अगर एक साल का सोच रहे हैं तो अनाज बोइए। अगर एक दशक का सोच रहे हैं तो फल वाले पेड़ लगाइए। और अगर एक शताब्दी का सोच रहे हैं तो शिक्षा से जुड़ी संस्थाएं बनाइए।

महाराजा माधवराव सिंधिया प्रथम जी, उनकी यही सोच तात्कालिक लाभ की नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने की थी। सिंधिया स्कूल उनकी इस दूरगामी सोच का परिणाम था, वो जानते थे कि Human Resource की ताकत क्या होती है। बहुत कम लोगों को पता होगा कि माधो राव जी ने जिस भारतीय परिवहन कंपनी की स्थापना की थी, वो आज भी दिल्ली में DTC के रूप में चल रही है। आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण पर भी उनका उतना ही ध्यान था। उन्होंने उस कालखंड में पानी के लिए, सिंचाई के लिए एक बहुत बड़ी व्यवस्था बनाई थी। ये जो ‘हरसी डैम’ है, वो 150 वर्ष बाद भी एशिया का सबसे विशाल मिट्टी का बांध है। ये डैम आज भी लोगों के काम आ रहा है। माधवराव जी के व्यक्तित्व से हम सभी के लिए ये दूरदृष्टि, सीखने योग्य है। एजुकेशन हो, करियर हो, जीवन हो या फिर पॉलिटिक्स, शॉर्ट कट आपको भले कुछ तात्कालिक लाभ पहुंचा दे, लेकिन आपको लॉन्ग टर्म सोच के साथ ही काम करना चाहिए। जो भी व्यक्ति, समाज में या सियासत में तात्कालिक स्वार्थ के लिए काम करता है, उससे समाज का, राष्ट्र का नुकसान ही होता है।

साथियों,

साल 2014 में जब देश ने मुझे ये प्रधान-सेवक का दायित्व दिया, तो मेरे सामने भी दो-Option थे। या तो सिर्फ तात्कालिक लाभ के लिए काम करें, या फिर लॉन्ग टर्म अप्रोच को अपनाएं। हमने तय किया कि हम 2 साल, 5 साल, 8 साल, 10 साल, 15 साल, 20 साल, ऐसे अलग-अलग Time band ऱखकर, इनके लिए काम करेंगे। आज आप कह सकते हैं कि हमारी सरकार को 10 साल हो रहे हैं। इन 10 वर्षों में देश ने लॉन्ग टर्म प्लानिंग के साथ जो फैसले लिए हैं, वो अभूतपूर्व हैं। हमने देश को कितने ही Pending फैसलों के बोझ से मुक्त किया है। 60 साल से डिमांड हो रही थी कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया जाए। ये काम हमारी सरकार ने किया। 40 साल से डिमांड हो रही थी कि पूर्व फौजियों को वन रैंक वन पेंशन दी जाए। ये काम हमारी सरकार ने किया। 40 साल से डिमांड हो रही थी कि GST को लागू करना है। ये काम भी हमारी सरकार ने ही किया।

दशकों से मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाने की डिमांड कर रही थीं। तीन तलाक के खिलाफ कानून भी हमारी सरकार के दौरान ही बना। आपने देखा होगा, अभी कुछ सप्ताह पहले ही लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं को रिजर्वेशन का कानून बनाया गया है। ये काम भी दशकों से Pending था। नारी-शक्ति वंदन अधिनियम भी हमारी ही सरकार ने बनाया है।

मेरे पास कामों की इतनी लंबी लिस्ट है कि पूरी रात बीत जाएगी। ये तो कुछ बड़े फैसले मैं इसलिए बता रहा था..क्योंकि अगर हमारी सरकार ये फैसले नहीं लेती तो इसका बोझ किस पर ट्रांसफर होता ? अगर हम ये नहीं करते तो कहीं और ट्रांसफर कहां होता, आपकी जनरेशन पर होता? तो मैंने आपकी जनरेशन का भी कुछ बोझ हल्का कर दिया है। और मेरी कोशिश यही है कि आज की Young Generation के लिए देश में एक बहुत ही Positive माहौल क्रिएट हो। एक ऐसा माहौल जिसमें आपकी जनरेशन के पास Opportunities की कोई कमी ना हो। एक ऐसा माहौल जिसमें भारत का युवा बड़े सपने देखें और उसे प्राप्त भी करे। Dream Big and Achieve Big. और ये बात मैं आपसे इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब सिंधिया स्कूल अपने डेढ़ सौ साल पूरे करेगा...तो देश भी एक अहम Milestone पर होगा। ये Milestone होगा- भारत की आजादी के 100 साल।

आज हमने संकल्प लिया है कि इन अगले 25 सालों में देश को विकसित बनाकर दिखाएंगे। और ये आपको करना है, भारत की Young Generation को करना है। मेरा विश्वास आप युवाओं पर है, आप युवाओं पर मेरा विश्‍वास है, आप युवाओं के सामर्थ्य पर मेरा विश्‍वास है। और मैं आशा करता हूं कि आप इन सपनों को संजो करके काम करेंगे, सपने संकल्प में बदलेंगे और संकल्प को सिद्धि प्राप्‍त करने तक रुकेंगे नहीं।

अगले 25 साल आपकी Life के लिए जितने जरूरी हैं, उतने ही भारत के लिए भी जरूरी हैं। सिंधिया स्कूल के हर Student का ये संकल्प होना चाहिए- मैं बनाऊंगा विकसित भारत। साथियों, करोगे ना, करोगे ना? मैं Nation First की सोच के साथ हर काम करूंगा। मैं Innovate करूंगा, मैं Research करूंगा, मैं प्रोफेशनल वर्ल्ड में रहूं या फिर किसी भी Place में, मैं भारत को विकसित बनाकर ही रहूंगा।

और साथियों,

जानते हैं मेरा इतना विश्वास सिंधिया स्कूल पर क्यों है? क्योंकि आपके स्कूल के कुछ Alumni को मैं भी बहुत करीब से जानता हूं। PMO में राज्यमंत्री भाई जितेंद्र सिंह जी मंच पर बैठे हैं। वो आप ही के ही स्कूल के पढ़े हुए हैं। रेडियो पर जिनकी आवाज सुनकर हम मंत्रमुग्ध हो जाते थे, अमीन सयानी जी, लेफ्टिनेंट जनरल मोती दर जी, अभी जिन्होंने यहां शानदार प्रस्तुति दी, मीत ब्रदर्स और हुड़-हुड़ दबंग सलमान खान, और मेरे मित्र नितिन मुकेश जी यहां बैठे हैं। सिंधिया स्कूल के Students का कैनवास इतना बड़ा है कि उसमें हमें हर तरह के रंग दिख जाते हैं।

मेरे युवा साथियों, विष्णु-पुराण में लिखा है,

गायन्ति देवाः किल गीतकानि, धन्यास्तु ते भारतभूमिभागे।

अर्थात देवता भी यही गान करते हैं कि जिसने इस भारत भूमि में जन्म लिया है, वे मनुष्य, देवताओं से भी अधिक सौभाग्यशाली हैं। आज भारत सफलता की जिस ऊंचाई पर है, वो अभूतपूर्व है। पूरे विश्व में भारत की धाक जमी हुई है। 23 अगस्त को भारत चंद्रमा पर वहां पहुंचा, जहां अब तक कोई देश नहीं पहुंच पाया। अभी जी-20 में भी आपने देखा ना कि कैसे भारत का परचम लहराया? आज भारत, दुनिया की fastest growing large economy है। आज भारत, global fintech adoption rate में नंबर वन है। आज भारत, Real Time Digital Transaction करने में दुनिया में नंबर वन है। आज भारत, smartphone data consumer के मामले में नंबर वन है।

आज भारत, internet users की संख्या के मामले में दुनिया में नंबर दो पर है। आज भारत, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा mobile manufacturer है। आज भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा startup ecosystem है। आज भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा energy consumer है। आज भारत, अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। आज सुबह ही आपने देखा है कि गगनयान की टेस्ट फ्लाइट और ‘क्रू इस्केप सिस्टम’ का कैसे सफल परीक्षण किया गया है। ग्वालियर में तो एयरफोर्स का इतना बड़ा बेस है...आपने आसमान में तेजस की उड़ान देखी है । आपने समंदर में INS विक्रांत की हुंकार देखी है...आज भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। भारत का बढ़ता हुआ ये सामर्थ्य, हर सेक्टर में आपके लिए नई Possibilities बना रहा है।

आप सोचिए, साल 2014 से पहले हमारे यहां कुछ सौ स्टार्ट् अप्स हुआ करते थे। आज भारत में स्टार्ट अप्स का आंकड़ा एक लाख के आसपास पहुंच रहा है। बीते कुछ सालों में भारत में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न बने हैं। आप लोग भी जानते हैं कि एक यूनिकॉर्न मतलब....कम से कम 8 हजार करोड़ रुपए की कंपनी। सिंधिया स्कूल के विद्यार्थियों को भी यहां से जाने के बाद यूनिकॉर्न्स बनाने हैं, अपने स्कूल और देश का नाम रोशन करना है।

‘The world is your oyster!!! और सरकार के तौर पर हमने भी आपके लिए नए-नए सेक्टर्स Open कर दिए हैं। पहले सैटेलाइट सिर्फ सरकार बनाती थी या विदेश से मंगाती थी। हमने स्पेस सेक्टर को आप जैसे युवाओं के लिए उसे भी Open कर दिया। पहले डिफेंस Equipment भी या तो सरकार बनाती थी या विदेश से मंगाती थी। हमने डिफेंस सेक्टर को भी आप जैसे युवाओं के लिए Open कर दिया। ऐसे कितने ही सेक्टर्स हैं जो अब भारत में आपके लिए बन रहे हैं।

आपको मेक इन इंडिया के संकल्प को आगे बढ़ाना है। आपको आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना है। मेरा एक और मंत्र याद रखिएगा। हमेशा Out of The Box सोचिए। जैसे ज्योतिरादित्य सिंह जी के पिताजी, हमारे माधवराव सिंधिया जी जब रेलमंत्री थे तो उन्होंने शताब्दी ट्रेनें शुरू करवाई थीं। इसके तीन दशक बाद तक भारत में फिर ऐसी आधुनिक ट्रेनें नहीं शुरू हो पाईं। अब देश में वंदे भारत का भी जलवा है और कल ही नमो भारत की रफ्तार भी आपने देख ली है।

साथियों,

यहां आने से पहले मैं सिंधिया स्कूल के अलग-अलग Houses के नाम देख रहा था और ज्योतिरादित्य जी मुझे समझा भी रहे थे। स्वराज के संकल्प से जुड़े वो नाम ही कितनी बड़ी प्रेरणा हैं आपके लिए। शिवाजी हाउस....महादजी हाउस, राणोजी हाउस, दत्ताजी हाउस, कनरखेड़ हाउस, निमाजी हाउस, माधव हाउस, एक तरह से सप्त-ऋषियों की ताकत है आपके पास। और मैं सोच रहा हूं कि नवरात्रि के इस पावन अवसर पर मैं आप सभी को नौ टास्क भी दूं क्‍योंकि स्‍कूल का कार्यक्रम हो और आप होमवर्क ना दें तो पूरा नहीं होता है । तो मैं आज आपको नौ टास्‍क देना चाहता हूं, याद रखोगे? आपकी आवाज दब गई भाई क्या कारण है? याद रखोगे, उसको संकल्प बनाओगे? जीवन भर उसको पूरा करने के काम करोगे?

पहला- आप लोग यहां जल-संरक्षण का इतना काम करते हैं। Water Security, 21वीं सदी की बहुत बड़ी चुनौती है। इसके लिए आप लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाइए।

दूसरा- सिंधिया स्कूल में गांव गोद लेने की परंपरा रही है। आप लोग औऱ भी गांव जाइए वहां डिजिटल लेन-देन के प्रति लोगों को Inform करिए।

तीसरा- स्वच्छता का मिशन। मध्य प्रदेश का इंदौर सफाई में नंबर वन हो अगर ये स्थिति प्राप्‍त कर सकता है तो ये मेरा ग्वालियर क्यों नहीं हो सकता? आप अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का भी बीड़ा उठाइए।

चौथा- Vocal For Local…जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करिए।

पांचवा- Travel In India First…जितना हो सके, पहले अपना देश को देखिए, अपने देश में घूमिए, फिर विदेशों का रुख करिए।

छठा- नेचुरल फार्मिंग के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए। ये धरती मां को बचाने के लिए बहुत जरूरी अभियान है।

सातवां- मिलेट्स को-श्री-अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए। आप जानते हैं ना ये सुपरफूड होता है।

आठवां- फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए। आज ही यहां मल्टी-पर्पज़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी हुआ है। इसका भी आप खूब लाभ उठाइए।

और नवां- कम से कम एक गरीब परिवार की Hand Holding जरूर करिए। जब तक देश में एक भी गरीब ऐसा है जिसके पास गैस कनेक्शन नहीं है, बैंक अकाउंट नहीं है, पक्का घर नहीं है, आयुष्मान कार्ड नहीं है...हमें चैन से नहीं बैठेंगे। भारत से गरीबी दूर करने के लिए ये बहुत जरूरी है। इसी रास्ते पर चलकर पांच सालों में ही साढ़े 13 करोड़ लोग, गरीबी से बाहर आए हैं। इसी रास्ते पर चलते हुए भारत गरीबी भी दूर करेगा और विकसित भी बनेगा।

साथियों,

आज का भारत जो भी कर रहा है, वो मेगा स्केल पर कर रहा है। इसलिए, आपको भी अपने फ्यूचर को लेकर छोटा नहीं सोचना है। आपके सपने और संकल्प दोनों बड़े होने चाहिए। और मैं आपको ये भी बता दूं, आपका सपना ही मेरा संकल्प है। आप अपने thoughts, अपने ideas, नमो APP पर भी मेरे साथ शेयर कर सकते हैं। और अब मैं व्हाट्सऐप पर भी हूं, वहां भी आपसे कनेक्ट हो सकता है। आप चाहें तो अपने सीक्रेट्स भी शेयर कर सकते हैं। और मैं आपसे वादा करता हूं मैं किसी को नहीं बताऊंगा।

साथियों,

जीवन ऐसे ही हंसी मजाक में चलते रहना चाहिए। आप खुश रहिए....स्वस्थ रहिए। मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा है। आपको याद रखना है, सिंधिया स्कूल सिर्फ एक संस्थान भर नहीं है बल्कि एक विरासत है। महाराज माधवराव जी के संकल्पों को इस स्कूल ने आजादी के पहले और आजादी के बाद भी, निरंतर आगे बढ़ाया है। अब इसकी ध्वजा आपके पास है। थोड़ी देर पहले जिन युवा साथियों को पुरस्कृत किया गया है, मैं उन्हें फिर से बधाई देता हूं। एक बार फिर सिंधिया स्कूल को और सभी युवा साथियों को बेहतर भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आप सभी का बहुत-बहुत धन्‍यवाद। नमस्‍कार।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait

Media Coverage

Snacks, Laughter And More, PM Modi's Candid Moments With Indian Workers In Kuwait
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंर्तगत 23 दिसंबर को केंद्र सरकार के विभागों और संगठनों में नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे
December 22, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को सुबह करीब 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवनियुक्त भर्तियों के लिए 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला देश भर में 45 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए भर्तियां हो रही हैं। देश भर से चयनित नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे।